Jammu News : जम्मू कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक एमएम खजूरिया का निधन

Screenshot 2023 02 16 113459
Jammu News: Former Director General of Police of Jammu and Kashmir MM Khajuria passed away
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:23 AM
bookmark
 

Jammu News : जम्मू कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक एमएम खजूरिया का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।वह 91 साल के थे एवं भारतीय पुलिस सेवा में स्थान पाने वाले इस केंद्रशासित प्रदेश के पहले पुलिस अधिकारी थे। उनके परिवार में तीन बेटियां, छह पौत्र-पौत्रियां एवं एक प्रपौत्री है। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों ने खजूरिया के निधन पर शोक प्रकट किया है।

Jammu News :

उन्होंने बताया कि 11 जून, 1931 को पैदा हुए खजूरिया ने जम्मू कश्मीर में स्नातकोत्तर पर मुफ्त शिक्षा के वास्ते मुहिम समेत कई आंदोलन चलाये थे। उन्होंने कहा कि वह 1954 में जम्मू कश्मीर पुलिस में शामिल हुए थे और भारतीय पुलिस सेवा में शामिल किये जाने वाले पूर्व जम्मू कश्मीर राज्य के पहले पुलिस अधिकारी थे। खजूरिया जम्मू कश्मीर के दूसरे पुलिस महानिदेशक थे और वह 16 जनवरी, 1985 से 25 मई, 1986 तक इस पद पर रहे। सेवानिवृति के बाद वह जनसेवा में उतर गये और उन्होंने लोगों को खासकर आतंकवाद संबंधी विषयों के बारे जागरूक करने के लिए काफी काम किया। वह सुरक्षा विश्लेषक तथा टीवी जगत में जानी मानी हस्ती थे।

Share Market : सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी

अगली खबर पढ़ें

ED Action : यूपी में ईडी की बड़ी कार्रवाई, शैक्षणिक संस्थानों के 20 ठिकानों पर छापेमारी

Ed
ED's major action in Delhi and UP, raids on 20 places of educational institutions
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:03 PM
bookmark
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की टीम उत्तर प्रदेश 20 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। टीम शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा को लेकर जांच में जुटी है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम (ED) की टीम यूपी के कई जिलों में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। ये छापेमारी लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी, फ़र्रुख़ाबाद समेत कई जिलों में चल रही है। टीम शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा को लेकर जांच में जुटी है। कई एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है।

ED Action

Crime News : खुद को केंद्रीय मंत्री पुरी बताने वाले व्यक्ति के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी कोहिमा से दिल्ली स्थानांतरित

जानकारी के अनुसार, ईडी की लखनऊ और दिल्ली की संयुक्त टीमों ने यूपी में करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा करने से जुड़ा मामला होने की सूचना है।

ED Action

Maharashtra News : महाराष्ट्र : लातूर शहर में जमीन के नीचे से रहस्यमयी आवाज सुनी गई

सरकारी योजनाओं के लिए मिले धन के गबन के मामले में छापेमारी की जा रही है। फर्रुखाबाद में डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता के ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है। ओम प्रकाश गुप्ता के अस्पताल में टीम दस्तावेज खंगाल रही है।शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा करने से जुड़ा मामला होने की सूचना है। बताया जाता है कि जिन परिसरों में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है, उसमें किसी के आने जाने पर पूर्ण पाबंदी है। परिसरों के बाहर स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है।

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Crime News : खुद को केंद्रीय मंत्री पुरी बताने वाले व्यक्ति के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी कोहिमा से दिल्ली स्थानांतरित

Arrested 1
FIR lodged against person posing as Union Minister Puri transferred from Kohima to Delhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:16 PM
bookmark
नई दिल्ली। स्वयं को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी बताकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रवक्ता को संदेश भेजने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ कोहिमा में दर्ज शून्य प्राथमिकी को दिल्ली स्थानांतरित किया गया है। इस संबंध में गीता कॉलोनी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Crime News

Pakistan News : पाक सरकार ने जनता पर गिराया ‘पेट्रोल बम’, आईएमएफ को खुश कर कर्ज पाने की कवायद

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने गीता कॉलोनी में रहने वाले संदिग्ध से पूछताछ की। इस मामले का संदिग्ध एक श्रमिक है। उन्होंने बताया कि पुलिस का मानना है कि वह साइबर हमले का पीड़ित हो सकता है। उन्होंने कहा कि उसका व्हाट्सऐप खाता अपराधियों ने संभवत: हैक कर लिया और संदेश भेजने के लिए मंत्री की प्रोफाइल तस्वीर का इस्तेमाल किया। पुलिस ने बताया कि नगालैंड के कोहिमा में भारतीय दंड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी की धाराओं के तहत तीन फरवरी को एक शून्य प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब इसे गीता कॉलोनी पुलिस थाने को स्थानांतरित कर दिया गया है। शून्य प्राथमिकी का अर्थ ऐसे पुलिस थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी से है, जिसके अधिकार क्षेत्र से बाहर अपराध हुआ हो। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को यहां एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

Maharashtra News : महाराष्ट्र : लातूर शहर में जमीन के नीचे से रहस्यमयी आवाज सुनी गई

Crime News

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने बताया कि एक शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें कहा गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी बताकर संदेश भेजे। उन्होंने बताया कि आरोपी व्हाट्सऐप पर मंत्री की तस्वीर को अपनी प्रोफाइल तस्वीर के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था। उसने हाल में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मिजोरम के प्रभारी महोनलुमो किकोन को एक संदेश भेजा था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।