भारत का शेयर में बाजार दिखा दम, Reliance और Bharti Airtel चमके

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने ग्लोबल मंदी के बीच भी अपने दम दिखाया। सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत ग्रीन जोन में की, जबकि अमेरिकी और ज्यादातर एशियाई बाजार लाल निशान पर रहे। खासकर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुरुआती कारोबार में तेजी से उछलते हुए लार्जकैप कंपनियों में सबसे आगे रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को पिछले बंद 81,273.75 के मुकाबले 81,319.11 पर खुला और कुछ ही मिनटों में 81,512.36 तक पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24,876.95 से बढ़कर 24,936.45 के स्तर पर ट्रेडिंग करने लगा। हालांकि शुरुआती उछाल के बाद बाजार की गति थोड़ी धीमी हुई, लेकिन दोनों इंडेक्स लगातार हरे निशान में बने रहे। Stock Market
1259 कंपनियों के शेयर चमके
शेयर बाजार में मंगलवार की शुरुआत जोरदार रही। शुरुआती कारोबार में लगभग 1,259 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर चमके, जबकि 951 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 147 स्टॉक्स की ओपनिंग फ्लैट रही। लार्जकैप में Reliance, NTPC, Bharti Airtel, Trent और Hero MotoCorp के शेयरों ने तेजी दिखाई, वहीं HCL, Axis Bank, Maruti Suzuki, Bajaj Finance और Tata Motors के शेयर कमजोरी के साथ कारोबार करते रहे। इस उछाल ने निवेशकों को भारतीय स्टॉक मार्केट की मजबूती का स्पष्ट संकेत दिया।
Reliance और Bharti Airtel ने लगाई रफ्तार
लार्जकैप में मंगलवार का सबसे तेज रुझान Reliance इंडस्ट्रीज के शेयर में देखने को मिला। शुरुआती ट्रेडिंग में RIL स्टॉक ने 2% से अधिक की छलांग लगाकर 1,413.60 रुपये के स्तर को पार कर लिया। इसी तरह, Bharti Airtel का शेयर भी करीब 2% की बढ़त के साथ 1,931.80 रुपये पर मजबूती से कारोबार कर रहा था। इस तेजी ने भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों का उत्साह बढ़ा दिया और मार्केट की मजबूती को स्पष्ट तौर पर दर्शाया।
यह भी पढ़े:पाकिस्तान की “सोने की खदान” पर मुनीर का बड़ा दावा, बदल सकती है देश की तकदीर
मिडकैप और स्मॉलकैप में भी उत्साह
मिडकैप कैटेगरी में Ola Electric (6.43%), Petronet (1.85%) और MRF (1.46%) के शेयरों ने तेजी दिखाई। वहीं स्मॉलकैप कंपनियों में HLEGLAS (14.10%), VTL (8.47%), MCloud (8.15%), KIOCL (6.42%) और Eveready (5.78%) के शेयरों ने भी जोरदार उछाल दर्ज किया। Stock Market
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने ग्लोबल मंदी के बीच भी अपने दम दिखाया। सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत ग्रीन जोन में की, जबकि अमेरिकी और ज्यादातर एशियाई बाजार लाल निशान पर रहे। खासकर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुरुआती कारोबार में तेजी से उछलते हुए लार्जकैप कंपनियों में सबसे आगे रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को पिछले बंद 81,273.75 के मुकाबले 81,319.11 पर खुला और कुछ ही मिनटों में 81,512.36 तक पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24,876.95 से बढ़कर 24,936.45 के स्तर पर ट्रेडिंग करने लगा। हालांकि शुरुआती उछाल के बाद बाजार की गति थोड़ी धीमी हुई, लेकिन दोनों इंडेक्स लगातार हरे निशान में बने रहे। Stock Market
1259 कंपनियों के शेयर चमके
शेयर बाजार में मंगलवार की शुरुआत जोरदार रही। शुरुआती कारोबार में लगभग 1,259 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर चमके, जबकि 951 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 147 स्टॉक्स की ओपनिंग फ्लैट रही। लार्जकैप में Reliance, NTPC, Bharti Airtel, Trent और Hero MotoCorp के शेयरों ने तेजी दिखाई, वहीं HCL, Axis Bank, Maruti Suzuki, Bajaj Finance और Tata Motors के शेयर कमजोरी के साथ कारोबार करते रहे। इस उछाल ने निवेशकों को भारतीय स्टॉक मार्केट की मजबूती का स्पष्ट संकेत दिया।
Reliance और Bharti Airtel ने लगाई रफ्तार
लार्जकैप में मंगलवार का सबसे तेज रुझान Reliance इंडस्ट्रीज के शेयर में देखने को मिला। शुरुआती ट्रेडिंग में RIL स्टॉक ने 2% से अधिक की छलांग लगाकर 1,413.60 रुपये के स्तर को पार कर लिया। इसी तरह, Bharti Airtel का शेयर भी करीब 2% की बढ़त के साथ 1,931.80 रुपये पर मजबूती से कारोबार कर रहा था। इस तेजी ने भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों का उत्साह बढ़ा दिया और मार्केट की मजबूती को स्पष्ट तौर पर दर्शाया।
यह भी पढ़े:पाकिस्तान की “सोने की खदान” पर मुनीर का बड़ा दावा, बदल सकती है देश की तकदीर
मिडकैप और स्मॉलकैप में भी उत्साह
मिडकैप कैटेगरी में Ola Electric (6.43%), Petronet (1.85%) और MRF (1.46%) के शेयरों ने तेजी दिखाई। वहीं स्मॉलकैप कंपनियों में HLEGLAS (14.10%), VTL (8.47%), MCloud (8.15%), KIOCL (6.42%) और Eveready (5.78%) के शेयरों ने भी जोरदार उछाल दर्ज किया। Stock Market







