Recruitment 2021- NCRTC ने जारी किए 226 विभिन्न पदों के लिए आवेदन

Janchetna17
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar29 Nov 2025 11:15 PM
bookmark

जॉब अलर्ट 2021- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी की गई वैकेंसी में 226 पदों पर भर्तियां की जानी है। यह पद डिप्लोमा एवं आईटीआई वाले छात्रों के लिए, जारी किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए इन पदों पर 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

जारी किए गए पद एवं पदों की संख्या- ऑपरेटर/ट्रैफिक कंट्रोलर -67 टेक्नीशियन (Electrician)-43 मेंटेनेंस एसोसिएट (Electrical) -36 टेक्निशियन (Electronic Mechanic) -27 मेंटेनेंस एसोसिएट (Electronics) -22 टेक्निशियन (फिटर)-18 प्रोग्रामिंग एसोसिएट -04 टेक्निशियन (एयरकंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) -03 मेंटेनेंस एसोसिएट (मैकेनिकल) -02 मेंटेनेंस एसोसिएट (सिविल) -02 टेक्निशियन (वेल्डर) -02 आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां- आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 सितम्बर 2021

शैक्षिक योग्यता - शैक्षिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता के मुताबिक अलग-अलग पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी एनसीआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ncrtc.in पर उपलब्ध है। ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद उसमें से कैरियर ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। यहीं पर इस आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारियां दी गई है।

अगली खबर पढ़ें

पीएम के जन्मदिन पर चलेगा सेवा समर्पण अभियान!

पीएम के जन्मदिन पर चलेगा सेवा समर्पण अभियान!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:29 PM
bookmark
नोएडा (चेतना मंच)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के 71वें जन्मदिन पर  नोएडा में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा समर्पण अभियान चलाए जाएंगे। यह जानकारी भाजपा के नोएडा महानगर के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने दी। सेक्टर-35 सामुदायिक केन्द्र में सम्पन्न बैठक में इस मुददे पर गंभीर चिंतन-मंथन हुआ। जिसमें सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, नोएडा के प्रभारी अशोक मोंगा तथा जनपद प्रभारी बसंत त्यागी समेत कई नेता व पदाधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में सेवा समर्पण अभियान को ले कर पूरी रूपरेखा बनायी गयी है, जिसके चलते भाजपा कई सेवा के कार्य करेगी और ये अभियान 17 सितम्बर से 7 अक्तूबर तक चलेगा । इस अभियान के चलते स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, रक्तदान शिविर, गरीब बस्ती में फल वितरण, अनाथालय एवं वृद्धाश्रम में फल वितरण, किसान - जवान सम्मान दिवस (जिसमें 71 किसान और जवान को सम्मान) और करोना काल में सेवा कार्य करने वाली 71 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। 2 अक्तूबर को स्वच्छता कार्यक्रम इस दौरान स्वच्छता एवं पॉलीथीन मुक्त भारत की शपथ, नदियों की स्वच्छता या तालाबों की स्वच्छता, वोकल फ़ोर लोकल अभियान, शिल्पकार एवं कारीगरों की प्रोत्साहन और सम्मान, खादी के प्रयोग का संकल्प, जागरूकता अभियान, आत्मनिर्भर भारत पर जि़ले में गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा वर्चूअल प्रदर्शनी, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों द्वारा टीकाकरण अभियान और टिका केंद्र पर जाना, सोशल मीडिया पर गोष्ठी जिसमें सरकार के अच्छे कार्यों की चर्चा करना जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे। जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं को आनेवाले  सेवा कार्य और आगामी पार्टी के सभी कार्यक्रमों को पूर्ण निष्ठा से सभी कार्यकर्ताओं द्वारा करने का आश्वासन दिया । इस बैठक में जिला महामंत्री उमेश त्यागी, महामंत्री डिम्पल आनंद, राष्ट्रीय किसान मोर्चा सदस्य बृजपाल चौहान, प्रदेश सदस्य राकेश शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री बिजेंद्र नागर, पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी, पूनम सिंह, प्रदेश सह-सोशल मीडिया संयोजक हर्ष चतुर्वेदी एवं सभी ज़िले के पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष और सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

जाट इतिहास: जानिए क्या है जाट बाईसी

WhatsApp Image 2021 09 14 at 5.21.57 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Sep 2021 05:27 PM
bookmark

महम चौबीसी से तो हम सभी परिचित हैं, ये जाटों के 24 गाँवों की खाप है जिसमें सह-जातियाँ भी सम्मिलित होती हैं। लेकिन जाट बाईसी का नाम बहुत कम लोगों ने सुना होगा । जाट बाईसी पूरी ऐतिहासिक घटना पर आधारित है। बम्बई से 180 कि. मी. दूर महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले की मालेगांव तहसील में जाटों के इकट्ठे छोटे-छोटे 22 गाँव हैं।

पानीपत की तीसरी लड़ाई में पेशवा ब्राह्मण व मराठे लगभग 4 हजार परिवार अपने साथ लाये थे। जब लड़ाई में इनकी हार हुई तो कुछ परिवार मारे गये और बचे-खुचे परिवारों ने भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल के राज क्षेत्र व किलों में पनहा ली थी। महाराजा सूरजमल ने कड़कती सर्दी (जनवरी 1761) में इनको पूरे अतिथि सत्कार के तहत घायलों आदि की देखभाल की तथा इन परिवारों को इनके घरो तक सकुशल पहुंचाने के लिए अपनी सेना के रोहतक व हिसार जिले के जाट सिपाही साथ भेजे जो उन्हें बड़ी इज्जत और सम्मान के साथ वहाँ उनके घरों तक ले गये, जो उस समय किसी भी कल्पना से परे था।

महाराजा सूरजमल और रानी किशोरी की शानदार मेहमानबाजी तथा इन हरियाणवी सिपाहियों की जिन्दादिली इंसानियत पर मराठा समाज कायल हो गया और इस समाज ने ऐसे नेक सिपाहियों, जिनकी शादियां नहीं हुई थी, को अपनी बेटियां देकर अपनी जम़ीन पर बसाने का फैसला लिया। समय अपनी गति से चलता रहा और आज लगभग 250 वर्ष बाद इनके 22 गाँव आबाद हो गये जो आज किसानी करके अपना निर्वाह करते हैं। इनके साथ भी वही हुआ जो आन्ध्रप्रदेश के गोलकुण्डा किले के विजेताओं के साथ हुआ या हो रहा है। क्या विश्व के इतिहास में ऐसा कोई दूसरा भी उदाहरण हैं? महाराजा सूरजमल की आलोचना करनेवालों के मुंह पर यह एक तमाचा है।

यहाँ के( टोकडा )गाँव में फिल्म अभिनेता व नेता धर्मेन्द्र जी ने अपनी माता सन्तकौर देवी के नाम हाई स्कूल बनवाया है। धर्मेन्द्र जी ने मुम्बई महानगर में पहली बार जाट सभा व जाट भवन की स्थापना की जिस पर जाट जाति को गर्व होना चाहिए।

इन जाटों के गोत्र हैं - मान, जाखड़, सिहाग, सहरावत, दहिया, बिजानियां, झिंझर, नीमड़िया, रांगी, रंधावा ,पूनिया, गिल, बैनीवाल और सांगवान (70 परिवार) आदि, इस जाट बाईसी के वर्तमान में चौ. धनसिंह सहरावत प्रधान हैं जिनका पता हैं:- गाँव - नारादाना, डाकखाना - कलवाड़ी, तहसील - मालेगांव जिला नासिक (महाराष्ट्र राज्य) ।