विनेश फोगाट के मुददे पर राकेश टिकैत की बड़ी बात, साजिश के अखाड़े में हारी बेटी

Rakesh Tikit
Vinesh Phogat
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:45 PM
bookmark
Vinesh Phogat : भारत की लाडली बेटी विनेश फोगाट के मामले में लगातार बयान आ रहे हैं। प्रसिद्ध किसान नेता राकेश टिकैत ने विनेश फोगाट के मामले में बहुत बड़ी बात कही है। विनेश फोगाट को लेकर अब तक सामने आई टिप्पणियों से साफ जाहिर हो रहा है कि विनेश फोगाट के साथ कोई बड़ी साजिश हुई है। राकेश टिकैत की टिप्पणी ने साजिश की आशंका पर मोहर लगाने का काम कर दिया है।

साजिश के अखाड़े में हार गई बेटी Vinesh Phogat

विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिए जाने के बाद प्रसिद्ध किसान नेता राकेश टिकैत ने (X) किया है। अपने X एकाउंट पर राकेश टिकैत ने लिखा है कि "यह एक बेहद दु:खद खबर है कि देश की बेटी को कोई अखाड़े के मैदान में नहीं हरा पाया लेकिन साजिश के अखाड़े में हरा दिया गया है। देश का मैडल आज राजनीति का शिकार हो गया। यह देश इस दिन को कभी नहीं भूल सकता।" विनेश फोगाट पर राकेश टिकैत की यह टिप्पणी अपने आप में काफी कुछ कह रही है।

क्यों अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट ?

बुधवार को एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया, क्योंकि उन्हें महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले अधिक वजनी पाया गया था। विनेश ने मंगलवार रात को इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक के लिए पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया था। आधिकारिक बयान में कहा गया कि आज सुबह उनका वजन करीब 150 ग्राम अधिक पाया गया। बताया जा रहा है कि विनेश ने रात भर अपना वजन कम करने की कोशिश की। लेकिन, वह 50 किलो के भीतर नहीं पहुंच पाईं। रातभर की थकान के विनेश फोगाट सुबह बेहोश हो गईं, इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डिहाइड्रेशन दूर करने के लिए उनको सलाइन की बोतल चढ़ाई गई। यूडब्ल्यूडब्ल्यू (United World Wrestling- UWW) के नियमों के अनुसार- यदि कोई एथलीट वजन माप में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने फोगाट को वजन मानदंड पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया, लेकिन उनके आग्रह को अस्वीकार कर दिया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय अथलीट टीम की हेड पीटी ऊषा को फोनकर आईओसी से तगड़ा प्रोटेस्ट करने को कहा है।

शुरू हो गई राजनीति

विनेश के ओलंपिक में फाइनल खेलने से पहले डिसक्वालिफाई होने के तुरंत बाद राजनीति शूरू हो गई। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष विनेश के डिसक्वॉलिफिकेशन की खबर मिलते ही गहरी जांच पड़ताल की जांच की मांग कर दी। विनेश फोगाट के साथ क्या हुआ इस बात के बाहर आने का इंतजार भी नहीं किया। विनेश फौगाट के चाचा और उनके कोच महावीर फौगाट भी पत्रकारों से बात करते हुए एक बार भी आरोप लगाने से बचते दिखे। पर अखिलेश यादव इतना इंतजार नहीं कर सकते थे। अखिलेश यादव लिखते हैं कि, 'विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जाँच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है'। विजेंद्र सिंह बॉक्सर जो ओलंपिक गेम्स में भी जा चुके हैं। कुछ दिन कांग्रेस नेता रहने के बाद अब बीजेपी के साथ हैं उनका कहना है कि विनेश को अयोग्य ठहराया जाना भारत के खिलाफ साजिश है। हालांकि बजरंग पूनिया ने मैच होने के पहले ही बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में वेट घटाने को लेकर चिंता जताई थी। Vinesh Phogat

विनेश फोगाट को लेकर जयंत चौधरी ने मान ली बड़ी बात, ट्रोलर की बोलती बंद

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

विनेश फोगाट को लेकर जयंत चौधरी ने मान ली बड़ी बात, ट्रोलर की बोलती बंद

Vinesh Jyanat
Vinesh Phogat
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Aug 2024 09:01 PM
bookmark
Vinesh Phogat :भारत की लाड़ली बेटी विनेश फोगाट की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। विनेश फोगाट को अंतिम समय में बड़ा झटका लगा है। एक साजिश करके उन्हें कुश्ती के मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इससे पहले ही विनेश फोगाट दुनिया भर में भारत का डंका बजा चुकी हैं। इसी बीच राष्ट्रीय लोकदल RLD के नेता जयंत चौधरी ने विनेश फोगाट को लेकर एक बहुत बड़ी बात बड़े दिल से स्वीकार कर ली है। सोशल मीडिया की एक पोस्ट पर जयंत चौधरी के जवाब से ट्रोलर भी जयंत चौधरी का मुरीद हो गया है।

