Oscar 2023 : यहां देखिए पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची

06 13
Oscar 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:50 AM
bookmark

Oscar 2023 : लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। ऑस्कर में इस साल ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ का बोलबाला रहा... सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनने के साथ इसके लिए डेनियल क्वान तथा डेनियल स्कैनर्ट को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया और फिल्म की अदाकारा मिशेल योह को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया।

Oscar 2023

भारत की बात करें तो इस साल ऑस्कर में भारतीयों ने भी अपना डंका बजाया। भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है। वहीं तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता।

इस साल ऑस्कर समारोह का आयोजन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया गया। 95वें अकादमी पुरस्कार में जीत हासिल करने वाले विजेताओं की सूची इस प्रकार है-

सर्वश्रेष्ठ फिल्म- ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए डेनियल क्वान तथा डेनियल स्कैनर्ट

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए मिशेल योह

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- फिल्म ‘द व्हेल’ के लिए ब्रेंडन फ्रेज़र

सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता - ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए के ह्यू क्वान

सर्वश्रेष्ठ सह - अभिनेत्री - ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए जेमी ली कर्टिस

सर्वश्रेष्ठ (ओरिजनल) गीत - फिल्म ‘आरआरआर’ से ‘नाटु नाटु’

सर्वश्रेष्ठ (ओरिजनल) पटकथा - फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’

सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा - फिल्म ‘वीमेन टॉकिंग’

सर्वश्रेष्ठ संपादित फिल्म - ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’

सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर - फिल्म ‘गुइलेर्मो डेल टोरो की पिनोचियो’

सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म - ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’

सर्वश्रेष्ठ फीचर वृत्तचित्र - ‘नवलनी’

सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट - ‘एन आयरिश गुडबाय’

सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी - ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ के लिए जेम्स फ्रेंड

सर्वश्रेष्ठ मेकअप व हेयरस्टाइलिंग - फिल्म ‘द व्हेल’

सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन - फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’

सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्तचित्र - ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’

सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉर्ट - ‘द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स’

सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन -

फिल्म ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’

सर्वश्रेष्ठ संगीत (ओरिजनल स्कोर)- ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ के लिए वोल्कर बर्टेलमैन

सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स - फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’

सर्वश्रेष्ठ साउंड : फिल्म ‘टॉप गन: मेवरिक’

Oscar Award: ऑस्कर अवार्ड: प्रधानमंत्री ने कहा, भारत खुश और गौरवान्वित

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

WPL : लक्ष्य अच्छा था, लेकिन टी20 क्रिकेट में हालात तेजी से बदलते हैं : कोच लुईस

Coach
The target was good, but conditions change quickly in T20 cricket: Coach Lewis
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:13 AM
bookmark
मुंबई। यूपी वॉरियर्स के कोच जॉन लुईस का मानना है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में उनकी टीम ने 160 रन का प्रतिस्पर्धी लक्ष्य दिया था, लेकिन टी20 मुकाबले में हालात तेजी से बदलते हैं। मुंबई इंडियन्स ने हरमनप्रीत कौर (नाबाद 53) और नैट साइवर-ब्रंट (नाबाद 45) के बीच तीसरे विकेट के लिए अटूट 106 रन की साझेदारी के दम पर 17.3 ओवर में इस लक्ष्य को आठ विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया।

WPL

Delhi News : दिल्ली के वसंत कुंज में कुत्तों के हमले में दो बच्चों की मौत

वॉरियर्स के कोच लुईस ने कहा कि उनकी टीम अगर 175-180 के करीब रन बनाती तो यह अच्छा होता, हालांकि 159 रन का स्कोर भी बुरा नहीं था। उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उससे हम सहज थे। आप टी20 मैच में हमेशा अधिक रन बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले बल्लेबाजी करते हुए, जब सात-आठ ओवर बाकी थे, तो हम लगभग 175-180 का स्कोर बना सकते थे, जो एक मुश्किल लक्ष्य होता। लेकिन, चीजें हमारे हिसाब से नहीं चलीं। यह उन मैचों में से एक था, जहां कुछ पलों में मैच मुंबई की ओर मुड़ गया। यह टी20 मैच है इसमें बहुत जल्दी बदलाव होते हैं। यूपी वॉरियर्स ने कप्तान एलिसा हीली (58 रन) और तहलिया मैकग्रा (50 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी से बड़े स्कोर की नींव रखी, लेकिन साइका इशाक ने एक ही ओवर में इन दोनों के विकेट झटक कर मैच का रुख मोड़ दिया। वामहस्त स्पिनर इशाक ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके।

WPL

Meta Layoffs : क्या संकट में है फेसबुक, फिर से गहराया नौकरी का संकट.

मैच में मुंबई के लिए 27 गेंद में 42 रन की पारी खेलने वाली यास्तिका ने कहा कि टीम को इशाक पर काफी भरोसा है, क्योंकि वह ऐसी गेंदबाज है किसी भी समय वापसी कर सकती है। हमें उस पर भरोसा है। उसके खिलाफ रन बने, लेकिन उसने शानदार वापसी की। हम उसे बता रहे थे कि किस लाइन पर गेंदबाजी करनी है। वह इस टूर्नामेंट में काफी परिपक्व हो गई है और उसने दमदार वापसी की है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Oscar Award : नायडू समेत कई हस्तियों ने दी ‘आरआरआर’ टीम को बधाई

Nayadu
Many celebrities including Naidu congratulated the 'RRR' team
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:52 PM
bookmark
हैदराबाद। पूर्व उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, अभिनेता चिरंजीवी सहित कई बड़ी हस्तियों और नेताओं ने एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ के ऑस्कर जीतने पर खुशी जाहिर की है। फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में पुरस्कार जीता है।

UP IPS Officer Transfer फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 12 IPS अफसरों का स्थानांतरण

Oscar Award

गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एमएम कीरावानी हैं। गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’। गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है।

Delhi News : दिल्ली के वसंत कुंज में कुत्तों के हमले में दो बच्चों की मौत

वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा कि संगीतकार कीरावानी को, गीतकार चंद्रबोस, निर्देशक राजामौली और ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर जीत कर इतिहास रचने के लिए बधाई।

Oscar Award

राज्यपाल सौंदरराजन ने ट्वीट कर कहा कि आरआरआर की पूरी टीम को बधाई, आपने ऑस्कर जीत भरतीयों और तेलुगु फिल्म जगत को गौरवान्वित किया है। अभिनेता चिरंजीवी ने भी ट्वीट करके फिल्म ‘आरआरआर’ की टीम को बधाई दी। चिरंजीवी के बेटे राम चरण ने फिल्म ‘आरआरआर’ में मुख्य भूमिका निभाई है। भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद बंदी संजय कुमार और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने भी ‘आरआरआर’ की टीम को बधाई दी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।