Sports Brawl : सिर्फ दीवानगी में चली गई 129 की जान

Sports
129 lost their lives in only madness
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Oct 2022 04:48 PM
bookmark
जकार्ता। ये खेल के प्रति दीवानगी ही है, जिसने एक झटके में 129 लोगों की जान ले ली। इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 129 लोग मारे गए। 180 लोग घायल हुए हैं। घटना शनिवार की रात पूर्वी जावा के कंजुरुहान स्टेडियम में हुई।

Sports Brawl :

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडोनेशियाई की बीआरआई लीग-1 में अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच चल रहा था। पर्सबाया की टीम हार गई। मैच हारने वाली टीम के समर्थक मैदान में घुस गए। इन्हें रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस ने बताया कि घटना में 129 लोगों की मौत हो गई है, इनमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। स्टेडियम के अंदर मौके पर ही 34 लोगों की मौत हो गई और बाकी की अस्पताल में दम तोड़ा। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, इनमें फैंस सुरक्षाकर्मियों पर सामान फेंकते दिख रहे हैं। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े। इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ ने घटना पर दुख जताया है। बयान में ककहा गया है कि खेल के बाद जो हुआ, उसकी जांच की जाएगी और इसके लिए एक टीम मलंग के लिए रवाना हो गई। पीटी लीगा इंडोनेशिया बारू के अध्यक्ष अखमद हदियन लुकिता ने कहा कि हम इस घटना का गहरा दुख है। उम्मीद है कि यह हम सभी के लिए एक सबक होगा।

Sports Brawl :

इंडोनेशिया में जो घटना हुई यह कोई पहली नहीं है। इससे पहले 1964 में पेरू के लीमा नेशनल स्टेडियम में भगदड़ मची थी। उसमें 320 लोगों की मौत हो गई थी। 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। मिस्र के पोर्ट सेड स्टेडियम में हुई हिंसा के दौरान 74 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 1989 में यूके के हिल्सबोरो स्टेडियम में भगदड़ मचने के बाद 96 लोगों की मौत हो गई थी।
अगली खबर पढ़ें

News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिस पर दिनभर रहेगी हमारी नजर

Logo final 1
The headlines so far, the news that we will keep our eyes on throughout the day
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:21 PM
bookmark

देश :

देश में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी राजघाट पहुंचकर बापू को नमन किया। साढ़ थानाक्षेत्र में बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 26 मौतों के बाद शनिवार पूरी रात शवों का पोस्टमार्टम किया गया। कोरथा गांव में रातभर मातमी सन्नाटे के बाद सुबह शवों के पहुंचते ही फिर चीत्कार गूंजने लगी। ड्योढ़ी घाट पर एक साथ अंतिम संस्कार के लिए जिलाधिकारी ने गांव में मृतक परिवारों से अनुरोध किया है। अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना जताई जा रही है। मेघालय उच्च न्यायालय ने राज्य स्थित अपने फार्म हाउस में कथित तौर पर ‘सेक्स रैकेट’ चलाने के आरोपी भारतीय जनता पार्टी नेता बर्नार्ड एन मारक को सशर्त जमानत दे दी है। अदालत ने मारक को शनिवार को जमानत देते हुए शर्त लगाई कि वह भागेंगे नहीं, सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे, देश छोड़कर नहीं जाएंगे और जांच में सहयोग करेंगे। अदालत ने उन्हें 50 हजार रुपये का निजी मुचलका भरने और दो जमानतदारों को भी पेश करने का निर्देश दिया। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के बसकुचन इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है। दो आतंकियों के घिरे होने की आशंका है। इससे पहले 29 सितंबर की रात भी शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को घेरा था। दरअसल, सुरक्षाबलों को देर रात सूचना मिली थी कि चित्रगाम में कुछ आतंकी एकत्र हैं। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन अंधेरे के कारण वे भागने में सफल रहे थे। उसके बाद से ही जिले में एजेंसियां हाई अलर्ट पर थीं। वहीं बारामुला के येदिपोरा पट्टन इलाके में मुठभेड़ में सिक्योरिटी फोर्सेज ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। कानपुर में घाटमपुर क्षेत्र के भीतरगांव में हुए हादसे के बाद लापरवाही के चलते स्टेशन इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। कानपुर के एसपी टीएस सिंह ने बताया कि जांच चल रही है और अगर कोई और भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। शनिवार को हुए इस हादसे में 13 नाबालिग बच्चों समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी।

राजनीतिक :

