फिल्म स्टार गोविंदा को लगी गोली, दर्दभरी आवाज में फैंस को दिया ये मैसेज

Govinda news
Govinda
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:17 PM
bookmark
Govinda : बॉलीवुड इंडस्ट्री से इस समय एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बॉलीवुड को तमाम फिल्में देकर जनता के दिल अपनी पहचान बनाने वाले गोविंदा के पैर में गोली लग गई जिससे वो जख्मी हो गए। आनन फानन में गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। ये घटना तड़के सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। वहीं इस हादसे के बाद बॉलीवुड जगत में सन्नाटा पसर गया है और उनके फैंस भी एक्टर की सलामती की दुआ कर रहे हैं।

रिवॉल्वर साफ करते हुए हुआ हादसा

'दूल्हे राजा', 'हीरो नंबर 1', 'कुली नंबर 1' जैसी तमाम आइकॉनिक कॉमेडी फिल्में दर्शकों को परोसने वाले गोविंदा को उस वक्त गोली लगी जब वो सुबह 4:00 बजे अपना रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। गोली लगने के बाद जख्मी गोविंदा को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे इस दौरान उनके हाथ से रिवॉल्वर छूट के नीचे गिर गई और मिसफायर हो गया जिसके बाद ये हादसा हुआ। सूत्रों की मानें तो हादसे के बाद गोविंदा को ICU में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

गोविंदा ने दिया मैसेज

बता दें कि गोविंदा को इलाज के लिए अंधेरी के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर्स ने उनके पैर की गोली निकाली। अस्पताल के सूत्रों ने आजतक को बताया कि गोविंदा की हालत खतरे से बाहर है। इस बीच गोविंदा ने अस्पताल से ऑडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा,  नमस्कार, प्रणाम मैं हूं गोविंदा। आप सबका आशीर्वाद और मां-बाप का आशीर्वाद और गुरु की कृपा की वजह से मैं ठीक हूं, गोली लगी थी पर वो निकाल दी गई है। मैं धन्यवाद देता हूं, यहां के डॉक्टर का आदरणीय डॉक्टर अग्रवाल जी का और आप सब लोगों की प्रार्थनाएं जो हैं आप लोगों का धन्यवाद।

निकाह के बाद ही Adnaan Shaikh पर मारपीट का आरोप, Viral Video से मचा बवाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

निकाह के बाद ही Adnaan Shaikh पर मारपीट का आरोप, Viral Video से मचा बवाल

Adnaan Shaikh
Adnaan Shaikh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:24 PM
bookmark
Adnaan Shaikh : टेलीविजन का रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम और फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर में से एक अदनान शेख (Adnaan Shaikh) इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। Adnaan Shaikh की सुर्खियों का इकलौता कारण है उनकी हाल ही में हुई शादी। बता दें अदनाम शेख ने कुछ दिनों पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड Aayesha Shaikh के साथ निकाह पढ़ा है। नए-नवेले कपल की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी रही है जिसे फैंस का काफी प्यार मिल रहा है, लेकिन इन्हीं सबके बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है।

Adnaan Shaikh पर मंडरा रहा खतरा!

सोशल मीडिया के पसंदीदा इंफ्लूएंसर में से एक Adnaan Shaikh इन दिनों सवालों के कटघरे में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने। दरअसल अदनान शेख की बहन का एक वीडियो वायरल (Adnaan Shaikh Sister Viral Video) हुआ है जिसमें उन्होंने अपने भाई अदनान शेख पर मारपीट का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने अदनान के खिलाफ एफएआईआर भी दर्ज कराई है। अदनान की बहन के बयान के मुताबिक, अदनान ने कुछ दिन पहले उन्हें बुरी तरह पीटा था। उन्होंने शारीरिक हिंसा का आरोप लगाया है। हालांकि अभी मामला ज्यादा स्पष्ट नहीं है। रिपोर्ट के आधार पर ही ये बातें चारों तरफ फैल रही हैं।

वीडियो वायरल से मची खलबली

Adnaan Shaikh की बहन का वीडियो एक्स पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अदनान की बहन पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी होकर बता रही हैं कि, उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी 3' के एक्स कंटेस्टेंट के खिलाफ FIR दर्ज की है। 'मैं आई थी बांगुर नगर पुलिस स्टेशन अपने भाई के खिलाफ शिकायत करने। उसने मुझे मारा था। थोड़ी जद्दोजहद करने के बाद, आखिरकार आज मेरी FIR ले ली गई।' खबरों की मानें तो अदनान की बहन अब फुरखान शेख नाम के एक कार्यकर्ता से मदद मांग रही है, जिसे इंटरनेट पर वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है। फुरखान ने खुलासा किया कि अदनान की बहन इस मामले में मदद के लिए उनके पास आई थीं। वह आगे बताते हैं कि शुरू में उन्होंने उसे घर पर ही विवाद सुलझाने की सलाह दी थी। अदनान शेख की बहन के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है जिसके बाद लोगों ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।

अदनान को कर सकता है कानूनी कार्यवाही का सामना!

