Tripura News : त्रिपुरा में बदमाशों के हमले के बाद टिपरा मोथा कार्यकर्ता की मौत

Motha final
Tipra Motha activist dies after being attacked by miscreants in Tripura
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Jan 2023 10:00 PM
bookmark
अगरतला। त्रिपुरा के धलाई जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने टिपरा मोथा के एक कार्यकर्ता पर कथित तौर पर हमला किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Tripura News

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिनॉय किशोर देबबर्मा ने बताया कि प्रणजीत नामशूद्र अपने दोस्त के साथ बुधवार शाम चौपहिया वाहन से घर लौट रहे थे। तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने बामनचेर्रा इलाके में उनके वाहन को रोका तथा उन्हें अपने साथ ले जाकर उनके साथ मारपीट की।

Noida News : एचसीएल साइक्लोथॉन-2023 के विजेताओं को बांटे जाएंगे 32 लाख रूपये के पुरस्कार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और प्रणजीत नामशूद्र को कमलपुर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे कुलई जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कुलई जिला अस्पताल ले जाने पर, प्रणजीत को रात करीब 11.30 बजे मृत घोषित कर दिया गया।

Tripura News

JHARKHAND NEWS: आदमखोर तेंदुए को मारने का आदेश

टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने कार्यकर्ताओं से शांति की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कृपया इस घटना को लेकर कुछ प्रतिक्रिया या कुछ भी नहीं करें। मैं व्यक्तिगत रूप से इस घटना पर नजर बनाए हुए हूं कि क्या हुआ है। हमें आगामी चुनावों के मद्देनजर हिंसा से बचना चाहिए। गौरतलब है कि 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को होंगे, जबकि मतगणना दो मार्च को होगी। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

West Bengal ममता पिछड़ी जातियों, अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति रोके जाने को लेकर केंद्र पर बरसीं

16 12
West Bengal News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Jan 2023 09:21 PM
bookmark
West Bengal News : अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति बंद करने के भाजपा नीत केंद्र सरकार के कदम की बृहस्पतिवार को आलोचना की और कहा कि उनकी सरकार ऐसे छात्रों को सहायता प्रदान करेगी।

West Bengal News

‘मेधाश्री’ छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत करते हुए बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करेगी। ‘मेधाश्री’ छात्रवृत्ति योजना के तहत पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को 800 रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। प्रशासनिक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अन्य अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर दी है। लेकिन चिंता मत कीजिए। हम उन्हें समान अनुदान राशि प्रदान करेंगे। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच विभाजन पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) लोगों के बीच विभाजन पैदा करने के लिए जो कुछ भी कह रहे हैं, उस पर ध्यान न दें। हमें एकजुट समाज बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

The Kashmir Files : आज ही की ‘‘काली रात’’ को बेरहमी का कहर बरपा था कश्मीर में

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

DELHI POLITICAL WAR : दिल्ली विधानसभा में आप और भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

Capture2 13
DELHI POLITICAL WAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:55 AM
bookmark
DELHI POLITICAL WAR : नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में भाजपा और आम आदमी पार्टी के विधायक आमने-सामने आ गए हैं। इसमें भाजपा ने आम आदमी पार्टी सरकार की किसान विरोधी नीति तो आम आदमी पार्टी उपराज्यपाल और मुख्य सचिव सहित दिल्ली सरकार के कई शीर्ष अधिकारियों द्वारा उनकी काम में बाधा डालने के खिलाफ दिल्ली विधानसभा परिसर में धरना-प्रदर्शन किया।

DELHI POLITICAL WAR

इस दौरान विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने आप सरकार की 'किसान विरोधी' नीतियों का विरोध किया, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों ने उपराज्यपाल और मुख्य सचिव सहित दिल्ली सरकार के कई शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ सरकार के कामकाज में कथित रूप से बाधा डालने का विरोध किया। विधानसभा परिसर में प्रदर्शन के दौरान भाजपा विधायकों ने छोटा हल लेकर केजरीवाल सरकार की 'किसान विरोधी' नीतियों का विरोध किया। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, दिल्ली में भूमि अधिग्रहण पर किसानों को कम मुआवजा दिया जाता है और कृषि उपकरणों पर कोई सब्सिडी नहीं दी जाती। आप सरकार के आठ साल के दौरान दिल्ली के गांवों में कोई अस्पताल, कॉलेज या सीवर लाइन नहीं बिछाई गई है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सदन में किसानों के मुद्दे पर चर्चा से भागेगी तो भाजपा विधायक विधानसभा में मुख्यमंत्री के कक्ष के बाहर धरना देंगे। वहीं, भाजपा के खिलाफ आतिशी और सौरभ भारद्वाज सहित कई आप विधायकों ने विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया। आप विधायकों के विरोध के कारण विधानसभा की कार्यवाही 30 मिनट देरी से शुरु हुई।

Delhi : WFI प्रमुख पर यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद कांग्रेस ने Modi पर साधा निशाना

News uploaded from Noida