कार्तिक मास में तुलसी पूजा से जुड़े ये 6 उपाय, आपके घर में नहीं होगी धन की कमी

Tulasi copy 1
tulasi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Oct 2021 06:28 AM
bookmark

कार्तिक मास (kartik month) का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना गया है। कहते हैं कि इस महीने में भगवान विष्णु (bhagwan vishnu) योग निद्रा से जागते हैं जो इस वजह से इस महीने का पौराणिक महत्व बहुत खास माना जाता है। इस बार कार्तिक मास का आरंभ 20 अक्टूबर से हो चुका है और समापन 19 नवंबर को होगा। श्रीहरि को तुलसीजी (tulasi) बेहद प्रिय हैं, इस कारण से कार्तिक मास में तुलसी का पूजन करना बेहद शुभ माना गया है। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक मास में तुलसी की पूजा करने से आपके धन में इजाफा होता है और जीवन से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं। स्कंद पुराण में कार्तिक मास के बारे में कहा गया है कि जिस प्रकार शास्त्रों में वेद, नदियों में गंगा और युगों में सतयुग से श्रेष्ठ कुछ नहीं है। उसी प्रकार से सभी महीनों में कार्तिक मास से श्रेष्ठ कुछ नहीं है। इस महीने में तुलसी पूजा से जुड़े ये उपाय करके आप भी अपने धन में वृद्धि प्राप्त कर सकते हैं।

तुलसी पूजन का महत्व वैसे तो तुलसी की पूजा पूरे साल करना अच्छा माना जाता है। लेकिन कार्तिक मास में तुलसी की पूजा करना परम फलदायी माना जाता है। कहते हैं कार्तिक मास में तुलसी की पूजा करने से अकाल मृत्यु की आशंका कम होती है। वहीं कार्तिक मास में तुलसी और शालिग्राम के विवाह की भी परंपरा चली आ रही है। कार्तिक मास में एक महीने लगातार तुलसी के नीचे दीपक जलाने से परम पुण्य की प्राप्ति होती है और हमारे जीवन सुख शांति स्थापित होती है।

ऐसे करें तुलसी की पूजा कहते हैं कि कार्तिक के महीने में ब्रह्म मुहूर्त में उठकर तुलसी से को जल चढ़ाने से सभी पापों से मुक्ति मिलती हैं। इस माह में तुलसी के पौधे का दान करना भी श्रेष्ठ माना गया है। इस महीने में तुलसी के पौधे को हर गुरुवार को कच्चे दूध से सींचना चाहिए। इसके बाद हर शाम को तुलसी के समक्ष दीपदान करना बेहद शुभ फलकारी माना जाता है।

तुलसी का मंत्र कार्तिक मास में तुलसी पर जल चढ़ाते समय इस मंत्र का जप जरूर करना चाहिए। महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।।

गुरुवार को करें तुलसी का यह उपाय अगर आपको नौकरी और व्यापार में सफलता नहीं मिलती है और आपके पास पैसा नहीं रुकता है तो आपको हर गुरुवार को यह उपाय करना चाहिए। इस महीने में तुलसी पर भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की खास कृपा होती है, इसलिए गुरुवार को तुलसी के छोटे से पौधे को पीले कपड़े में बांधकर ऑफिस या दुकान में रखें। ऐसा करने से आपके कारोबार में चमक आती है और नौकरी में प्रमोशन की संभावना भी बढ़ जाती है।

सोमवार को करें उपाय कार्तिक मास के पहले सोमवार को सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के 5 पत्ते तोड़ लें और भगवान शिव व भगवान विष्णु का ध्यान करें। उसके बाद इन पत्तों को गंगाजल से धो लें और पूरे दिन पूजा के स्थान में रख दें। उसके बाद रात को सोने से पहले इन पत्तों को अपने तकिए के नीचे रखकर सोएं और भगवान शिव से यह प्रार्थना करें कि हे प्रभु मेरे जीवन से सभी कष्ट दूर हों और मेरी मनोकामना पूर्ण हो

श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा(राजस्थान)

अगली खबर पढ़ें

कार्तिक मास में तुलसी पूजा से जुड़े ये 6 उपाय, आपके घर में नहीं होगी धन की कमी

Tulasi copy 1
tulasi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Oct 2021 06:28 AM
bookmark

