Dengue Cases in Delhi : दिल्ली में इस साल डेंगू के 3300 से अधिक मामने सामने आये

LVV7 Aedes aegypti Adult Feeding 2022 029
Dengue Cases in Delhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:50 AM
bookmark
 

Dengue Cases in Delhi :  नयी दिल्ली,  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नवंबर के पहले साढ़े तीन सप्ताह में डेंगू के 1,100 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिससे इस साल सामने आये इसके कुल मामले बढ़कर 3,300 से अधिक हो गए हैं। यह जानकारी सोमवार को दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी एक रिपोर्ट से मिली।

Dengue Cases in Delhi :

इस साल अक्टूबर में डेंगू के 1,238 मामले सामने आये थे। 18 नवंबर तक डेंगू के मामलों की संख्या 3,044 थी और तब से 25 नवंबर तक 279 और मामले सामने आये हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस साल मलेरिया के 230 मामले और चिकनगुनिया के 44 मामले भी सामने आये हैं। रिपोर्ट के अनुसार सामने आये कुल 3,323 मामलों में से 693 सितंबर में आये। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में, दिल्ली में एक जनवरी से 25 नवंबर की अवधि में 4,645 मामले सामने आये थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मृत्यु नहीं हुई है, जबकि 2021 में डेंगू से 23 लोगों की मौत हुई थी। 2015 में, दिल्ली में डेंगू का व्यापक प्रकोप देखा गया था, तब अक्टूबर में मामलों की संख्या 10,600 पार हो गई थी।

सोमवार को जारी एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 मामले सामने आये थे। एमसीडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 18 नवंबर तक 1,67,319 घरों में मच्छरों के लार्वा पाये गए। अधिकारियों ने मच्छर पैदा करने वाली स्थितियों के लिए 1,17,868 कानूनी नोटिस जारी किए हैं और अब तक 45,606 मामलों में अभियोजन शुरू किया गया है।

Greater Noida News : पालतू कुत्ते को पटटे से बांधकर रखें, मुंह मॉस्क से ढकें

अगली खबर पढ़ें

Dengue Cases in Delhi : दिल्ली में इस साल डेंगू के 3300 से अधिक मामने सामने आये

LVV7 Aedes aegypti Adult Feeding 2022 029
Dengue Cases in Delhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:50 AM
bookmark
 

Dengue Cases in Delhi :  नयी दिल्ली,  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नवंबर के पहले साढ़े तीन सप्ताह में डेंगू के 1,100 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिससे इस साल सामने आये इसके कुल मामले बढ़कर 3,300 से अधिक हो गए हैं। यह जानकारी सोमवार को दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी एक रिपोर्ट से मिली।

Dengue Cases in Delhi :

इस साल अक्टूबर में डेंगू के 1,238 मामले सामने आये थे। 18 नवंबर तक डेंगू के मामलों की संख्या 3,044 थी और तब से 25 नवंबर तक 279 और मामले सामने आये हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस साल मलेरिया के 230 मामले और चिकनगुनिया के 44 मामले भी सामने आये हैं। रिपोर्ट के अनुसार सामने आये कुल 3,323 मामलों में से 693 सितंबर में आये। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में, दिल्ली में एक जनवरी से 25 नवंबर की अवधि में 4,645 मामले सामने आये थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मृत्यु नहीं हुई है, जबकि 2021 में डेंगू से 23 लोगों की मौत हुई थी। 2015 में, दिल्ली में डेंगू का व्यापक प्रकोप देखा गया था, तब अक्टूबर में मामलों की संख्या 10,600 पार हो गई थी।

सोमवार को जारी एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 मामले सामने आये थे। एमसीडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 18 नवंबर तक 1,67,319 घरों में मच्छरों के लार्वा पाये गए। अधिकारियों ने मच्छर पैदा करने वाली स्थितियों के लिए 1,17,868 कानूनी नोटिस जारी किए हैं और अब तक 45,606 मामलों में अभियोजन शुरू किया गया है।

Greater Noida News : पालतू कुत्ते को पटटे से बांधकर रखें, मुंह मॉस्क से ढकें

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : पालतू कुत्ते को पटटे से बांधकर रखें, मुंह मॉस्क से ढकें

Stray dogs 041018074422
Greater Noida Hindi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:58 AM
bookmark
Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा। आवारा व पालतू कुत्तों के हमले लगातार नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सुर्खियां बन रहे हैं। प्राधिकरण द्वारा बनाई गई डॉग पॉलिसी का भी असर फिलहाल नहीं दिख रहा है। जबकि पालतू कुत्ते के मालिकों के लिए सोसायटियों में दिशा-निर्देश भी लगा दिये गये हैं।

Greater Noida News :

ग्रेटर नोएडा की एनआरआई रेजिडेंसी के सचिव कुलदीप सिंह ने पालतू व आवारा कुत्तों द्वारा सोसायटियों में  छोटे बच्चों, घरेलू सहायिकाओं व बुजुर्गों को काटकर घायल किये जाने की घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि हमारी सोसायटी के फ्लैट नम्बर सी-805 में  रहने वाले उज्जवल वाधवा के बच्चे पर भी आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था, लेकिन समय रहते सोसायटी वासियों ने कुत्तों को भगा दिया नहीं तो कुत्ते बच्चे को बुरी तरह काट लेते। श्री सिंह ने सभी से अपील की है कि प्राधिकरण द्वारा इस समस्या से निपटने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और अगर कोई पालतू कुत्ते का स्वामी नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। सचिव श्री सिंह ने इस बाबत जारी दिशा-निर्देशों की सूची भी सोसायटी में लगवाई है जिसमें कॉमन एरिया में पालतू कुत्ते को बांधकर रखने, कुत्तों के मुंह पर मॉस्क लगाने तथा सुबह 6 से 7 बजे तथा रात में 9 से 10 बजे तक निर्धारित समय में कुत्तों को घुमाने सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ ही पालतू जानवरों के लिए सर्विस लिफ्ट के उपयोग की सलाह दी गयी है। इसके अलावा टॉवरों या बेसमेंट  क्षेत्र के पास पालतू तथा आवारा जानवरों को ना खिलाया जाए। उक्त नियमों का उल्लंघन करने पर 200 रूपये की दर से दंडित किया जाएगा।