corona virus : भारत में कोरोना वायरस के मामलों में सोमवार (18 अप्रैल) को फिर से बढ़ोतरी देखी गई है। भारत ने पिछले 24 घंटों में 2 हजार 183 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जो रविवार (17 अप्रैल) के आए दैनिक आंकड़ों के दोगुने हैं। देश में रविवार को 1,150 संक्रमण केस दर्ज किए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 18 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में जहां 2,183 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं एक दिन में 214 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इस दौरान एक दिन में 1,985 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।
corona virus 2022
देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 11 हजार 542 है। वहीं कोरोना से अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख 21 हजार 965 है। वहीं कुल कोरोना संक्रमण की संख्या 4,30,44,280 है। देश में अब तक कुल रिकवरी 4,25,10,773 है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,86,54,94,355 है।
कोविड संक्रमण में गिरावट के 11 सप्ताह के बाद, इस सप्ताह भारत के कोरोना केसों में पिछले सात दिनों की तुलना में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों ने संक्रमण में वृद्धि की सूचना दी। कुल मामलों की संख्या कम रहने के बावजूद, कोरोना की ये बढ़ोतरी तीन राज्यों तक ही सीमित थी।
दिल्ली में बिगड़ रहे हालात
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रविवार (17 अप्रैल) को 517 नए कोविड-19 के केस दर्ज किए गए थे, जो पिछले दिन की तुलना में 56 अधिक थे। दिल्ली में सकारात्मकता दर 4.21 प्रतिशत है। हालांकि कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी। इन नए मामलों के साथ, शहर में संक्रमण की संख्या बढ़कर 18,68,550 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,160 हो गई है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में दैनिक कोविड-19 मामलों की सकारात्मकता दर में वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि, रविवार को सकारात्मकता दर शनिवार के 5.33 प्रतिशत से घटकर 4.21 प्रतिशत हो गई। शहर में शनिवार को 461 कोविड मामले और दो मौतें दर्ज की गई थी।