IPL 2022: लखनऊ ने पंजाब को 20 रन से हराया, छठे मुकाबले में हासिल की जीत

Image 2022 04 29T223750.890 16
(IPL 2022 42th Match LSG Vs PBKS) Source: Hindustan Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2025 10:11 AM
bookmark
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2022) के 42वें मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रन से हराकर जीत हासिल किया है। पंजाब किंग्स के सामने 154 रन का टारगेट मिल गया था, जिसके जवाब में टीम 20 ओवर में 133/8 का स्कोर ही बनाकर सीमित हो गई और मैच में हार मिली है। पंजाब का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया था। जॉनी बेयरस्टो (32) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। लखनऊ की 9 मैचों में ये छठी जीत हो चुकी है। केएल की कप्तानी को देखा जाए तो टीम ने अब तक केवल 3 मैच हार लिया है। वहीं, पंजाब की 9 मैचों में ये पांचवीं हार हो गई है। पंजाब किंग्स ने अब तक केवल 4 मुकाबले ही जीत लिया है। इससे पहले टॉस हारने के बाद बैटिंग (IPL 2022) करने वाले लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 का स्कोर बना लिया था। क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 46 रन बनाए थे, जबकि दीपक हुड्डा को देखा जाए तो बल्ले से 34 रन निकाल लिए थे। पंजाब किंग्स के लिए कगिसो रबाडा ने 4 विकेट हासिल किया था। युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान की बात करें तो 4 ओवर में 3 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए थे। उन्होंने लिविंगस्टोन (18), कगिसो रबाडा (2) और राहुल चाहर (4) के विकेट चटकाया था। कगिसो रबाडा ने मैच में शानदार बॉलिंग करने के साथ 4 ओवर में 4 विकेट हासिल कर लिया था। उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल (6), क्रुणाल पंड्या (7), आयुष बडोनी (4) और दुष्मंथ चमीरा (17) को आउट कर दिया था। पंड्या और बडोनी के विकेट की बात करें तो कगिसो ने अपने एक ही ओवर में लिया था। क्रुणाल को उन्होंने 15वें ओवर की पहली और आयुष को 5वीं गेंद पर आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया था। टॉस हारने के के बाद पहले बैटिंग करने वाले लखनऊ की शुरुआत खराब हुई थी। तीसरे ओवर में कप्तान केएल राहुल 11 गेंदों में केवल 6 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया था।
अगली खबर पढ़ें

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया, 4 विकेट से हासिल की जीत

Images 17
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:02 PM
bookmark
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2022) के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराकर जीत हासिल किया है। दिल्ली कैपीटल्स के सामने 147 रन का टारगेट दिया गया था, जिसे टीम ने 18वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर दिया गया था। डेविड वार्नर (42) टॉप स्कोरर बन चुके हैं, जबकि छक्का लगाकर दिल्ली कैपिटल्स की जीत को पक्का करने वाले रोवमैन पॉवेल 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन बना दिया था। कोलकाता की ओर से उमेश यादव के खाते में 3 विकेट लिया था। दिल्ली की 8 मैचों (IPL 2022) में ये चौथी जीत मानी जा रही है। टीम को 4 मैचों में हार का सामना हुआ था। वहीं, KKR की 9 मैचों में ये छठी हार हुई है। पिछले मैचों में टीम को लगातार हार मिली थी। टीम ने अब तक केवल 3 मैच ही जीतने में कामयाब हुए हैं। इससे पहले टॉस हारने के बाद बैटिंग करते हुए KKR ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 का स्कोर बना लिया था। नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेल लिया था। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 रन बना लिया था। दिल्ली कैपीटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने 4 और मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट हासिल किया था। मैच में उमेश यादव की बात करें तो कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 4 विकेट हासिल कर लिया था। उन्होंने पृथ्वी शॉ को गोल्डन डक पर आउट करने के अलावा डेविड वार्नर (42) और कप्तान ऋषभ पंत (2) को आउट कर दिया था। टूर्नामेंट के 9 मैचों में उमेश कुल 14 विकेट लिया जा चुका है। शुरुआती 2 विकेट केवल 17 रन पर गंवाने के बाद दिल्ली की पारी संकट में नजर लग रही थी। हालांकि, तीसरे विकेट को लेकर डेविड वार्नर और ललित यादव ने 49 गेंदों पर 65 रन जोड़ने के बाद टीम को मैच में वापसी कर दिया था। इस साझेदारी को उमेश यादव ने वार्नर को आउट कर तोड़ने में कामयाब हुए थे। वार्नर ने 26 गेंदों पर 42 रन बनाया था।
अगली खबर पढ़ें

IPL 2022: गुजरात ने हैदराबाद को पांच विकेट से दी शिकस्त, राशिद खान ने 2 छक्के लगाकर दिलाई जीत

4ome9h08 gt bcci ipl 625x300 27
(IPL 40th match GT Vs SRH) Source: NDTV Sports
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:56 PM
bookmark
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2022) के 40वें मैच की बात करें तो गुजरात ने हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर जीत हासिल की है। आखिरी ओवर में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की जीतने के लिए 22 रन की जरुरत थी। राशिद और तेवतिया ने ओवर की बात करें तो चार छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाने में कामयाब हुए थे। राशिद ने 11 गेंद में 31 रन और तेवतिया ने 21 गेंद में 40 रन बना दिया था। गुजरीत को जीतने के लिए 196 रन का टारगेट मिला था। हैदराबाद ने 20 ओवर में 195/6 का स्कोर बना लिया था। वहीं गुजरात ने आसानी के साथ 196 रन का टारगेट हासलि  किया और गुजरात का स्कोर 199/5 रहा। गुजरात का पहला विकेट (IPL 2022) शुभमन गिल के तौर पर गिर गया था। उनके विकेट उमरान मलिक ने लिया था। उमरान जब दूसरा ओवर करने के लिए तो हार्दिक को भी पवेलियन वापस भेज दिया था। उमरान ने पटकी हुई गेंद की तरफ हार्दिक पुल करने जा रहे थे, लेकिन बल्ले ने मोटा ऊपरी किनारा लग गया था और येन्सन ने शानदार कैच लपक लिया था। हार्दिक ने 10 और शुभमन ने 22 रन बना दिया था। वहीं, मैच में पूरी तरह देखा जाए तो सेट होने वाले ऋद्धिमान साहा को जम्मू के इस धाकड़ गेंदबाज तो तौर पर खतरनाक यॉर्कर से क्लीन बोल्ड किया था। उमरान नहीं रूके उन्होंने डेविड मिलर और अभिनव को क्लीन बोल्ड कर पांच विकेट हासिल किया था। काफी समय से खराब फॉर्म में रहने वाले ऋद्धिमान साह का बल्ला हैदराबाद के खिलाफ बोला था। उन्होंने Iआईपीएल में 9वां अर्धशतक जड़ दिया था। साहा ने केवल 38 गेंद में 68 रन बना दिया था। उनके बल्ले से 11 चौका और 1 छक्का निकाल दिया था। उनका स्ट्राइक रेट 178.94 का हो गया था। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक बना लिया था। उन्होंने 42 गेंद में 65 रन बना दिया था। उनके बल्ले से 3 छक्के और 2 चौके निकाल दिया था। उनका स्ट्राइक रेट 154.76 का बन गया था। उन्होंने राशिद खान को मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाने के बाद अपना पचासा पूरा कर लिया था।