बताया जा रहा है कि फुरखान का ऐसा मानना था कि ऐसे पारिवारिक मामलों पर खुलकर चर्चा नहीं की जानी चाहिए। हालांकि, जब उन्हें मामले की गंभीरता का अहसास हुआ तो वह अदनान की बहन के साथ पुलिस स्टेशन गए, जहां FIR दर्ज की गई। 'टाइम्स नाउ' के अनुसार, पुलिस अधिकारी जल्द ही अदनान शेख को पूछताछ के लिए बुला सकते हैं और अगर मामला कोर्ट में पहुंचता है। फिलहाल अब देखना होगा कि क्या वाकय में Adnaan Shaikh को कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।

उफ्फ! Rekha की अदाओं ने IIFA Award की शाम को किया गुलाबी, धांसू डांस देख यंग स्टार्स के छूटे पसीने

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उफ्फ! Rekha की अदाओं ने IIFA Award की शाम को किया गुलाबी, धांसू डांस देख यंग स्टार्स के छूटे पसीने

IIFA Award 2024
IIFA Awards
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:56 AM
bookmark
IIFA Awards : अबू धाबी (Abu Dhabi) का खूबसूरत नजारा इस वक्त देखने लायक है। अबू धाबी में IIFA Award 2024 के लिए आधा बॉलीवुड इस समय मौजूद है। IIFA Award 2024 में सभी सितारे एक-दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। रेड कार्पेट पर सितारों का जलवा देखते ही बन रहा है, लेकिन अगर किसी ने अबू धाबी की शाम को रंगीन बनाकर पूरी महफिल लूट ली तो वो है बॉलीवुड की डीवा रेखा। 69 साल की उम्र में भी अपनी खूबसूरती से सबको हैरान करने वाली रेखा ने आईफा अवॉर्ड में धांसू डांस से लगभग सभी का दिल जीत लिया। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA 2024) को बीती शाम अबू धाबी में आयोजित किया गया, जहां लगभग आधा बॉलीवुड मौजूद रहा। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) तक ने आईफा अवॉर्ड के स्टेज पर अपना जलवा बिखरते हुए धाकड़ परफोर्मेंस दिया। आईफा अवॉर्ड में अगर किसी एक्ट्रेस से चार चांद लगाया तो वो थी रेखा। 69 साल की उम्र में भी रेखा ने स्टेजतोड़ परफोर्मेंस करके सबको मदहोश कर दिया।

रेखा ने शाम बनाई गुलाबी

IIFA के मंच पर यंग स्टार्स के आगे सिनेमा जगत की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने पूरी महफिल लूट ली। रेखा की कुछ झलकियां भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वायरल फोटोज में देखा जा सका है कि रेखा ने गुलाबी कलर की आउटफिट में आईफा अवॉर्ड की शाम को पूरा गुलाबी कर दिया है। दिग्गज अभिनेत्री को उम्र के पड़ाव में आकर भी इस तरह का डांस करता देख सबकी आंखें फटी की फटी रह गई।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

हैवी जूलरी में भी ढ़ाया कहर

बता दें कि रेखा बेहतरीन क्लासिक डांसर हैं जो कई बार रियलिटी शो में भी बखूबी डांस कर दर्शकों का दिल जीतती हुई नजर आ चुकी है। आईफा अवॉर्ड के मंच पर रेखा को हैवी जूलरी में भी जबरदस्त क्लासिक डांस करते हुए देखा जा सकता है। रेखा की धांसू परफोर्मेंस को देखते ही लोग काफी एक्साइटेड हो गए हैं और सोशल मीडिया पर दिल वाली इमोजी शेयर करते-करते थक नहीं रहे हैं।

भाई के प्यार में हर खतरे से भिड़ने को तैयार Alia Bhatt, ट्रेलर में दिखा एक्ट्रेस का Jigra

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।