Greater Noida : जीएल बजाज कालिज में जुटे यंग लीडर्स

GL Bajaj
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jan 2023 11:08 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (GL Bajaj Institute of Management and Research) और मैचबोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में ‘भविष्य निर्माण के लिए सर्वश्रेष्ठ बनने की संभावना’ विषय पर चल रहे दो दिवसीय यंग लीडर्स कॉन्क्लेव-2023 का समापन हो गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन मानव संसाधन एस्मे उपभोक्ता की प्रमुख सोनल कपूर (Sonal Kapoor) और डीएसपीआईएन कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं सीईओ पंकज दुबे (Pankaj Dubey) ने कॉन्क्लेव को संबोधित किया।

Greater Noida

सीईओ पंकज दुबे (Pankaj Dubey) ने कॉर्पोरेट जगत में युवा लीडर के रूप में विकसित होने के लिए विश्वास, अखंडता और सशक्तिकरण की भूमिका पर भी चर्चा की। जीपीआर एचआर कंसल्टिंग एलएलपी के संस्थापक डॉ0 जीपी राव और मैचबोर्ड की एमडी एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएल फोरम की संस्थापक डॉ. सागरिका घोषाल ने दोनों दिनों के सभी सत्रों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और आयोजन समिति को उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई दी।

Greater Noida

जीएलबीआईएमआर की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने कहा कि इन दो दिनों के दौरान सीखे गए ज्ञान ने नए साल 2023 में एक नई शुरुआत और आकांक्षाओं को उजागर किया है। डॉ0 निधि श्रीवास्तव (Dr. Nidhi Srivastava) ने कॉन्क्लेव को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए फैकल्टी, स्टाफ सदस्यों और छात्रों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव में देश भर के लगभग 200 वरिष्ठ विद्वानों और छात्रों ने भाग लिया।
अगली खबर पढ़ें

Haryana CET results 2022 : Cast certificate, EWS certificate एवं Adhar Card में हुई गड़बड़ी तो हाथ से जाएगी नौकरी

IMG 20230111 112911
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jan 2023 05:06 PM
bookmark

Haryana CET results 2022 : हरियाणा में ग्रुप सी के 42 हजार पदों के लिए 5 एवं 6 नवंबर को हुई cet परीक्षा का परिणाम (Haryana CET results 2022) घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए लगभग 7.5 लाख विद्यार्थी इस परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। आयोग ने यह परिणाम अपनी ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर दिया है जहाँ से आप एक एक्टिव लिंक के जरिये अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही हर उम्मीदवार अपना cet score card भी डाउनलोड कर सकता है। इस score card के प्रिंट के साथ-साथ अभ्यर्थियों को इसकी एक सॉफ्ट कॉपी भी सुरक्षित कर लेनी चाहिये। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थीयों को यह भी ध्यान रखना होगा कि उनके Cast certificate, EWS certificate एवं Adhar Card में किसी प्रकार की त्रुटि न हो अन्यथा चयन प्रक्रिया से उन्हें बाहर किया जा सकता है।

Haryana CET results 2022

कब हुए थे आवेदन एवं परीक्षा ?

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2022 के लिए आयोजित की गयी CET परीक्षा के आवेदन 31 मई तक स्वीकृत किये थे और उसके बाद नवंबर माह में 5 और 6 तारीख को यह परीक्षा हुई थी। हालांकि आवेदन करने वाले 11.36 लाख अभ्यर्थियों में से केवल 7.5 लाख ने ही परीक्षा में भाग लिया था। इस परिणाम (Haryana CET results 2022) से जुड़ी हुई उत्तर कुंजी (answer key) 7 दिसंबर को जारी की गयी थी और उम्मीदवारों के द्वारा उन पर की गयी आपत्ति को 11 दिसंबर तक स्वीकार किया गया था। हालांकि अब सारी समीक्षा के पश्चात हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने Haryana CET results 2022, 10 जनवरी 2023 को जारी कर दिया है।

उम्मीदवारों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति का भी होगा विश्लेषण

