प्राधिकरण पर कूच करते किसान हिरासत में

Pradarshan 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:17 PM
bookmark
जगदीश शर्मा नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की नीतियों के खिलाफ 81 गांव के किसानों के प्रदर्शन के दूसरे दिन भी लगभग ढाई सौ किसानों ने सेक्टर 6 प्राधिकरण गेट पर पहुंचकर नारेबाजी शुरू की। तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर बसों में भरकर पुलिस लाइन भेज दिया।  जबकि पूर्व में गिरफ्तार किसान नेता एवं किसान अभी तक दिया नहीं किए गए हैं। गौरतलब है कि धारा 144 के चलते किसानों की गिरफ्तारी लगातार जारी है। किसान भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में आज दूसरे दिन भी अपनी मांग आबादी, मुआवजा आदि समस्याओं को लेकर धरना देने पहुंचे। आज भी कई थाना क्षेत्रों में जगह-जगह नाकेबंदी कर पुलिस तैनात की गई थी। इसके बाद भी पुलिस को चकमा देकर किसान बड़ी संख्या में प्राधिकरण गेट पर पहुंच गए। जिन्हें मौके पर मौजूद एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह और एसीपी रजनीश वर्मा की टीम ने किसानों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने इसके बाद पुलिस ने उन्हें बसों में भरकर पुलिस लाइन भेजा। रजनीश वर्मा ने हालांकि 70 किसानों की गिरफ्तारी का दावा किया है। जबकि किसान ढाई सौ किसानों की गिरफ्तारी बता रहे हैं। हिरासत में लिए गये लोगों में कई महिलाए भी शामिल है।
अगली खबर पढ़ें

पैरालंपिक में जर्मनी के खिलाड़ी को दी करारी शिकस्त

DM copy 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Sep 2021 04:32 PM
bookmark
टोक्यो/नोएडा। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने टोक्या में आज सुबह खेले गये पैरालंपिक बैडमिंटन पुरूष एकल के मैच में जर्मनी के निकलॉस जे.पॉट को 2-0 से शिकस्त दी। दूसरा मैच कल यानी 3 सितंबर को इंडोनेशिया के हैरी सुसन्तो से सुहास एल.वाई. का होगा। क्वालिफाइंग मैच को आसानी से फतह करने पर जनपद गौतमबुद्धनगर में खुशी की लहर है। डीमए सुहास ने महज 19 मिनट में मैच अपने कब्जे में किया। उनके झन्नाटेदार शॉटस का जर्मनी के खिलाड़ी के पास कोई तोड़ नहंी था। आज सुबह पैरालंपिक में बैडमिंटन के पहले मैच में सुहास एलवाई ने शानदार प्रदर्शन किया है। बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 मुकाबले में सुहास एल यथिराज ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने जर्मनी के अपने प्रतिद्वंदी निकलास जे पॉट को 2-0 से शिकस्त दी। सुहास एलवाई का दूसरा मैच 3 सितंबर यानी कल होगा। सुहास एलवाई ने जर्मनी के खिलाड़ी निकलास जे पॉट को 21-9, 21-3 से हराया है। उनकी इस जीत से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। लोगों का कहना है कि सुहास एलवाई जरूर गोल्ड मेडल लेकर आएंगे। सुहास एलवाई इससे पहले भी कई बड़े मेडल अपने नाम दर्ज कर चुके हैं। सुहास एलवाई दुनिया के नंबर-3 बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। मैच जीतने के बाद सुहास एलवाई ने कहा कि वह फिर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पुरजोर कोशिश करेंगे। इस बार फिर स्वर्ण पदक हासिल करना उनका लक्ष्य है। आपको बता दें कि वर्ष 2018 में हुए पैरा ओलंपिक में ही सुहास एलवाई ने स्वर्ण पदक हासिल किया था।
अगली खबर पढ़ें

कार्यस्थलों पर उत्पीडऩ की तुरंत शिकायत करें महिलाएं: रेखा शर्मा

Misan Shakti
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:14 AM
bookmark
नोएडा (चेतना मंच)।  मिशन शक्ति तृतीय के अंतर्गत पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 के सभागार में आज कार्य स्थलों पर होने वाले लैंगिक उत्पीडऩ के विरुद्ध एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा मौजूद रही। सेमिनार में उन्होंने विभिन्न कंपनियों एवं शिक्षक संस्थानों एवं सरकारी विभागों के करीब 150 प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि लैंगिक उत्पीडऩ के विरुद्ध नोएडा पुलिस सक्रिय हो गई है और महिला को बिना हिचक इसके संबंध में पुलिस को सूचना देनी चाहिए। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। इस अवसर पर उप्र महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती बिमला बाथम, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, डीआईजी हेड क्वार्टर पुष्पांजलि ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद गौतमबुधनगर पुलिस द्वारा यह तीसरी मिशन शक्ति कार्यशाला का आयोजन है। इससे जहां महिला पुलिसकर्मियों को कार्य करने के लिए प्रेणा प्राप्त होती है। वहीं महिलाएं भी इससे सीख लेती है। कि वह किसी भी घटना को पुलिस को बताने से नहीं हिचकिचाये। इस अवसर पर डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा शर्मा और विभिन्न कंपनियों और शिक्षण संस्थानों से आए प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। सेमिनार में एसीपी अंकिता शर्मा सहित अन्य वरिष्ठï अधिकारी मौजूद रहे