Lok Sabha बोले अमित शाह; मादक पदार्थ अपराध की कोई सीमा नहीं

09 19
Lok Sabha
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Dec 2022 08:57 PM
bookmark

Lok Sabha: नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मादक पदार्थो के कारोबार को ‘सीमा रहित अपराध’ करार देते हुए बुधवार को कहा कि सरकार की नशीली दवाओं के कारोबार और इस से होने वाली कमाई के खिलाफ 'कतई बर्दाश्त नहीं करने' की नीति है तथा इस लड़ाई को केंद्र और राज्य सहित सभी को मिलकर लड़ना होगा।

Lok Sabham News

शाह ने कहा, ‘‘नशा मुक्त भारत के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह लड़ाई केंद्र या राज्य की नहीं बल्कि हम सभी की है और इसके वांछित परिणाम के लिए बहु-आयामी प्रयास आवश्यक हैं।’’ लोकसभा में नियम 193 के तहत ‘‘देश में मादक पदार्थ दुरुपयोग की समस्या और इस संबंध में सरकार द्वारा उठाये गये कदम’’ विषय पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए शाह ने कहा, ‘‘यह सीमा रहित अपराध है। इस अपराध की कोई सीमा नहीं है। कोई भी कहीं से बैठकर मादक पदार्थ भेज देता है और इसमें हमारे बच्चे फंसते है एवं नस्लें बर्बाद होती हैं।’’

उन्होंने कहा कि सरकार की ड्रग्स के कारोबार और इस से होने वाली कमाई के खिलाफ 'कतई बर्दाश्त नहीं करने' की नीति है और इसे तीन हिस्सों में बांट कर लड़ा जा रहा है।

गृह मंत्री ने कहा कि इसमें पहली संस्थागत मजबूती एवं सतत निगरानी, दूसरा एजेंसियों का सशक्तीकरण एवं समन्वय तथा तीसरा विस्तृत जागरूकता एवं पुनर्वास अभियान शामिल है।

शाह ने कहा, ‘‘ हम सहयोग (कॉओपरेशन), समन्वय (कॉर्डिनेशन) और गठजोड़ (कोलेबरेशन) के त्रिसूत्री सिद्धांत के आधार पर काम कर रहे हैं और जब तक ऐसा नहीं होगा.. हम लड़ाई नहीं जीत पायेंगे।’’

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने ‘नशामुक्त भारत’ का लक्ष्य रखा है और इसे हासिल करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी...केंद्र और राज्यों को यह लड़ाई मिलकर लड़नी है।

पाकिस्तान से मादक पदार्थ भेजे जाने के कुछ सदस्यों के उल्लेख पर शाह ने कहा कि पाकिस्तान से अभी कोई कारोबार नहीं हो रहा है, ऐसे में सरहद से होकर नशीले पदार्थ नहीं आते हैं, लेकिन वहां से ड्रोन से आते हैं, सुरंग बनाकर भेजा जाता है और बदंरगाहों के रास्ते आता है।

उन्होंने कहा कि व्यापार बंद करने का विषय नहीं है बल्कि जो नये-नये तरीके खोजे जाते हैं उनसे निपटना होगा।

गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की नीति को स्पष्ट करना चाहता हूं कि जो नशे का सेवन करते हैं, वे इसके पीड़ित हैं और उनके प्रति सहनानुभूति होनी चाहिए और उनकी नशामुक्ति के लिए प्रयास होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लेकिन जो व्यापार करते हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, उन्हें छोड़ा नहीं जाना चाहिए तथा कानून के शिकंजे में लाना चाहिए और यदि ऐसा नहीं किया जाता तो यह पीड़ित के खिलाफ होगा।

शाह ने कहा कि सामाजिक वातावरण तैयार करना होगा कि ताकि जो बच्चा इसमें फंस गया है, वह वापस आ सके और समाज उसे स्वीकार कर ले। उन्होंने कहा कि सभी सांसदों को मिलकर इस बारे में प्रयास करने की जरूरत है।

शाह ने ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में सभी राज्यों के सहयोग के लिये आभार प्रकट किया और कहा कि इस लड़ाई में सभी राज्य कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं ।

New Delhi News : दिल्ली सरकार के विद्यालय शुरू करेंगे ‘अल्पाहार अवकाश’

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Corona Virus: फिर पैर पसार रहा कोविड; अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश

08 16
Corona Virus
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Dec 2022 08:38 PM
bookmark
Corona Virus: नयी दिल्ली। दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को देश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया।

Corona Virus

मांडविया ने एक ट्वीट में कहा, “कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिये कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार हैं।” बैठक में स्वास्थ्य विभाग, औषध विभाग, जैवप्रौद्योगिकी विभाग और आयुष विभाग के सचिवों के अलावा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल और राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष डॉ. एन. के. अरोड़ा भी शामिल हुए। जापान, अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया कि वे कोविड के सकारात्मक नमूनों के पूरे जीनोम अनुक्रमण को उभरते स्वरूपों पर नजर रखने के लिए तैयार करें। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा था कि इस तरह की कवायद से देश में चल रहे नए स्वरूप, यदि कोई हो, का समय पर पता लगाने में मदद मिलेगी और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करना सुविधाजनक होगा।

New Delhi News : दिल्ली सरकार के विद्यालय शुरू करेंगे ‘अल्पाहार अवकाश’

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Karnataka News : प्रदर्शन के बाद बेलगावी में शांति : कर्नाटक पुलिस

Karnataka 1
Peace in Belagavi after protests: Karnataka Police
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:38 AM
bookmark
बेलगावी (कर्नाटक)। कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र में विधानसभा का सत्र शुरू होने के पहले हो रहे प्रदर्शनों के बाद अब शांति बनी हुई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमावर्ती जिले बेलगावी में पूरी तरह शांति है। दोनों राज्यों के बीच वाहनों की आवाजाही सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है। एहतियाती कदम के तौर पर कर्नाटक में बेलगावी को महाराष्ट्र से जोड़ने वाले पुल पर अवरोधक लगाए गए हैं।

bharat jodo yatra भारत जोड़ो यात्रा में हो कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन

Karnataka News

तिलकवाड़ी के एक मैदान में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जहां मध्यवर्ती महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमएमईएस) 19 दिसंबर को प्रदर्शन की योजना बना रही थी। अधिकारी ने कहा कि एमएमईएस आंदोलन रोक दिया गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर हम वहां सुरक्षाबलों को तैनात कर रहे हैं।

Lucknow Car accident : गोमती नदी में गिरी तेज़ रफ़्तार कार, दो को बचाया गया एवं दो की तलाश के लिए रेस्क्यू कार्य जारी

एमएमईएस चाहती थी कि महाराष्ट्र के नेता बेलगावी का महाराष्ट्र में विलय करने के लिए कर्नाटक सरकार पर दबाव बनाने के मकसद से आयोजित उनके कार्यक्रम में भाग लें।

Karnataka News

जिला प्रशासन ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए महाराष्ट्र के नेताओं को बेलगावी आने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। इस बीच, कर्नाटक के विधायकों ने सीमा मुद्दे पर राज्य के रुख को दोहराते हुए दोनों सदनों में एक प्रस्ताव पारित करने का फैसला किया है।

Bharat Jodo Yatra : हरियाणा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘आज की लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच’

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पड़ोसी राज्य कर्नाटक में बेलगावी और कुछ अन्य क्षेत्रों के विलय की इस आधार पर मांग कर रहा है कि इन क्षेत्रों में मराठी भाषी लोगों की अच्छी-खासी तादाद है।