फिलहाल तो इस परिणाम Haryana CET results 2022 को बिना किसी जांच के जारी कर दिया गया है किन्तु बताया यह जा रहा है कि जिन छात्रों ने आर्थिक और सामाजिक स्थिति के आधार पर इस परीक्षा को पास किया है, उनका वेरिफिकेशन होगा और अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी Cast certificate, EWS certificate एवं Adhar Card में पायी जाती है तो उनका आवेदन आदि रद्द कर दिया जायेगा। साथ ही साथ अभ्यर्थी के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही भी होगी। 95 अंकों की इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक हासिल करना जरुरी है एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40% अंक जरुरी हैं।

Education News: यूनिवर्सिटी बनाए सुगम व्यवस्था एक साथ पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के लिए:यूजीसी

अगली खबर पढ़ें

National Education Policy : सीबीएसई के स्कूलों में कक्षा 1-3 में लागू होगा समग्र रिपोर्ट कार्ड

Cbse
CBSE schools will implement the overall report card in class 1-3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 02:58 AM
bookmark
नई दिल्ली। बच्चों की प्रतिभा, गुणों, उनके व्यक्तित्व के मजबूत और कमजोर पक्षों का उल्लेख करते हुए सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 1-3 में बच्चों का समग्र रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा।

National Education Policy

इस पायलट परियोजना (pilot project) के पूरा होने पर इसे सीबीएसई से संबद्ध 27 हजार स्कूलों में कक्षा 1-3 में लागू किया जायेगा, जिससे करीब 60 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे। सरकार ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ की सिफारिशों के तहत स्कूली बच्चों की समग्र प्रगति रिपोर्ट कार्ड योजना को जल्द ही पूर्ण रूप से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में, कक्षा 1 से 3 में लागू किया जाएगा।

Greater Noida News : अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज किया जाए : सीईओ

शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अभी पायलट परियोजना के आधार पर सीबीएसई (CBSE) से संबद्ध 74 स्कूलों में कक्षा 1-3 में इस योजना को लागू किया जा रहा है। इनमें 25 केंद्रीय विद्यालय, 16 सरकारी स्कूल, 33 निजी स्कूल शामिल हैं।

National Education Policy

'राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के अनुपालन के दो वर्ष’ विषय पर शिक्षा मंत्रालय की हाल ही में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि समग्र प्रगति रिपोर्ट कार्ड योजना (हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड) तैयार करने की इस पायलट परियोजना पर दैनिक आधार पर नजर रखी जा रही है। इसमें कहा गया है कि बुनियादी एवं समरूप आंकड़ा एकत्र करने के लिये प्राचार्यों एवं शिक्षकों की राय एवं आकलन के प्रारूप को अंतिम रूप दिया गया है। इससे रिपोर्ट तैयार करने में मदद मिलेगी।

JNU News : उपराज्यपाल ने दी शेहला राशिद पर मुकदमा चलाने की अनुमति

रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद इसे जरूरत के अनुरूप अंगीकार करने के लिये राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझा किया जायेगा। इसमें कहा गया है कि सीबीएसई द्वारा विकसित समग्र प्रगति रिपोर्ट कार्ड (हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड) के प्रारूप को 9-12 वीं कक्षा के लिये ढांचागत तैयारी में उपयोग में लाया जायेगा। गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के आधार पर बच्चों के रिपोर्ट कार्ड के स्वरूप में बदलाव करते हुए समग्र मूल्यांकन पर आधारित समग्र प्रोग्रेस कार्ड तैयार किया जा रहा है। इसके तहत हर कक्षा में जीवन कौशल परखने पर जोर होगा, ताकि बच्चा जब 12वीं कक्षा पास करके निकलेगा तब उसके पास अपना पूरा पोर्टफोलियो होगा। बच्चों के इस पोर्टफोलियो में उसकी प्रतिभा, गुण, मजबूत एवं कमजोर पक्ष आदि का उल्लेख होगा। इस पद्धति में बच्चों के स्व: मूल्यांकन का आयाम भी जुड़ा होगा, जिसमें वे खुद, उनके साथी, उनके अध्यापक और उनके अभिभावक शामिल होंगे।