क्या है पूरा प्रकरण

आपको पता ही है कि मंगलवार को विनेश फोगाट ने ओलंपिक में नया इतिहास रचा है। विनेश ने एक ही दिन में दुनिया के तीन बड़े-बड़े पहलवानों को पछाडक़र भारत का डंका बजा दिया। विनेश फोगाट की इस उपलब्धि पर केन्द्रीय मंत्री तथा RLD के नेताा जयंत चौधरी ने भी विनेश फोगाट को बधाई दी है। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने शुभकामनाएं देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। उनके पोस्ट के जवाब में एक यूजर ने लिखा- 'सर, वह आपसे कहीं अधिक साहसी और मजबूत रीढ़ वाली है।' इसके जवाब में जयंत चौधरी ने जो बात लिखी उसने ट्रोलर को दीवाना बना लिया। ट्रोलर ने जयंत चौधरी की जमकर तारीफ की है। जयंत चौधरी ने अपने पोस्ट में लिखा- 'वह विपरीत परिस्थितियों का सामना करने में साहस की कहावत को चरितार्थ करती हैं। ओलंपियन, चैंपियन और अब भारत के लिए ओलंपिक पदक विजेता। विनेश फोगट को ढेरों शुभकामनाएं।' इस पर कमेंट करते हुए प्रकाश झा नामक यूजर ने लिखा कि विनेश फोगाट आपसे ज्यादा मजबूत रीढ़ वाली है। इसके जवाब में जयंत चौधरी ने लिखा- ्रAbsolutely Right (बिल्कुल ठीक कहा)। इसके बाद सोशल मीडिया का यूजर ट्रोल करने की बजाए जयंत चौधरी का फैन हो गया। उसने जयंत चौधरी के जवाब में लिखा कि मुझे उम्मीद थी कि आप मेरी टिप्पणी के बाद मुझे ब्लॉक कर देंगे। किन्तु आपने ऐसा नहीं किया और बड़ी ईमानदारी से मान लिया कि विनेश फोगाट आपसे कहीं अधिक साहसी और मजबूत रीढ़ वाली हैं। उसने आगे लिखा कि सर आप उन दुर्लभ राजनेताओं में से एक हैं जो अपने बारे में सभी प्रकार के विचारों और टिप्पणी का सम्मान करते हैं। ट्रोलर ने यह भी लिखा कि आज से मैं आपका सबसे बड़ा समर्थक हो गया हूं। Vinesh Phogat

विनेश फोगाट के खिलाफ फेडरेशन और सरकार की साजिश, परिवार का बड़ा आरोप

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

विनेश फोगाट के खिलाफ फेडरेशन और सरकार की साजिश, परिवार का बड़ा आरोप

Vinesh Phogat 2
Vinesh Phogat
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:59 AM
bookmark
Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट को लेकर लिए गए फैसले पर विनेश फोगाट के परिवार ने कड़ी आपत्ति जताई है। फोगाट के परिवार ने इसे केंद्र सरकार और फेडरेशन की मिलीभगत बताते हुए गहरी साजिश बताई है।

परिवार वालों ने लगाया साजिश का आरोप

विनेश फोगाट के ससुर राजपाल भाटी ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि दिनेश फोगाट ओलंपिक में जाने से पहले कह रही थी कि उसके खिलाफ षड्यंत्र होगा। अब यह साबित हो गया है कि विनेश फोगाट के साथ खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले लिए गए फैसले नहीं है। साबित कर दिया है कि इस साजिश में सरकार और फेडरेशन शामिल है। विनेश फोगाट के ससुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि विनेश फोगाट का अगर वजन बढ़ा तो उसके पीछे कोच और सपोर्टिंग स्टाफ का हाथ है।

विनेश की हार में सरकार और फेडरेशन का हाथ

सपोर्टिंग स्टाफ ने विनेश फोगाट को गुमराह किया है जिसकी वजह से उसके खिलाफ यह बड़ा फैसला लिया गया है। विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने कहा कि दिनेश ने भाजपा नेता बृजभूषण सिंह के खिलाफ आवाज उठाई थी। उसी का बदला विनेश फोगाट से लिया गया है, इस साजिश में पूरी तरह से फेडरेशन और सरकार शामिल है। Vinesh Phogat

भारत की लाडली बेटी ने दुनिया भर में बजाया डंका, दुश्मनों से हारी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।