ईरान-इजरायल संघर्ष में कब और कहां बरसे मिसाइल, जानें पूरी रिपोर्ट

Israel Iran Conflict 1 1
Israel Iran Conflict
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:24 PM
bookmark

Israel Iran Conflict :  मध्य पूर्व की जमीनी हकीकत बदलती नजर आ रही है—ईरान और इजरायल के बीच सैन्य संघर्ष ने अब एक निर्णायक मोड़ ले लिया है। जहां एक ओर मिसाइलों की बौछार ने आसमान को युद्धक्षेत्र में तब्दील कर दिया, वहीं ज़मीन पर नागरिकों के लिए भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। शनिवार सुबह तेल अवीव और यरूशलम की फिज़ाओं में जब सायरनों की गूंज उठी, तो साफ हो गया कि यह टकराव अब सीमित नहीं रहा। ईरान द्वारा दागी गई मिसाइलों को इजरायली रक्षा प्रणाली ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन तनाव अब पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में लेने लगा है।

इज़राइली ऑपरेशन से शुरू हुआ संकट

13 जून की सुबह इज़राइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमला किया। बताया गया कि इस ऑपरेशन में लगभग 200 से अधिक फाइटर जेट्स, जिनमें अत्याधुनिक F-35I Adir शामिल थे, ने नतांज, फोर्दो और इस्फहान जैसे रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया। इज़राइली सेना का दावा है कि इस ऑपरेशन में रिवोल्यूशनरी गार्ड के वरिष्ठ कमांडर, चीफ ऑफ स्टाफ, और छह टॉप परमाणु वैज्ञानिकों को मार गिराया गया। ईरान का पलटवार जल्द आया। तेहरान की सरकार ने इसे युद्ध की घोषणा करार देते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

शनिवार सुबह तेल अवीव और यरुशलम में तेज सायरनों की आवाज गूंज उठी। लोगों ने बंकरों की ओर दौड़ लगाई क्योंकि ईरानी मिसाइलें इज़राइली सीमा की ओर बढ़ रही थीं। IDF के अनुसार, अधिकांश मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक लिया, लेकिन कुछ मिसाइलें तेल अवीव में आकर गिरीं, जिससे अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए।

ईरान ने तीसरी लहर में किया आक्रामक हमला

शुक्रवार रात दो बार की गई सैन्य कार्रवाई के बाद, ईरान ने एक बार फिर हमला तेज करते हुए इज़राइल के खिलाफ ऑपरेशन की नई लहर छेड़ दी। इस बीच, सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने इज़राइल को सीधा जिम्मेदार ठहराते हुए चेतावनी दी कि जवाबी हमले अब और ज्यादा उग्र होंगे। राजधानी तेहरान में राष्ट्रपति भवन के आसपास अचानक सैन्य हलचल देखी गई, वहीं मेहराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए धमाके ने हालात को और तनावपूर्ण बना दिया।

ईरान ने इज़राइल पर करीब 100 ड्रोन भेजे जिन्हें इज़राइली सेना ने इंटरसेप्ट कर गिरा दिया। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने 150 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से कुछ ने तेल अवीव और यरुशलम में तबाही मचाई।

  • तेल अवीव में एक महिला की मौत और 34 घायल होने की खबर सामने आई।

  • यरुशलम में भी धमाके और सायरन सुनाई दिए।

  • साथ ही तेहरान एयरपोर्ट पर भीषण आग लगने की सूचना आई।

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने दावा किया कि अब तक 78 लोगों की मौत और 320 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। इनमें अधिकतर आम नागरिक बताए गए हैं।
वहीं, इज़राइल ने कहा है कि वह इस अभियान को कम से कम दो हफ्ते तक और जारी रख सकता है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यह भी स्वीकार किया कि यह हमला नवंबर 2024 से ही योजना के तहत था, जिसे जून 2025 तक टालकर अब अंजाम दिया गया।    Israel Iran Conflict

धार्मिक उकसावे पर सीएम सख्त, असम के सीमाई जिले में लागू हुआ Shoot-at-sight

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

तेल अवीव का नामोनिशान मिटा देंगे – खामेनेई का इजरायल को खुला चैलेंज

Israel Iran War 1 1
Israel Iran War
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Jun 2025 03:55 PM
bookmark

Israel Iran War :  पश्चिम एशिया एक बार फिर युद्ध के कगार पर खड़ा है। ईरान और इज़राइल के बीच तनाव ने अब सशस्त्र संघर्ष का रूप ले लिया है। दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं और बयानों की तल्खी के साथ मिसाइलों की गूंज भी तेज़ हो चुकी है। इज़राइली हमले के बाद ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इज़राइल को न केवल चेतावनी दी है, बल्कि खुले तौर पर ‘तेल अवीव को नेस्तनाबूद’ करने की कसम भी खा ली है।

खामेनेई की तीखी प्रतिक्रिया

ईरानी सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक पूर्व-रिकॉर्डेड संबोधन में खामेनेई ने स्पष्ट कहा कि यह संघर्ष अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा— इज़राइल के हाथ खून से रंगे हैं। यह युद्ध उन्होंने शुरू किया है, लेकिन इसका अंजाम उनके लिए बेहद भयावह होगा। वे सोचें नहीं कि अब यह खत्म हो गया है। इसका अंत हम तय करेंगे। खामेनेई ने आरोप लगाया कि इज़राइल द्वारा किए गए हमले में ईरान के कई वरिष्ठ सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं, जो एक अंतरराष्ट्रीय अपराध है। उन्होंने इस कार्रवाई को ‘ईरानी राष्ट्र की अस्मिता पर हमला’ बताया और इसे 'भारी प्रतिशोध' की चेतावनी दी।

