Meerut Crime News : सिर्फ डेढ़ लाख का खर्चा और पति खल्लास

Meerut Crime News : सिर्फ डेढ़ लाख का खर्चा और पति खल्लास
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 06:10 PM
bookmark
Meerut : मेरठ। शहर के शास्त्रीनगर में बीते दिन हुए प्रदीप हत्याकांड की पुलिस ने खुलासा कर दिया। घटना के बाद से फरार बदमाशों से जागृति विहास एक्सटेंशन के पास एसओजी की मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली से जख्मी एक आरोपी पकड़ा गया। जबकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया। अस्पताल में भर्ती बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में प्रदीप हत्याकांड में कई खुलासे हुए हैं। प्रदीप की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी ही पत्नी ने ही कराई थी। इसके लिए उसने डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी थी। उसने पिस्टल भी उपलब्ध कराया था। प्रदीप शर्मा के पिता देवेंद्र शर्मा ने पुत्रवधू नीतू पर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कराया था। पुलिस की पूछताछ में नीतू ने दो शूटर समीर निवासी गेसूपुर भावनपुर और मनीष शर्मा निवासी किठौर का नाम पुलिस का नाम बताया। दोनों आरोपियों की गुरुवार सुबह एसओजी ने घेराबंदी कर ली, जिसमें पुलिस की गोली से जख्मी समीर नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पूछताछ में बदमाश ने बताया कि आरोपी समीर करीब छह माह से नीतू के घर में किराये पर रह रहा था। नीतू ने अपने पति की हत्या कराने के लिए 1.50 लाख रुपये सुपारी के तौर पर दिया था। नीतू ने उसे एक पिस्टल भी मुहैया कराई थी। इसी पिस्टल से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। गौरतलब है कि शास्त्रीनगर सेक्टर-13 में बुधवार को प्रदीप शर्मा की समीर व उसके साथी मनीष ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रदीप के पिता देवेंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी पुत्रवधू नीतू का चाल-चलन ठीक नहीं था। प्रदीप टोकता था तो नीतू उसके साथ मारपीट करती थी। प्रदीप बच्चों की परवरिश करता था और उनके लिए गांव से हर सामान लाकर देता रहता था। उन्होंने बताया कि नीतू के व्यवहार के चलते मोहल्ले की महिलाएं भी उससे किनारा करने लगी थीं और कोई भी उससे बात नहीं करता था। वहीं, प्रदीप का मोहल्ले के सभी लोगों के पास अच्छी तरह आना-जाना था और उनके दुख-सुख में भी शामिल रहता था। बुधवार सुबह जब प्रदीप गांव से शास्त्रीनगर लौटा तो लोगों ने उसे फोन पर बात करते हुए सुना कि वह नीतू की बेटी के नाम पांच लाख रुपये की एफडी कराने के लिए आया है। इसी बीच वह कार में बैठने लगा तभी हत्या कर दी गई।
अगली खबर पढ़ें

Gaziabad Crime News : मजदूरी के बंटवारे में धांधली पर हिंडन में डूबोकर की हत्या

Hindan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Sep 2022 09:52 PM
bookmark
Gaziabad : गाजियाबाद। सिर्फ दो हजार रुपये के लिए एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। साहिबाबाद क्षेत्र के असालत नगर में मजदूरी के दो हजार रुपये के बंटवारे में गड़बड़ी करने पर एक राजमिस्त्री की हिण्डन नदी में डुबोकर हत्या कर दी गई। राजमिस्त्री 10 सितंबर से लापता था। टीला मोड़ पुलिस ने तीन आरोपी और एक चश्मदीद से पूछताछ के बाद घटना का खुलासा कर दिया है। तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि विजय मजदूरी के पूरे पैसे नहीं देता था और गाली-गलौज करता था। बीते शुक्रवार को उसने दिहाड़ी के 2000 रुपये का भी बंटवारा नहीं किया था। इसके बाद चारों हिंडन नहर के किनारे खादर में गए। वहां उन्होंने नशा किया। इसी बीच तीनों ने उनका गला, हाथ और पैर पकड़ा, फिर हिंडन नहर के बीच में जाकर डूबोकर मारा डाला। पुलिस को घटना स्थल से मृतक की बाइक, कपड़े, जूते और आधार कार्ड मिला है। हालांकि राजमिस्त्री का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है। साहिबाबाद के क्षेत्राधिकारी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि फर्रुखनगर के रहने वाले सलमान, शाहरुख, शहजाद और एक चश्मदीद को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी राजमिस्त्री विजय के साथ मजदूरी का काम करते हैं। घटना वाले दिन शनिवार की सुबह चारों लोग एक साथ काम पर गए थे। दोपहर में विजय घर पर खाना लेने आया था। इसके बाद शाम तक काम करके घर नहीं लौटा। परिजनों ने विजय की हर संभावित स्थान पर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद टीला मोड़ थाने में रविवार दोपहर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने परिजनों के साथ संभावित जगहों पर तलाश किया, लेकिन टीम को कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले सलमान, शाहरूख और शहजाद पर शक जाहिर किया। पुलिस टीम ने तीनों को पकड़कर पूछताछ की। पहले आरोपियों ने पुलिस को कई घंटे तक बरगलाया। सोमवार को पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने राजमिस्त्री विजय की हत्या करने की बात कुबूल की। सीओ ने बताया शहजाद को पानी में तैरना नहीं आता था, इस वजह से वह किनारे पर लौट आया था। एनडीआरएफ टीम ने हिंडन नहर में सिटी फॉरेस्ट पार्क तक जाल बिछाकर विजय की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। वहीं, परिवार की आशंका पर पुलिस ने डॉग स्क्वॉड टीम बुलाई गई। डॉग को विजय के कपड़े सुंघाकर आसपास जंगलों में भी तलाश की गई। एनडीआरएफ को हिंडन नहर में 90 घंटे तक से ज्यादा समय तक चले तलाशी अभियान में शव बरामद नहीं हुआ। पुलिस का मानना है कि हिंडन नहर में पानी का बहाव तेज होने से शव आगे बह गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद हत्या करने की बात परिजनों को बता दी है। राजमिस्त्री की पत्नी सविता ने गुमशुदगी को अब हत्या और एससी, एसटी की धारा में तब्दील कराया है। वहीं, हत्या के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। सीओ स्वतंत्र कुमार का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाने के लिए लोगों से लगातार अपील की जा रही है। शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए एलआईयू और पुलिस टीमें लगातार नजर रख रही हैं।
अगली खबर पढ़ें

