Corona Update- नोएडा गाजियाबाद समेत कई जिलों में मास्क फिर से हुआ अनिवार्य

Picsart 22 04 18 17 09 35 073
इन जिलों में मास्क फिर से अनिवार्य
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Apr 2022 10:52 PM
bookmark
Corona Update-सालों बाद जाकर अब दिन कुछ सही हुए थे, ज़िंदगी फिर से राह पर आई थी, मगर फिर से कोरोना ने अपने पैरों को पसारना शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित देश के कई बड़े बड़े शहरों में कोरोना ने फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है। फिर से लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कोरोना की बढ़ती स्तिथि की ओर ध्यान देते हुए सबसे पहले यूपी सरकार (UP Government) ने कदम उठाए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ शहरों में मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया है। इन शहरों में हापुड़ (Hapud), गाज़ियाबाद (Gaziabad), गौतमबुद्ध नगर (GautamBuddha Nagar), मेरठ (Meerut), बागपत (Baghpat), बुलंदशहर (Bulandshahar), लखनऊ (Lucknow)आदि शामिल हैं। इससे पहले सरकार ने कोरोना पर नज़र रखने के भी निर्देश दिए थे। देश में जहां एक ओर कोरोना का संकट (Corona Update) घट रहा था और लोगों ने जैसे तैसे मास्क से फुर्सत पाई थी, वैसे ही दूसरी तरफ कोरोना का संकट कुछ शहरों में फिर से बढ़ने लगा है। लोगों ने फिर से डर की वजह से मास्क पहनना शुरू कर दिया है। कोरोना के नए वेरिएंट 4 ने दस्तक दे दी है। इसका संकट लोगों को बहुत ज्यादा डरा रहा है। देश के कुछ हिस्से तो इसकी चपेट में आने भी लगे हैं। अगर एहतियात नहीं बरते गए तो हालात फिर से पहले जैसे होने में वक़्त नहीं लगेगा।
Rajasthan- शहरी क्षेत्रों में घर में गाय रखने के लिए लाइसेंस अनिवार्य
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घण्टों में कोरोना के 949 केस सामने आए हैं। ऐसे में राज्य सरकार को उचित फैसले लेने होंगे। उम्मीद यह जताई जा रही है कि कोरोना की चौथी लहर (Corona fourth Wave)जून में आ जाएगी और 4 महीनों तक ये लहर लोगों को अपनी चपेट में लेगी।
अगली खबर पढ़ें

IPL 2022:आईपीएल पर भी कोरोना का कहर

1016009 ipl 2022
IPL 2022 BCCI to organize closing ceremony after IPL ends for the first time since 2019
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:01 AM
bookmark
Mumbai: मुंबई (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग IPL-2022) के 15वें सीजन में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसी के चलते अब पूरी दिल्ली टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है। टीम का अगला मैच पुणे में होना है। इसके लिए टीम को रवाना होना था, लेकिन उन्हें होटल में ही रोक दिया गया है। अब सभी खिलाडिय़ों का बारी-बारी से दो दिन तक कोरोना टेस्ट होगा। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम(Delhi Capitals) को अपना अगला मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला 20 अप्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दिल्ली टीम को 18 अप्रैल को ही पुणे के लिए रवाना होना था, लेकिन टीम मुंबई स्थित अपनी होटल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। हाल ही में दिल्ली टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैट्रिक के बाद रैपिड एंटिजन टेस्ट में दिल्ली टीम का एक प्लेयर भी पॉजिटिव पाया गया है। यही वजह रही है कि दिल्ली फ्रेंचाइजी ने यह बड़ा कदम उठाया है। अब सभी खिलाडिय़ों का दो दिन तक क्रञ्ज-क्कष्टक्र  टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद ही कोई फैसला होगा.। पिछले ढ्ढक्करु सीजन की शुरुआत भी भारत में ही हुई थी, जिसे कोरोना महामारी के चलते 4 मई 2021 को बीच में सस्पेंड कर दिया गया था. तब तक लीग में सिर्फ 29 मैच हुए थे। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (स्क्र॥) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसी के कारण आईपीएल को बीच में सस्पेंड किया गया था। बाद में बीसीसीआई ने बाकी बचे मुकाबलों को  ्रश्व में सफलतापूर्वक आयोजित कराया था। कोरोना के कारण ही आईपीएल के 2020 सीजन को भी पूरी तरह से  ्रश्व में ही कराया गया था। कोरोना के बीच यह सभी आईपीएल सीजन बायो-बबल में ही कराए गए।
अगली खबर पढ़ें

corona virus कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोत्तरी, 24 घंटों में 2 हजार से अधिक केस, 214 मौत

Corona virus
corona virus
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:18 PM
bookmark

corona virus : भारत में कोरोना वायरस के मामलों में सोमवार (18 अप्रैल) को फिर से बढ़ोतरी देखी गई है। भारत ने पिछले 24 घंटों में 2 हजार 183 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जो रविवार (17 अप्रैल) के आए दैनिक आंकड़ों के दोगुने हैं। देश में रविवार को 1,150 संक्रमण केस दर्ज किए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 18 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में जहां 2,183 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं एक दिन में 214 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इस दौरान एक दिन में 1,985 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

corona virus 2022

देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 11 हजार 542 है। वहीं कोरोना से अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख 21 हजार 965 है। वहीं कुल कोरोना संक्रमण की संख्या 4,30,44,280 है। देश में अब तक कुल रिकवरी 4,25,10,773 है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,86,54,94,355 है।

कोविड संक्रमण में गिरावट के 11 सप्ताह के बाद, इस सप्ताह भारत के कोरोना केसों में पिछले सात दिनों की तुलना में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों ने संक्रमण में वृद्धि की सूचना दी। कुल मामलों की संख्या कम रहने के बावजूद, कोरोना की ये बढ़ोतरी तीन राज्यों तक ही सीमित थी।

दिल्ली में बिगड़ रहे हालात दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रविवार (17 अप्रैल) को 517 नए कोविड-19 के केस दर्ज किए गए थे, जो पिछले दिन की तुलना में 56 अधिक थे। दिल्ली में सकारात्मकता दर 4.21 प्रतिशत है। हालांकि कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी। इन नए मामलों के साथ, शहर में संक्रमण की संख्या बढ़कर 18,68,550 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,160 हो गई है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में दैनिक कोविड-19 मामलों की सकारात्मकता दर में वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि, रविवार को सकारात्मकता दर शनिवार के 5.33 प्रतिशत से घटकर 4.21 प्रतिशत हो गई। शहर में शनिवार को 461 कोविड मामले और दो मौतें दर्ज की गई थी।