Multibagger Stock: 37 पैसे वाले मल्टीबैगर स्टाॅक ने चलाया जादू, एक साल में निवेशकों को कर दिया मालामाल

Nationalherald 2020 02 3dd2000a
Pic Source: National Herald
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:33 AM
bookmark
नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से मिलने वाले खराब संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों (Multibagger Stock) को काफी नुकसान हो गया है। पिछले कारोबारी सत्र में भी बात करें तो शेयर मार्केट में बंपर गिरावट हो चुकी है। सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक नीचे पहुंच गया था। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे स्टाॅक भी देखने को मिले हैं जिसकी वजह से भारी मुनाफा हुआ है।

बंपर रिटर्न दे रहा पेनी स्टॉक

आज हम ऐसे शेयर (Multibagger Stock) के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे हैं, जिसकी मदद से निवेशकों को एक करोड़ का फायदा हो चुका है। यह शेयर है- कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation)। जानकारी के मुताबिक ये शेयर मल्टीबैगर की सूची में शामिल हो गया है। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर की बात करें तो महज एक साल में ही 19,183 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिल गया है।

शेयर मार्केट का कैसा रहा है सफर

जानकारी के मुताबिक इस शेयर के इतिहास के बारे में। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर 30 जून 2021 को बीएसई (BSE) पर 37 पैसे प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया था। जो अभी 71.35 रुपये पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को 19,183.78% का जबरदस्त रिटर्न देना शुरु कर दिया है। इस पूरे साल में बात की जाए तो इस शेयर ने 2,343.49% का जादुई रिटर्न मिल गया है। लेकिन आपको बता दें कि पिछले एक महीने में यह शेयर 17.70% नुकसान में पहुंच चुका है।

निवेशकों को करोड़ों का हुआ फायदा

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर (Kaiser Corporation share price) में बात की जाए तो अगर किसी निवेशक ने सालभर पहले 1 लाख रुपये का निवेश कर दिया है होता तो 37 पैसे के हिसाब से अब तक उसकी रकम 1.92 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती। अगर किसी ने 6 महीने पहले भी इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी रकम इस समय 46.94 लाख रुपये हो पहुंच जाती है। अब इस कंपनी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। सितंबर, 1993 में मुंबई में इस कंपनी की शुरुआत हो गई थी और 15 मार्च, 1995 को इसे कैसर प्रेस लिमिटेड नाम से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल दिया गया है। इसके बाद 5 नवंबर 2013 को कंपनी का नाम बदलकर 'कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड' रख दिया गया है।
अगली खबर पढ़ें

अपना घर आश्रम नोएडा सेक्टर-34 में निशुल्क जांच शिविर

IMG 20220612 WA0014
निःशुल्क जांच शिविर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:41 AM
bookmark
Noida Sector 34- कहते हैं किसी असहाय की मदद करना, ईश्वर की मदद, अनुकंपा पाने का सीधा माध्यम है। इसी बात को सच किया नीमा नोएडा ने। नीमा नोएडा शाखा ने नोएडा सेक्टर-34 (Noida Sector 34) में स्थित अपना घर आश्रम में रह रहे प्रभु जनों की रविवार 12 जून को निशुल्क स्वास्थ्य जांच की।
प्रभु जनों की स्वास्थ्य जांच की जिम्मेदारी नीमा नोएडा ने उठाई। अपना घर आश्रम में नीमा नोएडा ने सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक यहां रह रहे सभी न्यासी, असहाय, मन्द बुद्धि, आंशिक मानसिक विकृत, विकलांग और बृद्ध महिलाओं की बीपी, शुगर, नेबुलाइज़ेशन की जांच की और साथ ही दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया। इस जांच शिविर में नीमा नोएडा के डॉक्टरों के अलावा नोएडा में रह रहे और अपना घर आश्रम से भावनात्मक रूप से जुड़े कई समाजसेवियों ने भी हिस्सा लिया। अपना घर आश्रम से जुड़े समाजसेवी यहां रह रहे प्रभु जनों को अपना परिवार मानते हैं। जिस तरह वह अपने परिवार की सेवा या अपनों का ख्याल रखते हैं, ठीक उसी तरह यहां पर रह रहे प्रभुजनों का भी यह लोग पूरा ख्याल रखते हैं। जांच शिविर के दौरान यहां पर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी इन लोगों ने अपना श्रमदान दिया।
Greater Noida- आजादी के अमृत महोत्सव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता बने मनीष कुमार त्रिपाठी
जांच शिविर के दौरान अपना घर आश्रम से संरक्षक रतन हवेलीया जी, नानूराम जिंदल जी, निरंजन गुप्ता जी, विष्णु गोयल जी, राजीव गोयल जी , शालू गोयल जी इत्यादि लोग मौजूद रहे l
अगली खबर पढ़ें

UP Police SI Result 2022- यूपी पुलिस दरोगा भर्ती का अंतिम रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Up police
UP News: Police Inspector suspended in case of indecency with BJP leader in Shahjahanpur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jun 2022 11:20 PM
bookmark
UP Police SI Result 2022-उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की तरफ से प्रदेश में पुलिस विभाग के दरोगा, प्लाटून कमांडर पीएस व फायर ऑफिसर के 9000 से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम (UP Police SI Result) घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया गया है। गौरतलब है यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल आठ लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे जिसमें से 9534 लोगों का चयन हुआ है। पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के 9027, प्लांटून कमांडर के 484 व पीएस एंड फायर ऑफिसर के 23 पदों पर भर्ती प्रक्रिया हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया था। भर्ती हेतु उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट या फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में उपस्थित हुए थे। परीक्षा के लिए कुल 1230498 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें से 807256 उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। लिखित परीक्षा 12 नवंबर 2021 से 12 दिसंबर 2021 तक चली थी। लिखित परीक्षा के परिणाम स्वरूप 36170 उम्मीदवारों को पीएसटी या पीईटी के लिए चुना गया था, जिनमें से 9534 लोगों का फाइनल चयन (UP Police SI Result) हुआ है।

देखें पूरी लिस्ट -

यूपी पुलिस दरोगा व प्लांटून कमांडर की कट ऑफ लिस्ट चयनित अभ्यर्थियों का समेकित कट ऑफ मार्क्स-