Gujrat Political News : लोकशाही की हत्या करने वाली भाजपा ने एक बार फिर ‘ऑपरेशन कीचड़’ को अंजाम दिया : गोपाल इटालिया

Gopal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Sep 2022 09:39 PM
bookmark
Ahmedabad : अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया ने कहा कि गोवा में भाजपा का ‘ऑपरेशन कीचड़’ सफल रहा। जिस तरह सीरियल किलर एक ही पैटर्न पर हत्यायें करता है, उसी तरह जानलेवा मानसिकता के साथ लोकशाही की हत्या करने वाली भाजपा ने एक बार फिर ‘ऑपरेशन कीचड़’ को अंजाम दिया है। एक तरफ भाजपा के लोग पूरे देश में भ्रम फैला रहे हैं कि अगर बिजली मुफ्त दी गई तो पैसा कहां से आएगा, शिक्षा मुफ्त दी जाएगी तो पैसा कहां से आएगा और देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी। लेकिन, दूसरी ओर एक विधायक को खरीदने के लिए 25 से 30 करोड़ रुपये ‘ऑपरेशन कीचड़’ पर खर्च कर रही है। ये पैसे कहां से आ रहे हैं। गोपाल इटालिया ने कहा कि एक तरफ जहां जनता को सुविधाएं देने की बात हो, पुलिस का वेतन बढ़ाने की बात हो, पूर्व सैनिकों को अधिकार देने की बात आती है तो सरकार का कहना है कि पैसे नहीं हैं। लेकिन, अगर गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में विधायकों को खरीदना है तो भाजपा के पास खूब पैसे आ जाते हैं। कुछ समय पहले यह ‘ऑपरेशन कीचड़ पार्टी’ दिल्ली में भी कीचड़ फैलाने के लिए आई थी। लेकिन, ईमानदार आम आदमी पार्टी के तमाम सैनिक और अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में चल रही पार्टी ने उस ऑपरेशन को विफल कर दिया। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ‘ऑपरेशन कीचड़ पार्टी’ के जरिए पंजाब में आम आदमी पार्टी के करीब 10 विधायकों को 25-30 करोड़ रुपये की ऑफर देकर आम आदमी पार्टी छोड़ने की बात कही थी। लेकिन उसका ऑपरेशन पंजाब में भी फेल हो गया। हम देख रहे हैं कि आज विधायकों को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये के बजट का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक तरफ सरकार के पास बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे नहीं हैं, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए पैसे नहीं हैं और दूसरी तरफ एक-एक विधायक को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। आज पूरा देश इन सब घटनाओं को देख रहा है और गुजरात के लोग भी इस कीचड़ फैलाने वाली पार्टी को देख रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कीचड़ पार्टी को झाड़ू से साफ कर दिया जाएगा और गुजरात में सकारात्मक राजनीति की शुरू जाएगी। भाजपा के एक नेता ने अरविंद केजरीवाल पर अर्बन नक्सली होने और देश के युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में गोपाल इटालिया ने कहा कि इस तरह के आरोप लगाने वाले भाजपा नेता में अगर थोड़ी सी भी शर्म बची है तो भाषण देने के बजाय, गुजरात पुलिस को लिखित में फरियाद देकर कहना चाहिए कि कौन नक्सली है और क्या देश विरोधी गतिविधियां की जा रही हैं। पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी की गिरफ्तारी पर गोपाल इटालिया ने कहा कि जिस तरह से देशभर में कीचड़ पार्टी द्वारा सीबीआई, ईडी, पुलिस और इंटेलिजेंस का दुरुपयोग किया जा रहा है, वह बहुत दुखद है। आज कोई भी व्यक्ति जब कीचड़ पार्टी के लोगों के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे जेल में बंद कर दिया जाता है। आधी रात को गैरकानूनी तरीके से उनकी गिरफ्तारी की जाती है। विपुल भाई चौधरी के साथ जो हुआ है, वह निंदनीय है। वह लंबे समय से कीचड़ पार्टी के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं इसलिए उनकी आवाज को दबाने के लिए उनके खिलाफ यह गलत कार्रवाई की गई है।