Crime News: हिरण के शिकार की युवक ने की शिकायत

WhatsApp Image 2021 09 04 at 10.27.35 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Sep 2021 10:30 AM
bookmark

मध्यप्रदेश के बैतूल से मामला सामने आ रहा है, बताया जा रहा है कि एक युवक की बेल्ट और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मामला यह था कि उस युवक ने पुलिस को यह सूचना दी थी कि गांव के कुछ लोगों ने हिरण का शिकार किया है जिसके बाद उसकी दावत की है।

जिसकी वजह से गांव के लोग गुस्सा हो जाते हैं और युवक को चौराहे पर यह बेल्ट और डंडों से बुरी तरह पीटने लगते हैं। बता दे कि पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात को दुर्गेश नामक व्यक्ति ने पुलिस को गांव वालों के खिलाफ सूचना दी कि लोगों ने हिरण का शिकार किया है। जिसके बाद दुर्गेश वह अन्य लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। जहां पता चला कि दुर्गेश ने हिरण के शिकार वाली शिकायत झूठी लिखवाई थी।

परिजनों का आरोप है कि जब दुर्गेश शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन गया था। उस वक्त गांव के कुछ लोग उनके घर पहुंच गए। जिसके बाद हमारे साथ-साथ दुर्गेश को भी जान से मारने की धमकी दी गई, शादी दुर्गेश के माता-पिता को भी लात घूंसो से मारा गया।

परिवार वालों ने यह भी बताया कि सभी आरोपी दुर्गेश के वापस आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही दुर्गेश वापस लौटा तो आरोपियों ने उसे चौक पर ही रोक कर उसके साथ मारपीट करने लगे। पहले उसे पाइप, बेल्ट तथा डंडों से मारा गया जिसके बाद उसके कपड़े उतार कर की बेरहमी से पिटाई की गई जिसके बाद वह अधमरा सा हो गया।

उसके परिवार वालों ने शुक्रवार सुबह 4 बजे उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। लेकिन उसे वहां से बैतूल जिला के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर देख कर परिवार जन उसे प्राइवेट क्लीनिक में ले गए जहां उसकी मौत हो गई।

अगली खबर पढ़ें

Taliban News : तालिबान को नकवी की खरी-खरी

Mukhtar abbas naqvi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Sep 2021 10:22 AM
bookmark

कश्मीर को लेकर तालिबान प्रवक्ता के बयान पर भारत ने ऐतराज जताया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तालिबान को खरी-खरी सुनाते हुए कहाकि भारत में शासन शरीयत से नहीं,संविधान से चलता है। लिहाजा वे (तालिबान) भारत के मुसलमानों के बारे में न बोलें तो ही अच्छा होगा।

नकवी ने कहाकि भारत और तालिबान के शासन करने के तरीके में मूलभूत अंतर है। इसलिए भारत के मुसलमानों के बारे में बोलने का तालिबान को कोई अधिकार नहीं है और उसे ऐसा करने से बचना चाहिए। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मै हाथ जोड़कर उनसे अपील करता हूं कि भारत के मुसलमानों को बख्स दें।’’ उन्होंने तालिबान को निशाने पर लेते हुए कहाकि भारत में मस्जिदों में नमाज पढ़ने वालों पर गोलियों व बमों से हमला नहीं किया जाता है। यहां लड़कियों को स्कूल जाने से नहीं रोका जाता और न ही उनके सिर-पैर काटे जाते हैं। यह देश संविधान से चलता है,यहां कट्टरता के लिए कोई जगह नहीं है। बतादें कि बीबीसी के साथ बात करते हुए तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा था कि मुसलमानों के रूप में उन्हें कश्मीर,भारत या किसी अन्य देश के मुसलमानों के लिए आवाज उठाने का अधिकार है। हालांकि एक अन्य तालिबान नेता अनस हक्कानी ने कहा है कि कश्मीर उनके अधिकार क्षेत्र का हिस्सा नहीं है और हस्तक्षेप करना उनकी नीति के खिलाफ है।

अगली खबर पढ़ें

Education News: जेईई मेंस परीक्षा में गड़बड़ी: पुणे में CBI ने मारा छापा

IMG 20210904 WA0001
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Sep 2021 10:05 AM
bookmark

जेईई मेंस की परीक्षा हर वो छात्र देता है जिसे इंजीनियरिंग लाइन में जाना होता है। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं। इसके बाद डिग्री कोर्स में प्रवेश लिया जाता है। इस साल भी कोरोना के चलते इस परीक्षा में काफी देरी हो गई, वरना कोरोना के पहले इस परीक्षा को मई से जून तक मे निपटा दिया जाता है। 2021 की जेईई मेंस की परीक्षा अभी कराई ही जा रही है। इसका जो चौथा सत्र था वो 26, 27 और 31 अगस्त को, इसके साथ ही 1 व 2 सितंबर को आयोजित किया गया। इस साल इस परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है।

गड़बड़ी और घोटाले को देखते हुए ही इसकी सीबीआई जांच शुरू की गई है। इसकी ही जांच को करते हुए आज सीबीआई न3 छापेमारी की है और साथ ही इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आज CBI की जो छापेमारी हुई है, वो पुणे, दिल्ली और एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में हुई है। इसमें 7 लोगों को गिरफ्त में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों से 15 लाख रुपये लिये गए हैं। आज CBI ने जेईई मेंस परीक्षा में अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उन्हें पास कराने का झांसा देने वालों को आखिर हिरासत में ले ही लिया।

इसकी जांच में ये बात सामने आई है कि इस घोटाले में केंद्र के सहयोगी व शिक्षण संस्थान के कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके तहत ही एक निदेशक, एक कम्पनी व तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच में पुलिस भी जुटी हुई है। वहीं CBI ने आज लगभग 20 स्थानों पर छापेमारी की है। इसमें दिल्ली, जमशेदपुर और पुणे जैसे कुछ शहर शामिल हैं।