Noida News : सिविल इंजिनियरिंग समाज से जुडऩे का अवसर : डा. परिड़ा

WhatsApp Image 2022 10 18 at 3.06.50 PM
Two-day Fourth International Conference on "Modern Progress and Trends in Civil Engineering" TRACE 2022.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Oct 2022 10:23 PM
bookmark
Noida News : नोएडा । एमिटी स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सिविल इंजिनियरिंग विभाग द्वारा '' सिविल इंजिनियरिंग मे आधुनिक प्रगति और प्रवृत्ति " पर दो दिवसीय चतुर्थ अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन ''टीआरएसीई 2022 " का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में देश विदेश से विशेषज्ञ, शोधार्थी, उद्यमी आदि अपने विचार रखेगें। सीएसआईआर के केद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा मनोरंजन परिड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन छात्रों को बेहतरीन जानकारी प्रदान करेगा और उद्योग अकादमिक का एक साझा मंच बनेगा। छात्रों को जानना चाहिए कि सिविल इजिनियरिंग के क्षेत्र में आधुनिक परिवर्तन का हिस्सा बनने के लिए उन्हे क्या और कैसे करना है। उन्होनें कहा कि केद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान, सड़को तथा हवाई पटिटयों के अभिकल्प, निर्माण, रख रखाव, शहरों की यातायात व परिवहन परियोजना, मार्जिंनल सामग्री में सुधार, सड़क निर्माण में अपशिष्ट की उपयोग, प्रदूषण और सुरक्षा पर अनुसंधान आदि कार्य करता है और विभिन्न संगठनों को तकनीकी एवं परामर्श सेवाएं प्रदान भी करता है। डा परिड़ा ने छात्रों से कहा कि सिविल इंजिनियरिंग, समाज से जुडऩे का एक अवसर प्रदान करता है। केद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान, परिवहन सिविल ंइजिनियरिंग के अंर्तगत सड़को की सुरक्षा सहित पर्यावरण पर प्रभाव जैसे ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण का कम करने का प्रयास करता है। आज बुद्धिमान परिवहन प्रणाली की बात हो रही है जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी, एआई, डाटा साइंस, 3 डी प्रिटिंग तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है। सिविल इंजिनियरिंग के क्षेत्र मे ंआने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए बहु संस्थानों के सहयोग की आवश्यकता होगी। कंस्ट्रक्शन स्कील डेवपलमेंट कांउसिल ऑफ इंडिया की सीईओ नरेन्द्र देशपांडे ,पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के एडिशनल डायरेक्टर डा सुधीर चिंतालपति, नेपाल के काठमांडू स्थित इंस्टीटयूट ऑफ इंजिनियरिंग के डा भोला एनएस घिमिरे ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि सिविल इंजिनियरिंग किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एमिटी इस प्रकार के सम्मेलनों द्वारा छात्रों को नवीनतम प्रगति और प्रवृत्तियों की जानकारी प्रदान करती है जिससे उन्हे उद्योगों की अपेक्षाओ ंके अनुरूप तैयार किया जा सके। इस अवसर पर सम्मेलन पर अतिथियों द्वारा सम्मेलन पर आधारित सार पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : साइबर सुरक्षा विश्वास और नियंत्रण का जोड़ : डा. अथिथन

Dr. G. Athithan B. D. N
Dr G Athithan B D Nagachoudhuri, former Director General of DRDO
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Oct 2022 05:25 PM
bookmark
Noida News : नोएडा। एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इर्न्फोमेशन टेक्नोलॉजी द्वारा ''रिलायलबिलिटी इनफोकॉम टेक्नोलॉजीस एंड आप्टीमाजेशन पर आईईईई 10वें अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। इस दो दिवसीय चलने वाले सम्मेलन का शुभारंभ डीआरडीओं के पूर्व महानिदेशक डा जी अथिथन बी डी नागचौधुरी, आईआईआईटी इलाहाबाद के प्रोफेसर और आईईईई यूपी सेक्शन चेयर प्रो एस के सिंह, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर मोरोक्को के यूनिवर्सिटी हसान टू के लैबोरेटरी ऑफ इर्न्फोमेशन प्रोसेसिंग के डा ब्राउमी सेड को प्रोफेसरशिप की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

Noida News :

डीआरडीओ के पूर्व महानिदेशक डा जी अथिथन बी डी नागचौधुरी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड साइबर सिक्योरिटी पर छात्रों  को संबोधित करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मानव बु़िद्धमता का एक प्रतिरूप है जैसे मौसम, न्युक्लियर रिएक्शन, सेल डिविजन और मस्तिष्क फॉरमेशन जैसे जटिल शारीरिक तथ्य का प्रतिरूप है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के परिपेक्ष्य में मशीन लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क शामिल है। उन्होनें साइबर सुरक्षा के तीन लक्ष्यो गोपनीयता, सच्चाई और उपलब्धता के बारे में बताते हुए कहा कि साइबर सुरक्षा के अर्थ विश्वास और नियंत्रण का जोड है। साइबर सुरक्षा के नियंत्रण के अंर्तगत कुछ उदाहरण समग्र प्रबंधन, साफ्टवेयर आवरण, नीति अनुपालन जांच है। एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से महत्वपूर्ण कोई विषय नही हो सकता जो विश्व के लगभग हर क्षेत्र चाहे कृषि हो या औषधी सभी में परिवर्तन ला रहा है। एमिटी सदैव छात्रों को शोध करने या अपना उद्यम प्रारंभ करने के लिए प्रोत्साहित करता है और राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रहा है। हम छात्रों को बेहतरीन बनाने के लिए वैश्विक अनावरण भी प्रदान करते है।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : आईएमएस ने टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा का आयोजन

IMG 2313
IMS organizes table tennis competition
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Oct 2022 04:26 PM
bookmark
Noida News : नोएडा । इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ। संस्थान द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं संस्थान की ओर से पुरुष और महिला वर्ग के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Noida News :

डॉ. कुलनीत सूरी ने कहा कि छात्रों के समग्र विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों का समावेश होना जरूरी है। खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों से छात्रों को सफलता के साथ जीवन जीने का प्रशिक्षण मिलता है। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा में महिला वर्ग में सोनम आरा ने श्रेया मिश्रा को हराकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं पुरुष वर्ग में 15 मुकाबले खेले गए, जिसमें एमसीए छात्र विवेक जोशी ने बीए.एलएलबी के छात्र शिवम को हराकर मुकाबला अपने नाम किया। इस दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा के सेमी फाइनलिस्ट पुरुष वर्ग में ऋषभ ठाकुर एवं हर्ष शर्मा बने। वहीं महिला वर्ग में सेमी फाइनलिस्ट के लिए बीबीए की पलक शर्मा एवं बीए.एलएलबी की रीना रॉय को चयनित किया गया।