Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला के इन टिप्स से अमीर बन रहे लोग!

04
Rakesh Jhunjhunwala
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Nov 2022 08:02 PM
bookmark

Rakesh Jhunjhunwala: भारतीय शेयर बाजार के माध्यम से पैसा कमाने में माहिर राकेश झुंझवाला को कौन नहीं जानता है। पैसा कमाने के लिए उनके बताए टिप्स आजमा कर लोग अपने सपनों का पूरा कर रहे हैं।

Rakesh Jhunjhunwala

आपको बता दें कि राकेश ने कम पैसे से ही शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया था और जब उन्होंने आखिरी सांस ली तब तक वो हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति बना चुके थे। राकेश झुनझुनवाला की पूरी जिंदगी शेयर मार्केट को समर्पित रही है। उन्होंने शेयर बाजार से जुड़े कई अहम टिप्स भी निवेशकों को बताए हैं, जिसको अपनाकर निवेशक आज भी बाजार से पैसा बना रहे हैं।

राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि अगर आप में नुकसान सहने की क्षमता नहीं है, तब तक आप शेयर बाजार में मुनाफा नहीं कमा सकते। हर व्यापार या हर निवेश पर मुनाफा कमाना असंभव है। किसी भी बाजार से निपटने के दौरान कुछ गलत फैसलों से नुकसान हो सकता है। कोई भी कारण स्टॉक या संपत्ति को डुबाने का कारण बन सकता है। इसे सकारात्मक रूप से लेना महत्वपूर्ण है और नुकसान को अपने मनोबल पर हावी नहीं होने देना है।

राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखने चाहिए। इसके अलावा कंपनी के मैनेजमेंट को भी विशेष रूप से देखना चाहिए। दोनों चीजों पर कोई भी गलत प्वाइंट सामने आए तो उसकी पड़ताल करनी चाहिए और फिर ही ये डिसाइड करना चाहिए कि उस कंपनी में निवेश करना है नहीं।

राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि शेयर बाजार में अगर आप अपने इमोशंस के हिसाब से निवेश करेंगे तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। इमोशनल निवेश घाटे को निमंत्रण दे सकता है। अपनी असफलताओं से जुड़ना या बाजार की घटनाओं को व्यक्तिगत रूप से लेना एक निवेशक के रूप में आपकी मदद नहीं करेगा। ऐसे में अपने इमोशंस को साइड में रखकर ही निवेश करें।

Uttar Pradesh नर्स मरीजों के साथ ऐसा व्यवहार करें कि वे अपनी बीमारी भूल जाएं : योगी

अगली खबर पढ़ें

Business News : बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 380 परियोजनाओं की लागत 4.58 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Project e1668923176554
Cost overrun of 380 infrastructure projects by Rs 4.58 lakh crore
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:40 PM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 150 करोड़ रुपये या इससे अधिक के खर्च वाली 380 परियोजनाओं की लागत तय अनुमान से 4.58 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देरी और अन्य कारणों से इन परियोजनाओं की लागत बढ़ी है।

Business News :

सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय 150 करोड़ रुपये या इससे अधिक की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी करता है। मंत्रालय की अक्टूबर, 2022 की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह की 1,521 परियोजनाओं में से 380 की लागत बढ़ गई है, जबकि 642 परियोजनाएं देरी से चल रही हैं।

Shraddha murder case: मुंबई में पुलिस ने हिंदू-मुस्लिम कपल के मैरिज रिसेप्शन पर रोक लगाई

रिपोर्ट के अनुसार, इन 1,521 परियोजनाओं के क्रियान्वयन की मूल लागत 21,18,597.26 करोड़ रुपये थी, लेकिन अब इसके बढ़कर 25,76,797.62 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है। इससे पता चलता है कि इन परियोजनाओं की लागत 21.63 प्रतिशत यानी 4,58,200.36 करोड़ रुपये बढ़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर—2022 तक इन परियोजनाओं पर 13,90,065.75 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जो कुल अनुमानित लागत का 53.95 प्रतिशत है। हालांकि, मंत्रालय ने कहा है कि यदि परियोजनाओं के पूरा होने की हालिया समयसीमा के हिसाब से देखें तो देरी से चल रही परियोजनाओं की संख्या कम होकर 513 पर आ जाएगी। वैसे इस रिपोर्ट में 620 परियोजनाओं के चालू होने के साल के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