इज़राइल की ओर से शुरू किए गए हमले में ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों का भारी इस्तेमाल हुआ। इसमें कई प्रमुख सैन्य अधिकारी मारे गए। इसके जवाब में ईरान ने भी 'ऑपरेशन सिवियर पनिशमेंट' के तहत तेल अवीव और अन्य इज़राइली क्षेत्रों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। ईरानी रक्षा मंत्रालय ने इस अभियान को “राष्ट्रीय सुरक्षा और आत्म-सम्मान की रक्षा का अनिवार्य कदम” करार दिया है। वहीं, इज़राइल ने अपनी सैन्य कार्रवाई को 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' नाम दिया है और संकेत दिए हैं कि उनका अभियान जारी रहेगा।

नेतन्याहू की प्रतिक्रिया

इस बीच इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए ईरानी शासन को 'दमनकारी और हिंसक' करार दिया। उन्होंने ईरान की जनता से अपील की कि वह "पिछले पचास वर्षों के अत्याचार को पहचानें और आज़ादी की ओर कदम बढ़ाएं।" नेतन्याहू ने साफ किया कि इज़राइल अपने सैन्य अभियान से पीछे नहीं हटेगा और ईरानी नेतृत्व को “कड़े सबक” सिखाए जाएंगे।    Israel Iran War

इंग्लैंड की ज़मीन पर होगा टीम इंडिया का टेस्ट, क्या नया नेतृत्व बदल पाएगा तस्वीर ?

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

इजरायल-ईरान टकराव के बीच आसमान में उथल-पुथल, फ्लाइट्स ने बदला अपना मार्ग

इजरायल-ईरान टकराव के बीच आसमान में उथल-पुथल, फ्लाइट्स ने बदला अपना मार्ग
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Jun 2025 10:47 AM
bookmark

Israel Iran War :  मध्य पूर्व एक बार फिर युद्ध के मुहाने पर खड़ा है। ईरान और इज़राइल के बीच जारी सैन्य तनातनी अब केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रही—उसके प्रभाव ने अब आसमान को भी अपने घेरे में ले लिया है। शुक्रवार को जब इज़रायली सेना ने ईरानी ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमले किए, तो उस दौरान हवाई क्षेत्र में जो हलचल मची, उसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।

ड्रोन और मिसाइलों की बौछार के बीच बदले मार्ग

इज़राइल द्वारा की गई इस आक्रामक कार्रवाई में ईरान की परमाणु परियोजनाओं, बैलिस्टिक मिसाइल ढांचे और सैन्य कमांड केंद्रों को निशाना बनाया गया। इसी दौरान, फ्लाइटराडार24 पर प्रसारित एक टाइम-लैप्स वीडियो में दिखाया गया कि कैसे ईरानी हवाई क्षेत्र में मौजूद वाणिज्यिक विमानों ने अचानक अपना मार्ग बदल लिया। वीडियो में दर्ज दृश्य में विमान पतंगों की तरह बेतरतीब उड़ते नजर आते हैं, मानो खतरे से बच निकलने की होड़ मची हो।

फ्लाइटराडार24 द्वारा साझा किए गए फुटेज में यह साफ दिखाई देता है कि कैसे संघर्ष ने एक पल में वैश्विक विमानन रूट को हिला दिया। हवाई सुरक्षा की आशंका के चलते पायलटों ने ईरान के ऊपर से उड़ान भरने से परहेज किया और वैकल्पिक गलियारों की ओर रुख किया। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे उड़ानों की अवधि में वृद्धि, ईंधन व्यय में इज़ाफा और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के संचालन पर गंभीर असर पड़ सकता है।

‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत तेज़ हमले

इस पूरे घटनाक्रम की जड़ें ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ से जुड़ी हैं, जिसे इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने अंजाम दिया। इज़राइल ने दावा किया कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य ईरान के परमाणु बम कार्यक्रम को बाधित करना और देश के सैन्य तंत्र को कमजोर करना है। तेहरान में विस्फोटों की आवाज़ें, हवाई हमलों की भयावहता और सैन्य मूवमेंट्स ने संकेत दे दिया कि यह टकराव किसी बड़े संघर्ष की ओर इशारा कर रहा है।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू का तीखा संदेश

इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "हमने उन वैज्ञानिकों को निशाना बनाया जो ईरानी परमाणु बम पर काम कर रहे थे। साथ ही मिसाइल कार्यक्रम के रणनीतिक ठिकानों पर हमला कर उन्हें कमजोर किया गया।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि खुफिया सूत्रों से मिले संकेतों के अनुसार, ईरान अब पहले से कहीं ज्यादा परमाणु हथियारों के करीब पहुंच गया है।

इज़राइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने देशभर में अलर्ट जारी कर दिया है और नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है। वहीं, ईरान ने अमेरिका पर इस हमले में इज़राइल की ‘बनावटी सहमति’ देने का आरोप लगाया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में माना कि उन्हें हमले की पूर्व जानकारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने किसी भी प्रत्यक्ष भूमिका से इंकार किया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने की इजाज़त नहीं दी जा सकती।     Israel Iran War

तेल अवीव का नामोनिशान मिटा देंगे – खामेनेई का इजरायल को खुला चैलेंज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।