Hindi Kavita – आईना साफ़ था धुँधला हुआ रहता था मैं

Hindi Kavita – आईना साफ़ था धुँधला हुआ रहता था मैं
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:47 AM
bookmark
Hindi Kavita – आईना साफ़ था धुँधला हुआ रहता था मैं, अपनी सोहबत में भी घबराया हुआ रहता था मैं। अपना चेहरा मुझे कतबे की तरह लगता था, अपने ही जिस्म में दफ़नाया हुआ रहता था मैं। जिस मोहब्बत की ज़रूरत थी मेरे लोगों को, उस मोहब्बत से भी बाज़ आया हुआ रहता था मैं। तू नहीं आता था जिस रोज़ टहलने के लिए, शाख़ के हाथ पे कुम्लाया हुआ रहता था मैं। दूसरे लोग बताते थे के मैं कैसा हूँ, अपने बारे ही में बहकाया हुआ रहता था मैं।

अंजुम सलीमी

————————————— यदि आपको भी कहानी, कविता, गीत व गजल लिखने का शौक है तो उठाइए कलम और अपने नाम व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भेज दीजिए। चेतना मंच की इस ईमेल आईडी पर-  chetnamanch.pr@gmail.com हम आपकी रचना को सहर्ष प्रकाशित करेंगे।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida : हर घर तिरंगा अभियान के तहत सवा लाख तिरंगा बांटेगा ग्रेनो प्राधिकरण

01 4
Greater Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:47 AM
bookmark

Greater Noida : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देष पर आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सवा लाख तिरंगा बांटेगा। प्राधिकरण के सभी विभागों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। प्राधिकरण के ओएसडी प्रोजेक्ट विशु राजा ने मंगलवार को सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक की। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए आरडब्ल्यूए, अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन, स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों को भी जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने अति शीघ्र तिरंगा तैयार कराकर बंटवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Greater Noida News

13 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान

दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के लिए विगत वर्ष की भांति 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम शुरू किया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी इस अभियान को सफल बनाने का बीड़ा उठाया है। प्राधिकरण ने सवा लाख तिरंगा बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्राधिकरण की तरफ से सभी विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। मंगलवार को इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी विशु राजा ने प्राधिकरण के सभी विभागों के साथ बैठक की।

ओएसडी ने सभी विभागों को अति शीघ्र तिरंगा तैयार कराकार बंटवाने व उसे लोगों के घरों पर लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस काम में आवासीय सेक्टरों की आरडब्ल्यूए व सोसाइटियों में अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जाएगा। स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों के माध्यम से भी लोगों को घरों पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा।

प्रमुख चौराहों पर लगाई जाएंगी तिरंगे की फ्लैक्सी

ओएसडी ने घर पर तिरंगा लगा फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करने के निर्देश दिए। ग्रेटर नोएडा के प्रमुख चौराहों पर तिरंगे की फ्लैक्सी लगाई जाएगी। फ्लैक्सी, होर्डिंग आदि के जरिए शहर भर में प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने रोडवेज बसों, सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी आदि जगहों पर भी तिरंगा फहराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Rashifal 9 August 2023- इन 7 राशियों के लिए दिन होगा शुभ, तो 5 राशियों के लिए हो सकता है मुश्किल भरा

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Hindi Kavita – वो अजनबी

Kavita copy 1
Hindi Kavita
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Aug 2023 11:56 AM
bookmark
Hindi Kavita – वो आया था, अजनबी बन कर, मेरी ज़िंदगी में..., पर कब अपनों से बढ़ कर भी अपना बन गया, पता ही नहीं चला...! हज़ारों सपने देखे हैं, मैंने जिंदगी में, पर कब वो, सबसे हसीन सपना बन गया, पता ही नहीं चला...! रखती थी खुद का ख्याल, इस ज़िंदगी में, पर न जाने कब, खुद का ख्याल, उसका ख्याल बन गया, पता ही नहीं चला...! मैं टूटीं हूं जिंदगी में कई बार मुश्किलों के आगे, पर उसके आते ही, मेरा टूटना कब बन्द हो गया, पता ही नहीं चला...! है मुझ मे अनेकों खामियाँ, पर खामियों के बाद भी, उसका मुझे अपनाना, कब प्यार करना बन गया, पता ही नहीं चला...! वो आया था एक अजनबी बन मेरी जिंदगी में, पर अपनों से भी ज्यादा, अपना बन गया, पता ही नहीं चला...!
डा. एस.एस. दास
————————————— यदि आपको भी कहानी, कविता, गीत व गजल लिखने का शौक है तो उठाइए कलम और अपने नाम व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भेज दीजिए। चेतना मंच की इस ईमेल आईडी पर-  chetnamanch.pr@gmail.com हम आपकी रचना को सहर्ष प्रकाशित करेंगे।

Rashifal 9 August 2023- इन 7 राशियों के लिए दिन होगा शुभ, तो 5 राशियों के लिए हो सकता है मुश्किल भरा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।