पंजाब में 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, ड्राइवर हुए जख्मी

Train
Punjab News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:25 AM
bookmark
Punjab News : पंजाब के सरहिंद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के सरहिंद के माधोपुर के पास रेलवे की 2 मालगाड़ियों की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में ट्रेन के ड्राइवर के घायल होने की खबर है। इसके बाद दोनों को पंजाब के फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजिंदर अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया गया है।

Punjab News

आपको बता दें कि इस घटना के बाद कि घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी व बचाव दल की टीम पहुंच गई है। हादसे के बाद पंजाब के अंबाला से लुधियाना अप लाइन ठप हो गई हैं।

कैसे हुए हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पंजाब के माधोपुर के पास रेलवे के पास सुबह 4 बजे हुई। दोनों मालगाड़ियां आपस में इतनी बूरी तरीके से टकराई दोनों गाड़ी हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि टक्कर लगते ही एक मालगाड़ी का इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल (04681) में फंस गया। जिसके कारण ट्रेन को थोड़ा नुकसान हुआ है।

उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं घायल ड्राइवर

खबरों के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए थे। रेलवेकर्मियों ने इंजन में फंसे ड्राइवरों को खिड़की का कांच तोड़कर बाहर निकाला। वहां से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। रेलवे आधिकारियों के मुताबिक, हादसे में पैसेंजर ट्रेन को थोड़ा नुकसान हुआ है। उसमें दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को राजपुरा की ओर भेजा गया है। हादसे से रेलवे लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। रेलवे कर्मचारी पटरियों को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। वहीं, दोनों घायल ड्राइवरों की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी विकास कुमार और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। Punjab News https://twitter.com/PTI_News/status/1797099790922142072

नोएडा की आईटी कंपनी में लगी भीषण आग, मचा हाहाकार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

चेतना मंच का एग्जिट पोल बता रहा है कि बन जाएगी NDA की सरकार

Exit po
Exit Poll
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:30 PM
bookmark
Exit Poll : इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है। लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर चेतना मंच का एग्जिट पोल अब आपके सामने है। देश भर की अलग-अलग लोकसभा सीटों पर किए गए चेतना मंच के एग्जिट पोल में एक बार फिर से केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। यह अलग बात है कि एग्जिट पोल में भाजपा तथा पीएम मोदी का "इस बार 400 पार" वाला नारा फेल होता हुआ नजर आ रहा है।

आसान भाषा में एग्जिट पोल का नतीजा

चेतना मंच में देश भर में अपने सहयोगियों, शुभचिंतकों, संवाद सूत्रों तथा कंटेट राइटर्स के सहयोग से सबसे मुश्किल एग्जिट पोल कराया है। यह एग्जिट पोल तथाकथित बड़े-बड़े मीडिया हाउसों द्वारा लाखों रूपये खर्च करके कराये जाने वाले एग्जिट पोल से बिल्कुल अलग है। इस एग्जिट पोल में चेतना मंच ने मतदाताओं के सैम्पल तो बहुत ही कम एकत्र किए हैं, किन्तु अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में सक्रिय पत्रकारों, राजनेताओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की राय ठीक मतदान वाले दिनों में एकत्र की है। देश भर में राजनीति के जानकारों के हिसाब से चेतना मंच ने एग्जिट पोल के नतीजे तैयार किए हैं। हम यहां आपको आकंड़ों की बाजीगरी में नहीं उलझा रहे हैं। आंकड़ों का पूरा विश्लेषण करने के बाद हमारे सामने एग्जिट पोल में जो रिजल्ट आए हैं उन्हें हम आसान भाषा में आपके सामने रख रहे हैं।

आसानी से बन रही है भाजपा की सरकार

चेतना मंच के एग्जिट पोल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार आसानी से बनती हुई नजर आ रही है। Exit Poll  के विश्लेषण से पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी को अकेले अपने दम पर 305 से लेकर 325 सीटें तक जीतने में कामयाब हो सकती है। इसी प्रकार भाजपा के नेतृत्व वाले NDA. को 330 से लेकर 365 सीट मिल सकती हैं।