कार्तिक मास (kartik month) का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना गया है। कहते हैं कि इस महीने में भगवान विष्णु (bhagwan vishnu) योग निद्रा से जागते हैं जो इस वजह से इस महीने का पौराणिक महत्व बहुत खास माना जाता है। इस बार कार्तिक मास का आरंभ 20 अक्टूबर से हो चुका है और समापन 19 नवंबर को होगा। श्रीहरि को तुलसीजी (tulasi) बेहद प्रिय हैं, इस कारण से कार्तिक मास में तुलसी का पूजन करना बेहद शुभ माना गया है। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक मास में तुलसी की पूजा करने से आपके धन में इजाफा होता है और जीवन से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं। स्कंद पुराण में कार्तिक मास के बारे में कहा गया है कि जिस प्रकार शास्त्रों में वेद, नदियों में गंगा और युगों में सतयुग से श्रेष्ठ कुछ नहीं है। उसी प्रकार से सभी महीनों में कार्तिक मास से श्रेष्ठ कुछ नहीं है। इस महीने में तुलसी पूजा से जुड़े ये उपाय करके आप भी अपने धन में वृद्धि प्राप्त कर सकते हैं।

तुलसी पूजन का महत्व वैसे तो तुलसी की पूजा पूरे साल करना अच्छा माना जाता है। लेकिन कार्तिक मास में तुलसी की पूजा करना परम फलदायी माना जाता है। कहते हैं कार्तिक मास में तुलसी की पूजा करने से अकाल मृत्यु की आशंका कम होती है। वहीं कार्तिक मास में तुलसी और शालिग्राम के विवाह की भी परंपरा चली आ रही है। कार्तिक मास में एक महीने लगातार तुलसी के नीचे दीपक जलाने से परम पुण्य की प्राप्ति होती है और हमारे जीवन सुख शांति स्थापित होती है।

ऐसे करें तुलसी की पूजा कहते हैं कि कार्तिक के महीने में ब्रह्म मुहूर्त में उठकर तुलसी से को जल चढ़ाने से सभी पापों से मुक्ति मिलती हैं। इस माह में तुलसी के पौधे का दान करना भी श्रेष्ठ माना गया है। इस महीने में तुलसी के पौधे को हर गुरुवार को कच्चे दूध से सींचना चाहिए। इसके बाद हर शाम को तुलसी के समक्ष दीपदान करना बेहद शुभ फलकारी माना जाता है।

तुलसी का मंत्र कार्तिक मास में तुलसी पर जल चढ़ाते समय इस मंत्र का जप जरूर करना चाहिए। महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।।

गुरुवार को करें तुलसी का यह उपाय अगर आपको नौकरी और व्यापार में सफलता नहीं मिलती है और आपके पास पैसा नहीं रुकता है तो आपको हर गुरुवार को यह उपाय करना चाहिए। इस महीने में तुलसी पर भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की खास कृपा होती है, इसलिए गुरुवार को तुलसी के छोटे से पौधे को पीले कपड़े में बांधकर ऑफिस या दुकान में रखें। ऐसा करने से आपके कारोबार में चमक आती है और नौकरी में प्रमोशन की संभावना भी बढ़ जाती है।

सोमवार को करें उपाय कार्तिक मास के पहले सोमवार को सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के 5 पत्ते तोड़ लें और भगवान शिव व भगवान विष्णु का ध्यान करें। उसके बाद इन पत्तों को गंगाजल से धो लें और पूरे दिन पूजा के स्थान में रख दें। उसके बाद रात को सोने से पहले इन पत्तों को अपने तकिए के नीचे रखकर सोएं और भगवान शिव से यह प्रार्थना करें कि हे प्रभु मेरे जीवन से सभी कष्ट दूर हों और मेरी मनोकामना पूर्ण हो

श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा(राजस्थान)

अगली खबर पढ़ें

Dharam Karma : वेद वाणी

Rigveda
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Oct 2021 05:00 AM
bookmark

Sanskrit : इह त्या पुरुभूतमा पुरू दंसांसि बिभ्रता। वरस्या याम्यध्रिगू हुवे तुविष्टमा भुजे॥ ऋग्वेद ५-७३-२॥

Hindi : मैं यहां प्राकृतिक ऊर्जा का आव्हान करता हूं। जो प्रचुर और व्यापक है। जो अत्यंत शक्तिशाली और उपयोगी है। इसका उपयोग हम व्यवहारिक रूप से सभी के हित के लिए करें। (ऋग्वेद ५-७३-२) #vedgsawana

English : I invoke natural energy here. Which is abundant and widespread. Which is very powerful and useful. Let us use it practically for the benefit of all. (Rig Veda 5-73-2) #vedgsawana