USA News : सिर्फ भारतीय युवाओं से मांगा आवेदन, इसलिए लगा भारी जुर्माना

5 9
Application sought only from Indian youth, hence heavy fine imposed
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:47 PM
bookmark
वाशिंगटन। अमेरिका में न्यू जर्सी की एक आईटी कंपनी पर नौकरी के भेदभावपूर्ण विज्ञापन देने और केवल भारतीयों से ही आवेदन मांगने के मामले में 25,500 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

USA News

Political News : केंद्र के अध्यादेश पर ममता से चर्चा करेंगे केजरीवाल

ऐसे विज्ञापन दूसरे योग्य कामगारों को हतोत्साहित करते हैं न्याय विभाग के नागरिक अधिकार प्रभाग के सहायक अटॉर्नी जनरल क्रिस्टेन क्लार्क ने कहा कि जब नियोक्ता केवल किसी खास देश के आवेदकों या जिन्हें अस्थायी वीजा की आवश्यकता होती है, उनसे ही आवेदन मांगते हैं, तो वे अन्य योग्य कामगारों को हतोत्साहित करते हैं। उन्हें नौकरी का उचित मौका देने से इनकार करते हैं। न्याय विभाग ने आरोप लगाया था कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनी इंफोसॉफ्ट सोल्यूशन इंक ने नौकरी के लिए छह भेदभावपूर्ण विज्ञापन देकर आव्रजन एवं नागरिकता कानून (आईएनए) का उल्लंघन किया है।

USA News

Weather Forecast : नोएडा-दिल्ली में लू का कहर जारी, आज हल्की बारिश का अनुमान

भेदभाव बर्दाश्त नहीं इन विज्ञापनों में केवल गैर-अमेरिकी नागरिकों से आवेदन मांगे गए थे। एक विज्ञापन में तो केवल भारत के लोगों से ही आवेदन करने को कहा गया था। क्लार्क ने कहा कि नागरिक अधिकार प्रभाग राष्ट्रीय मूल या नागरिकता दर्जे में भेदभाव को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। वह इन गैरकानूनी भेदभावपूर्ण अवरोधकों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। जुर्माने के तहत, इंफोसॉफ्ट अमेरिकी प्रशासन को 25,500 डॉलर का भुगतान करेगी। यही नहीं, कंपनी के लिए आईएनए से जुड़ी जरूरतों पर अपने नियोक्ताओं को प्रशिक्षित करना, रोजगार नीतियों में उचित बदलाव लाना और विभागीय निगरानी एवं रिपोर्टिंग आवश्यकताओं को पूरा करना भी अनिवार्य किया गया है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Job Update: 10वीं-12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

Picsart 23 05 23 11 13 10 588
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी पदों पर रिक्तियां जारी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 May 2023 05:00 PM
bookmark
UP Government Job: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश में लगे 10वीं एवं 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका। उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग में 10वीं व 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर रिक्तियां जारी की गई। भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए पदों पर आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

जारी किए गए पदों का पूर्ण विवरण -

विभाग का नाम - उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग भर्ती बोर्ड - उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पद का नाम- ग्राम पंचायत अधिकारी कुल पदों की संख्या- 1468 पद

शैक्षणिक योग्यता -

जारी किए गए आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं अथवा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

आयु सीमा -

जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट सरकारी मानदंडों के अनुसार मिलेगी।

आवेदन शुल्क -

आवेदन शुल्क सभी वर्गों (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी) के लिए - ₹25/-

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां -

अधिसूचना जारी होने की तिथि 16 मई 2023 आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 23 मई 2023 आवेदन करने की आखिरी तिथि 12 जून 2023

UP Government Job:

चयन प्रक्रिया -

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज-

रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र एजुकेशन सर्टिफिकेट पहचान पत्र जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र जन्मतिथि प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज फोटो

कैसे करें आवेदन -

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी किए गए उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवार सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर जारी की गई अधिसूचना को भलीभांति पाए लें। इसके बाद 'ऑनलाइन फॉर्म' लिंक पर क्लिक कर मुख्य पेज पर 'यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी ऑनलाइन फॉर्म (UP Gram Panchayat Adhikari Online Form) लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही फॉर्म खुलकर आपके सामने आ जाएगा।। आप उसमें दी गई सभी जानकारियों को भरते हुए, विभाग द्वारा निर्धारित मोड के माध्यम ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करते हुए, सबमिट बटन पर क्लिक कर, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। भविष्य में किसी भी असुविधा से बचने के लिए फॉर्म की एक प्रति प्रिंट कर अपने पास अवश्य रखें।

Job Update: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 8 हजार से भी अधिक पदों पर रिक्तियां जारी

अगली खबर पढ़ें

Weather Forecast : नोएडा-दिल्ली में लू का कहर जारी, आज हल्की बारिश का अनुमान

04 17
Weather Forecast
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:21 AM
bookmark

Weather Forecast : नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मंगलवार को लू की स्थिति बनी रहने के साथ ही अधिकतम तापमान के 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिन में शहर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान भी जताया है।

दिल्ली में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और सोमवार को शहर के कुछ हिस्सों में पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया था।

Weather Forecast

मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी, नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 38 प्रतिशत रहा।

आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान के 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं, दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

दिल्ली के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी के प्रकोप के कारण बिजली ग्रिड पर दबाव बढ़ रहा है और मजदूरों, बेघर लोगों तथा जानवरों के लिए स्थिति असहनीय हो रही है।

बारिश से राहत मिलने की उम्मीद

आईएमडी के अनुसार, नोएडा और दिल्ली वासियों को बुधवार को बारिश होने के बाद ही गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है।

दिल्ली की सफदरजंग वैधशाला में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह इस साल का अभी तक का सर्वाधिक तापमान है। नजफगढ़ में तापातन 46.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे यह राजधानी का सबसे गर्म स्थान बनकर उभरा था।

आईएमडी के मुताबिक, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर चलने वाली गर्म हवाओं को ‘लू’ घोषित किया जाता है। वहीं, तापमान के सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक होने पर ‘भीषण लू’ की घोषणा की जाती है।

Noida News : दुखद ख़बर, एक छोटी सी टोफी ने ले ली मासूम की जान

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।