ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत

Deathbody
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Sep 2021 03:28 PM
bookmark
दादरी (चेतना मंच)। थाना बादलपुर क्षेत्र के खेड़ा धर्मपुरा रेलवे कट पर आज एक युवक का ट्रेन से कटा हुआ शव मिला है। पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि या तो युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है या वह ट्रेन के नीचे आ गया। मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी। थाना बादलपुर के थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि खेड़ा धर्मपुरा रेलवे लाइन पर रेल से कटकर एक (30 वर्षीय) युवक की मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से उसकी पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। उसके पास से कोई ऐसा कागजात भी नहीं मिले जिससे उसकी पहचान हो सके।
अगली खबर पढ़ें

सेक्टर-81 की कंपनी में डकैती का खुलासा, दो गिरफ्तार

Crime 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:08 PM
bookmark
नोएडा (चेतना मंच)। थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-81 की सी-45 कंपनी में हुई डकैती के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से फैक्ट्री से लूटी गई नगदी, तांबे के तार आदि सामान बरामद किए हैं। थाना फेस-2 के थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि सी-45 सेक्टर-81 में बदमाशों द्वारा फैक्ट्री में डकैती डाली गई थी। उक्त डकैती के मामले में फरार चल रहे जीशान और सुहेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।उनके पास से 5 किलो 500 ग्राम तांबे के तार, कटर एवं 1 लाख रूपये की मशीन, 1500 रुपए आदि सामान बरामद किया है।
अगली खबर पढ़ें

जेवर के लाल, तूने कर दिया कमाल

Pravin Kumar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Sep 2021 03:17 PM
bookmark
टोक्यो (एजेंसी)। टोक्यो में चल रहे पैरा ओलंपिक में गौतमबुद्घनगर के निवासी प्रवीण कुमार ने इतिहास रच दिया है।  टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की हाई जंप में दिव्यांग प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीतकर विश्व में दूसरा स्थान बनाया है। आज सुबह मुकालबे के दौरान उन्होंने 2.07 मीटर की कूद लगाई। पुरुष हाई जंप टी-44 वर्ग में ग्रेट ब्रिटेन के ब्रूम-एडवर्ड्स जोनाथन ने 2.10 मीटर की कूद लगातर स्वर्ण पदक और पोलैंड के लेपियाटो मासिएजो ने 2.04 मीटर की कूद लगातर स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। 18 साल की उम्र में कमाल ग्रेटर नोएडा के निवासी और केवल 18 वर्षीय प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जंप टी-44 वर्ग में 2.07 मीटर की कूद लगाकर विश्व में दूसरा नंबर हासिल किया। प्रवीण कुमार इससे पहले अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना दम दिखा चुके हैं। उन्होंने पहले ही पैरा ओलंपिक में 2 मीटर से अधिक छलांग लगाने का लक्ष्य रखने की बात कही थी। प्रवीण कुमार विश्व में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया है। प्रवीण कुमार की इस जीत के बाद गौतमबुद्ध नगर में खुशी का माहौल है। दिव्यांग प्रवीण कुमार मूलरूप से जेवर के गोविंदगढ़ के निवासी है। प्रवीण के पिता अमरपाल अपने बेटे की इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। प्रवीण पैरा ओलंपिक में भाग लेने वाले गौतम बुद्ध नगर जनपद के यह तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2019 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था, साल 2019 नवंबर में ही प्रवीण कुमार ने सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया। उन्होंने 2.5 मीटर तक कूदकर वर्ल्ड ग्राप्री में एशिया रिकॉर्ड बनाया है। प्रवीण कुमार इससे पहले नेशनल और स्टेट चैंपियनशिप में 10 से ज्यादा गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं।