National: भारतीय नौसेना का लक्ष्य 2047 तक आत्मनिर्भर बनना है: एडमिरल आर हरि कुमार

08 2
National
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:59 PM
bookmark

National News: नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने शनिवार को कहा कि भारतीय नौसेना ने सरकार को बताया है कि वह 2047 तक ‘आत्मनिर्भर’ बन जाएगी। उन्होंने नौसेना दिवस पर संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि नौसना हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के विभिन्न सैन्य एवं अन्वेषण जहाजों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखती है।

National News

कुमार ने कहा कि भारतीय नौसेना ने पिछले एक साल में बहुत ऊंची अभियानगत क्षमता हासिल की है तथा समुद्री सुरक्षा की अहमियत पर अधिक बल दिया जा रहा है।

नौसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘सरकार ने हमें आत्मनिर्भर भारत पर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। हमने बताया है कि भारतीय नौसना 2047 तक आत्मनिर्भर बन जाएगी।’’

एडमिरल आर हरि कुमार ने यह भी कहा कि अभियानगत क्षमता की दृष्टि से देखा जाए तो पिछले एक साल में हमारा बहुत व्यस्त समय रहा। उन्होंने कहा कि विमानवाहक आईएनएस विक्रांत का नौसेना के बेड़े में शामिल होना भारत के लिए ऐतिहासिक घटना है।

उन्होंने कहा कि नौसेना का लक्ष्य देश के लिए ‘भारत में निर्मित’ सुरक्षा समाधान हासिल करना है। उन्होंने कहा कि नौसेना में करीब 3,000 अग्निवीर पहुंच गए हैं जिनमें से 341 महिलाएं हैं।

नौसेना प्रमुख ने कहा कि पहली बार ‘‘हम महिला नाविकों को नौसेना में शामिल कर रहे हैं।’’

Azam Khan: चुनाव प्रक्रिया को भांडगीरी कहने पर आजम खान के खिलाफ FIR दर्ज

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

BOMB BLAST : बम विस्फोट: दो की मौत, कई घायल

Download
Bomb blast:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:01 PM
bookmark
BOMB BLAST : Bomb Blast: कोनटाई। पश्चिम बंगाल में हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि कई के घायल होने की जानकारी मिली है। विस्फोट के बाद मौके पर अफरा—तफरी फैल गयी; पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। मेदिनीपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी की रैली के स्थान के पास हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह घटना कोनटाई शहर से 1.5 किमी दूर भूपतिनगर इलाके में हुई, जहां टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

BOMB BLAST :

अधिकारी ने कहा, शुक्रवार रात करीब 11.15 बजे एक घर में धमाका हुआ और शनिवार सुबह दो शव बरामद किए गए। इस घटना में कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। उपखंड अनुमंडल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और आगे की जांच चल रही है, लेकिन धमाका इतना जोरदार था कि इस घटना में फूस की छत वाला मिट्टी का घर उड़ गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्र करेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने इस घटना के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि "राज्य में केवल बम बनाने का उद्योग फल-फूल रहा है"।

BOMB BLAST :

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सुजान चक्रवर्ती ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऐसी घटनाओं पर चुप क्यों हैं और उन्हें इस घटना पर बयान देना चाहिए। टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि विपक्ष के लिए बिना किसी सबूत के पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी को दोष देना बहुत आसान है।

गुजरात विधानसभा चुनाव: प्रचार अभियान शाम को बंद

अगली खबर पढ़ें

Bihar News: रिश्वतखोर इंजीनियर के घर से बरामद हुए 1 करोड़ रुपये

Patna
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:36 PM
bookmark

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक इंजीनियर के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है। यह नकदी विजीलैंस टीम ने बरामद की है। दरअसल, भवन निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गए थे, जिसके बाद उनके घर पर छापेमारी की गई। दस्तावेज और बैंक खातों का ब्योरा भी मिला है, जो विजीलैंस टीम के लिए केस के लिहादे से अहम है। शनिवार को भी छापेमारी जारी रहेगी।

Bihar News

बिहार मीडिया के अनुसार, लगभग छह साल पहले भवन निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीत कुमार कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रोन्नत हुए थे। पिछले कुछ महीनों से विजीलैंस टीम के पास लगातार उनकी शिकायतें आ रही हैं। एक ठेकेदार ने काम कराने के बदले में छह लाख रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई है। सौदे के मुताबिक रिश्वत की पहली किश्त गर्दनीबाग इलाके में दो लाख रुपये देना तय किया गया था।

उस वक्त संजीत कुमार ने जैसे ही गर्दनीबाग इलाके में दो लाख रुपये लेने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो विजीलैंस टीम ने छापा मारा और उसकी गिरफ्तारी की। संजीत कुमार पहले भी कई तरह के विवादों में रह चुके हैं।

लगभग एक साल पहले भवन निर्माण के केंद्रीय प्रमंडल कार्यालय में करीब दर्जनभर शराब की खाली बोतल बरामद की गई थी। बताया जा रहा था कि कार्यालय में शराब पार्टी की जा रही थी। उस दौरान नशे में एक कर्मचारी भी गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार ने मामले को दबाने की कोशिश की थी। उन्होंने उस वक्त कहा था कि हो सकता है कि खाली बोतलें किसी और ने रखी होगी।

Raju Thehat Murder: राजस्‍थान में गैंगस्‍टर की गोली मारकर हत्‍या

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।