Bharat Jodo Yatra : उत्तर प्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, दिल्ली में लगा भारी जाम

Rahul
Bharat Jodo Yatra reached Uttar Pradesh, heavy jam in Delhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Jan 2023 09:19 PM
bookmark
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुआई में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल उनके सैकड़ों समर्थक मंगलवार को दिल्ली से उत्तर प्रदेश पहुंचे। दिल्ली में यात्रा की वजह से कई स्थानों पर लोगों को यातायात जाम की समस्या का सामना करना पड़ा।

Bharat Jodo Yatra

यात्रा के मध्य दिल्ली से गुजरते समय किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। हालांकि रिंग रोड पर कई स्थानों पर भारी जाम लगा। मध्य दिल्ली में स्थिति और बिगड़ गई जहां जाम में वाहनों की लंबी कतारें लगने से व्यवस्था बिगड़ने लगी।

Uttarakhand News : जमीन में धंस रही है जोशीमठ शहर की बुनियाद, पुनर्वास करे सरकार

दिल्ली यातायात पुलिस ने आईएसबीटी से राजघाट और राजघाट से आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को जाम से बचने के लिए रिंग रोड पर नहीं जाने की सलाह दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस के पास रिंग रोड पर जाम से संबंधित दर्जनों फोन आए। इसके बाद दोपहर में लोगों को जाम से थोड़ी राहत मिली।

Bharat Jodo Yatra

कश्मीरी गेट के पास जाम में कई घंटों तक फंसे एक यात्री ने बताया कि शाहदरा और सीलमपुर क्षेत्र में कश्मीरी गेट की तरफ जा रही जीटी रोड जाम के कारण पूरी तरह अवरुद्ध थी। वाहन मानो रेंग रहे थे और लोग गाड़ियों के हॉर्न बजा रहे थे। मुझे कनॉट प्लेस जाने के लिए दूसरा रास्ता लेना पड़ा।

Delhi : HIV संक्रमित व्यक्तियों को फ्री भोजन, उपचार मुहैया कराए दिल्ली सरकार : अदालत

इससे पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार को ही यात्रा परामर्श जारी करते हुए लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने के लिए कहा था। साल के आखिर में नौ दिन के विश्राम के बाद मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण राष्ट्रीय राजधानी से शुरू हुआ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुआई में यात्रा मंगलवार को कश्मीरी गेट में हनुमान मंदिर से शुरू हुई और बाद में इसने उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया।
अगली खबर पढ़ें

Politics : यात्रा करते करते ‘भ्रम के शिकार’ हो गए हैं राहुल गांधी : भाजपा

09 2
Politics News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:52 AM
bookmark

Politics : नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चीन के साथ सीमा विवाद पर हाल में दिए गए एक बयान को लेकर आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि वह चाहते हैं कि भारत, चीन के आगे नतमस्तक हो जाए।

Politics News

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भ्रमण करते-करते राहुल गांधी खुद ही ‘भ्रम के शिकार’ हो गए हैं।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर 135 करोड़ भारतीयों का मनोबल गिराने के प्रयास का आरोप लगाया और कहा कि उनका बयान ना सिर्फ निंदनीय है बल्कि अक्षम्य भी है।

ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों अभिनेता एवं नेता कमल हासन के साथ एक संवाद के दौरान कहा था कि चीन भारत के साथ उसी सिद्धांत पर अमल कर रहा है, जो रूस ने यूक्रेन के साथ अपनाया है क्योंकि वह (चीन) भारत की सीमाओं को बदलने की धमकी दे रहा है।

उन्होंने दावा किया था कि भारत-चीन सीमा विवाद का ‘एक कमजोर अर्थव्यवस्था, बिना दृष्टिकोण वाले भ्रमित राष्ट्र तथा नफरत एवं गुस्से’ से सीधा संबंध है तथा चीनी सैनिक भारत की सीमा के अंदर बैठे हुए हैं।

राहुल ने कहा था, ‘‘रूसियों ने यूक्रेन से कहा कि हम नहीं चाहते कि तुम पश्चिम के साथ मजबूत संबंध रखो। बुनियादी रूप से उन्होंने यूक्रेन से यह कहा था कि अगर तुम पश्चिम के साथ मजबूत रिश्ता रखोगे तो हम तुम्हारा भूगोल बदल देंगे।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘यही सिद्धांत भारत को लेकर भी अपनाया जा सकता है। चीनी यही कह रहे हैं कि आप जो कर रहे हैं उसको लेकर सावधान रहिए, क्योंकि हम आपका भूगोल बदल देंगे, हम लद्दाख में घुस जाएंगे, हम अरुणाचल प्रदेश में घुस जाएंगे। मैं यह देख सकता हूं कि वे इस तरह के रवैये के लिए एक बुनियाद तैयार कर रहे हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कमल हासन के साथ संवाद का एक वीडियो यूट्यूब पर साझा किया है।