उत्तर प्रदेश में भाजपा को होगा नुकसान

चेतना मंच के एग्जिट पोल में भाजपा को उत्तर प्रदेश में नुकसान होता हुआ नजर आ रहा है। राज्यवार सीटों की बात करें तो भाजपा को तमिलनाडु में कुल 1 या 2 सीट, उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से भाजपा को 55 से 64 सीट, मध्य प्रदेश में 25 से 28 सीट, राजस्थान में 19 से 14 सीट, गुजरात प्रदेश में 26 की 26 सीट भाजपा को मिलती हुई नजर आ रही हैं। बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो दिल्ली में भी भाजपा को 7 में से सभी 7, बिहार में 40 में से 18 से 28 सीट, पश्चिम बंगाल में 12 से 20 सीट तथा महाराष्ट्र में 17 से 22 सीट मिलती हुई नजर आ रही हैं। हम आपको बता दें कि चेतना मंच ने लोकसभा चुनाव के दौरान आम जनता, राजनेताओं, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सरकारी कर्मचारियों तथा अपने सहयोगियों की विस्तृत राय के आधार पर यह एग्जिट पोल तैयार किया है। यह कोई भविष्यवाणी नहीं हैं।

क्या होता है एग्जिट पोल? जान लेना बहुत जरूरी है

अगली खबर पढ़ें

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का बड़ा दावा, इंडिया अलायंस को मिलेगी 295 से ज्यादा सीटें

इंडिया अलायंस
India Alliance
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:50 AM
bookmark
India Alliance : देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं ने दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक की। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर India गठबंधन की बैठक हुई। बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), अखिलेश यादव (सपा), शरद पवार और जितेंद्र अव्हाड (राकांपा), अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा (आप), टीआर बालू (द्रमुक), तेजस्वी यादव और संजय यादव (राजद), चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन (झामुमो), फारूक अब्दुल्ला (जम्मू-कश्मीर एनसी), डी. राजा (भाकपा), सीताराम येचुरी (माकपा), अनिल देसाई शिवसेना (यूबीटी), दीपांकर भट्टाचार्य (भाकपा(माले), मुकेश साहनी (वीआईपी) शामिल रहें।

India Alliance को मिलेंगी 295 सीटें

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया हमने इंडिया अलाइंस के सभी दलों के साथ बातचीत की है और ये ही निष्कर्ष निकला है कि इंडिया अलाइंस  को 295 से अधिक सीटें मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि India Alliance को बहुमत मिलने जा रहा है और हमारी ही सराकर बनेगी। एग्जिट पोल के जरिए बीजेपी ओर एनडीए अपने पक्ष में नेरेटिव दिखाने की कोशिश कर सकती है। जो जनता को भ्रमित करने की कोशिश होगी। हमारा लोगों से यही कहना है कि जनता अपना सर्वे पहले ही कर चुकी है। हमें 295 सीटें मिलना तय है।

एग्जिट पोल से कन्फ्यूज न हो जनता

295 का जो ये आंकडा हम बता रहे हैं वो India Alliance के सभी नेताओं से रियलिटी चेक लेने के बाद सामने आया है। बीजेपी को आंकड़े बनाने और बिगाड़ने का खेल  आता है और उनके मीडिया के दोस्त भी उसमें उनका साथ देते हैं। लेकिन हम आपको सच्चाई बताने आए हैं । जो जनता का सर्वे है वो हमारे पक्ष में है और आज की बैठक का एक मकसद और भी था ,सभी कार्यकर्ताओं को सतर्क कर देना कि काउंटिंग पूरा ध्यान केन्द्रित रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया अलाइंस के सभी नेता चुनाव आयोग से भी मिलेंगे हमारी जो शिकायतें और शंका है वो उन्हें बताएंगे ताकि वो इसमें सुधार कर लें। कल हमने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है।

बड़ा अंतर है एग्जिट पोल तथा ओपिनियन पोल में

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।