Business News :

रिपोर्ट में कहा गया है कि देरी से चल रही 642 परियोजनाओं में से 136 परियोजनाएं एक महीने से 12 महीने, 120 परियोजनाएं 13 से 24 महीने की, 260 परियोजनाएं 25 से 60 महीने की और 126 परियोजनाएं 61 महीने या अधिक की देरी से चल रही हैं। इन 642 परियोजनाओं में हो रहे विलंब का औसत 42 महीने है। इन परियोजनाओं में देरी के कारणों में भूमि अधिग्रहण में विलंब, पर्यावरण और वन विभाग की मंजूरियां मिलने में देरी और बुनियादी संरचना की कमी प्रमुख है।

Political News : गोवा कांग्रेस ने शिवाजी महाराज पर टिप्पणी के लिए कोश्यारी की निंदा की

इनके अलावा परियोजना का वित्तपोषण, विस्तृत अभियांत्रिकी को मूर्त रूप दिये जाने में विलंब, परियोजना की संभावनाओं में बदलाव, निविदा प्रक्रिया में देरी, ठेके देने व उपकरण मंगाने में देरी, कानूनी व अन्य दिक्कतें, अप्रत्याशित भू-परिवर्तन आदि की वजह से भी इन परियोजनाओं में विलंब हुआ है।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: इस हफ्ते बाजार में उतार- चढ़ाव के साथ जारी रहा कारोबार, निवेशकों को आखरी दिन हुआ नुकसान

Images 69
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:56 AM
bookmark
Stock Market: हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हो गया था। हालांकि बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान में बंद हो गया था। बीएसई सेंसेक्स 87.12 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट करने के बाद 61,663.48 अंक पर और एनएसई निफ्टी 36.25 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के 18,307 अंक पर बंद हो गया था। वहीं हफ्ते के दौरान लगातार उतार चढ़ाव हो रहा था। पूरे हफ्ते के दौरान (Stock Market) सेंसेक्स और निफ्टी में उतार चढ़ाव हुआ है। एनएसई पर 741 शेयर बढ़त करने के बाद और 1239 शेयर गिरावट के साथ बंद हो गया है। निफ्टी में आईटी,सरकारी बैंक, रियल्टी को छोड़कर बाकी सभी इन इंडेक्स में लाल निशान में पहुंच गया है। आज बाजार पर सबसे अधिक दबाव मिडकैप और स्मॉलकैप शयरों ने बनाए हुए हैं।

सेंसेक्स में ऐसा रहा शेयर्स का हाल

सेंसेक्‍स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, HUL, SBI, KOTAKBANK शामिल हो गया है। जबकि टॉप लूजर्स में M&M, NTPC, BAJFINANCE, MARUTI, INDUSINDBK, Airtel, ITC शामिल किया गया है।

निफ्टी के इन शेयर्स में हुई बढ़त

निफ्टी में एचसीएल टेक, एशियन पेंट, एचयूएल, एसबीआई, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, डिवीज लैब्स, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी एंटरप्राइजेज, एचडीएफसी लिमिटेड और पावर ग्रिड बढ़त के साथ बंद हो गया है। जबकि एमएंडएम, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स, मारुती सुजुकी,इंडसइंड, सिप्ला, कोल इंडिया और भारती एयरटेल में सबसे अधिक नुकसान हो चुका है

रूपये में हुई गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपये मे गिरावट देखने को मिली है।डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 81.70 पर बंद हो गया था। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक आज डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ 81.59 पर खुला गया था। लेकिन दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये ने 81.52 के उच्चतम स्तर और 81.78 के न्यूनतम स्तर को छू लिया था।