राहुल गांधी के इन बयानों को ‘‘निंदनीय और अक्षम्य’’ करार देते हुए भाजपा प्रवक्ता त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने देश के सामने अपनी मंशा को साफ कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस की मंशा क्या है। चीन के साथ विवाद पर भारत की सेना के लिए पीटने शब्द का उपयोग करने के बाद उन्होंने जो बयान दिया है कि उसका अर्थ यह है कि भारत को ठीक उसी प्रकार चीन के सामने समर्पण कर देना चाहिए जैसा उनकी सरकार के दौरान होता था।’’

त्रिवेदी ने कहा, ‘‘आपने (राहुल ने) साफ कर दिया कि जैसे कभी आपके जमाने में खानदानी रवायत के चलते हमने अपनी जमीन गंवाई थी... आप चाहते हैं कि चीन के सामने नतमस्तक हो जाए भारत।’’

भाजपा प्रवक्ता ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया कि भारत की सेना का मनोबल गिराने के बाद अब वह 135 करोड़ भारतीयों का मनोबल गिराने का प्रयास क्यों कर रहे हैं?

उन्होंने पूछा, ‘‘या तो वह चीन से मिले चंदे के एहसान की वजह से ऐसा कर रहे हैं या चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से हुए करार के प्यार की वजह से कर रहे हैं।’’

भाजपा नेता ने राहुल गांधी से कहा कि भारत घूमने से नहीं बल्कि भारत को अनुभव करने से, भारतीयता समझ में आती है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को समझिए। भारतीयता को समझिए। यह प्राचीन राष्ट्र है। हम एकमात्र प्रागैतिहासिक और सनातन राष्ट्र हैं और आपको लगता है कि हम भ्रम में हैं। मुझे लगता है कि चार पीढ़ी के बाद से भारत की खोज ही चल रही है।’’

त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी हिन्दू और हिन्दुत्व, अर्थ नीति और विदेश नीति पर भी भ्रमित रहते हैं।

उन्होंने दावा किया कि ऐसा इसलिए है कि क्योंकि राहुल गांधी की आंखों में ‘‘मोदी विरोध का मोतियाबिंद’’ है और इसके कारण वह सदैव ‘‘अनर्गल’’ बातें करते हैं।

Breaking Kanjhawala Case : गवाह का बयान दर्ज कर रही है पुलिस

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political News : बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की जांच एनआईए से कराई जाए : भाजपा

Adhikari
Stone pelting on Vande Bharat train in Bengal should be investigated by NIA: BJP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:02 PM
bookmark
मालदा (पश्चिम बंगाल)। हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए जाने के कुछ दिन बाद ही उस पर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पथराव किया गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा कराए जाने की मांग की है।

Political News

Punjab News : पंजाब सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मालदा शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर कुमारगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पर पथराव किया गया। इस घटना में 22303 वंदे भारत एक्सप्रेस के डिब्बा संख्या सी-13 का शीशा टूट गया है।कुमारगंज क्षेत्र पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एफएफआर) के कटिहार डिवीज़न के अधिकार क्षेत्र में आता है। अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार को शाम करीब पांच बजकर 10 मिनट पर हुई और ट्रेन को बीच रास्ते में नहीं रोका गया। यह मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर अपने तय कार्यक्रम के तहत ही रुकी। मालदा टाउन रेलवे स्टेशन राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के आईसी प्रशांत राय ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मामले की जांच कर रहा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हावड़ा स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

Political News

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि क्या यह घटना हावड़ा स्टेशन पर उद्घाटन समारोह में जय श्रीराम के नारे लगाने का बदला है? उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण व घिनौना। पश्चिम बंगाल के मालदा में भारत की शान वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव। क्या ऐसा उद्घाटन समारोह में जय श्रीराम के नारे लगाने का बदला लेने के लिए किया गया? मैं प्रधानमंत्री कार्यालय, रेल मंत्रालय को मामले की जांच एनआईए को सौंपने और दोषियों को दंडित करने का आग्रह करता हूं।

Dadri Accident : हाईवे पर मृत मिली महिला की नहीं हुई शिनाख्त

उद्घाटन समारोह में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उस मंच पर जाने से इनकार कर दिया, जहां से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बनर्जी को मनाने की कोशिश, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ममता बनर्जी मुख्यमंत्री मंच के सामने कुर्सी पर बैठ गई थीं।