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बताया कि गांधी परिवार ने उनसे कहा है कि पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में कोई आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है और वह तटस्थ रहेगा। तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने यह भी संकेत दिया कि वह चुनाव की दौड़ से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों को धोखा नहीं दे सकते। थरूर ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत दीक्षाभूमि स्मारक पर जाकर की, जहां बीआर आंबेडकर ने 14 अक्टूबर, 1956 को अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था।

अंतरराष्ट्रीय :

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में करीब 129 लोगो मारे गए हैं। इंडोनेशिया की पुलिस के मुताबिक इंडोनेशियाई लीग फुटबॉल मैच के बाद हुई अराजकता और हिंसा के बाद 129 से अधिक फुटबॉल प्रशंसकों की कथित तौर पर मौत हो गई है। पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी में हुए मैच में अरेमा को 3-2 से हराने के बाद जावानीस क्लब अरेमा और पर्सेबाया सुरबाया के समर्थक आपस में भिड़ गए। मलंग रीजेंसी स्वास्थ्य कार्यालय के प्रमुख वियान्टो विजोयो ने कहा कि 129 से अधिक लोगों की मौत हुई है। मृतकों में पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी अभी भी घायलों की संख्या का पता लगा रहे हैं।

खेल/खिलाड़ी :

टीम इंडिया के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार अपने घर में टी-20 सीरीज जीतने का मौका है। टीम ने पहला टी-20 जिस अंदाज से अपने पक्ष में किया था, उसको देखते हुए यह उतना मुश्किल नहीं लगता है। लेकिन, साउथ अफ्रीका की टीम भी वापसी करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी और नेट सेशन में उनकी मेहनत ने यह संकेत भी दे दिया कि वह वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

कारोबार :

सरकार ने घरेलू कच्चे तेल और डीजल पर अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफॉल टैक्स) में कटौती की तथा जेट ईंधन के निर्यात पर इसे खत्म कर दिया। सरकार ने घरेलू उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 10,500 रुपये प्रति टन से घटाकर 8,000 रूपये प्रति टन किया है। डीजल के निर्यात पर इसे 10 रुपये प्रति लीटर से घटाकर पांच रुपये प्रति लीटर कर दिया गया। यह कदम अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट के बाद उठाया गया है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार देर रात को अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी। अधिसूचना के अनुसार एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) के निर्यात पर इसे पूरी तरह खत्म कर दिया गया है, जबकि पहले यह 5 रुपये प्रति लीटर था।
अगली खबर पढ़ें

Ind Vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, मुकाबला जीतकर सीरीज में बनाई बढ़त

India South Africa Cricket 20 1664373374379 1664373374379 1664373385301 1664373385301
अफ्रीका में राम-सियाराम की गूंज
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:00 AM
bookmark
नई दिल्ली: इंडिया की तरफ से  तीन टी-20 (Ind Vs SA) मैचों वाली सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल करने में कामयाब हुए हैं। तेज गेंदबाजों वाले शानदार प्रदर्शन करने के साथ साउथ अफ्रीका की पारी को 20 ओवर में आठ विकेट खोने के बाद 106 रन ही बना सकी। अर्शदीप सिंह ने तीन, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किया था। एक सफलता अक्षर पटेल को आसानी के साथ मिल गई थी। वहीं भारतीय टीम ने 16.4 ओवर (Ind Vs SA) में 2 विकेट खोने के बाद 110 रन बनाकर टारगेट आसानी के साथ बना लिया था। अफ्रीकी टीम ने शुरुआत के दौरान टीम इंडिया को 2 बड़ा विकेट लेने के बाद दबाव में लाने का कार्य किया था। कप्तान रोहित शर्मा ने बिना खाता खोले ही पवेलियन पहुंच गए थे। वहीं, विराट कोहली के 9 गेंदों पर केवल 3 रन की पारी खेली। रोहित का विकेट रबाडा और कोहली का विकेट नोर्त्या ने लिया था। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाला। सूर्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद में 50 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 का था। वहीं, केएल राहुल के बल्ले से भी 51 रन निकले। उन्होंने 56 गेंद का सामना किया। साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने सबसे अधिक 35 बॉल खेल लिया था और 41 रन बना दिया था। वहीं, पर्नेल के बल्ले से 24 निकले और मार्करम ने 25 रन की पारी खेलने मे कामयाब हुए थे । एक समय उन्होंने 5 अफ्रीकी बल्लेबाज आउट हो चुके थे। अक्षर पटेल और अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी किया था। दोनों के 8 ओवर मिलाने के बाद सिर्फ 24 रन बन गए थे। अक्षर ने एक विकेट भी हासिल किया था