बरौला में प्राधिकरण की जमीन पर खुल गया एक और शोरूम, भू - माफियाओं का ‘खेला’

बरौला में प्राधिकरण की जमीन पर खुल गया एक और शोरूम, भू - माफियाओं का ‘खेला’
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:06 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्राधिकरण को भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे । मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी जिसमें अधिकारियों को भूमाफियाओं और शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए थे, पर लगता है भू माफिया प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बड़े हैं क्योंकि बरौला गांव में नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित और अर्जित भूमि पर मारुति सुजुकी गाड़ी का शोरूम संचालित हो रहा है। पिछले 6 महीने से नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी शोरूम को खाली नहीं करा पाए हैं। इस बीच एक बड़ा खेल और हो गया है। नोएडा प्राधिकरण ने जिस शोरूम को बंद कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है, इस पर भू माफियाओं ने उन्हें ठेंगा दिखाया है। प्राधिकरण की भूमि पर मारुति सुज़ुकी के शोरूम के बाद अब KIA गाड़ी का शोरूम खुल गया है।

6 महीने से नहीं करा पाई खाली UP News

नोएडा के बरौला गांव की ज़मीन पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है। नोएडा प्राधिकरण पिछले 6 महीने से अवैध रूप से चल रहे चाल रहे मारुति सुज़ुकी , ज़ुडियो और एशियन पेंट्स के शोरूम को खाली कराने का प्रयास कर रही है। मारुति सुज़ुकी के शोरूम के बाद प्राधिकरण की भूमि पर अब kia गाड़ी का शोरूम खुल गया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की नाक के नीचे ये शोवरूम खुला है।

अधिकारी की कार्यशैली पर उठे सवाल

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम लगातार भू माफियाओं और अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते रहते है। सीईओ ने नोएडा के सभी वर्क सर्किल के प्रभारियों और वरिष्ठ प्रबंधकों को शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर नज़र रखने और उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे।इस पर शहरवासी संबंधित वर्क सर्किल के प्रभारी पर सवाल उठा रहे है कि उनकी नज़र में ये क्यों नहीं आया?क्या अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने बैठे हैं?

प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत या लापरवाही

बरौला के रहने वाले लोगों के मन में सवाल है कि ये खेल किसके संरक्षण में चल रहा है? कौन भू माफियाओं को पनह दे रहा है? क्या प्राधिकरण के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने बैठे हैं?क्या नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी बेबस हो चुके है? या फिर ये उन्हीं की मिलीभगत से हो रहा है?

हर माह लाखों की आमदनी

भू माफियाओं ने प्राधिकरण की जिस भूमि पर कब्जा कर रहा है, उस भूमि पर उन्होंने बिल्डिंग बनाकर बड़े बड़े शोरूम कंपनियों से एग्रीमेंट कर किराए पर दे रखे है। भू माफिया हर महीने लाखों रुपये इन शोरूम से बैठे बिठाए वसूल रहे है। इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पर भी सवाल खड़े हो रहे है।लोगों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर बिजली का कनेक्शन कैसे मिल गया? बिना बिजली कनेक्शन शोरूम ही संचालित न हो पायेंगे! क्या बिजली विभाग के अधिकारी भी इस खेल में शामिल है? क्या उनको इस बारे में कुछ नहीं पता?क्या उनको नहीं पता कि यह निर्माण अवैध है? UP News

नीलगाय के बच्चे को जिंदा निगलने लगा अजगर, गांव में फैली दहशत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

लाइनमैन की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत,15 मिनट तक लाइन पर लटका रहा शव

लाइनमैन की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत,15 मिनट तक लाइन पर लटका रहा शव
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Sep 2024 05:44 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। बागपत जिले में स्थित खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के बडागांव में विद्युत लाइन सुधारने गये एक संविदा लाइनमैन की करंट लगने सेमौत हो गई । पांची गांव निवासी लाइनमैन विकास त्यागी विद्युत लाइन को ठीक करने के लिए तैनात था। स्थानीय लोगों ने बताया कि , विकास त्यागी ने बिजली घर से परमिशन लेकर लाइन को ठीक करना शुरू किया था, लेकिन अचानक लाइन में करंट आ गया और वह बुरी तरह से झुलस गया। घटना के समय विकास त्यागी करीब 15 मिनट तक लाइन पर लटका रहा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी गंभीर स्थिति को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। घटना के बाद, विकास को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे शहर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुआ हादसा UP News

ये हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि बिना उचित सुरक्षा उपकरणों के विद्युत लाइन का काम किया जा रहा था , जिस वजह से यह गंभीर दुर्घटना हुई। लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही, पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता देने की भी मांग की जा रही है। स्थानीय निवासियों ने संविदा कर्मी विकास त्यागी के परिवार के एक सदस्य को एक स्थायी नौकरी देने की भी मांग की है, ताकि परिवार की स्थिति को बेहतर किया जा सके। UP News

आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, चुना गया विधायक दल का नेता

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गाजीपुर में रेल हादसे की साजिश! ट्रैक पर रखा लकड़ी का बड़ा टुकड़ा इंजन में फंसा

गाजीपुर में रेल हादसे की साजिश! ट्रैक पर रखा लकड़ी का बड़ा टुकड़ा इंजन में फंसा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:46 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल गाजीपुर जिले में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बड़ा टुकड़ा मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सिटी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ये लकड़ी का टुकड़ा मिला था, जो ट्रेन के इंजन में फंस गया था। इसके चलते स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी आ गई और वो करीब 2 घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही।

बड़ा हादसा होते-होते टला  UP News

मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक पर रखा लकड़ी का टुकड़ा ट्रेन के इंजन में फंस गया था। अच्छी बात यह रही की वक्त रहते ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कही ये ट्रेन को डिरेल करने की कोई साजिश तो नहीं? क्योंकि, बीते दिनों कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश का खुलासा हुआ था । असामाजिक तत्वों ने ट्रैक पर गैस सिलेंडर रख दिया था।

पुलिस  ने दर्ज किया मामला

गाजीपुर में हुई इस घटना के बाद रेलवे के इंजीनियर की तहरीर पर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी ने कहा है कि कुछ दिन पहले ही रेल की पटरी पर कुछ लोगों ने पत्थर के टुकड़े रख दिए थे, जिसमें तीन लोग गिरफ्तार हुए थे। आपको बता दें कि सुबह-सुबह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन रेल पटरी पर एक तेज आवाज के साथ खड़ी हो गई थी। ड्राइवर ने पास के गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर इसकी खबर दी तो आरपीएफ, जीआरपी के साथ सिविल पुलिस और तकनीकी इंजीनियर्स भी मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि एक लकड़ी का बड़ा टुकड़ा रेल की पटरियों पर पड़ा था, जो एक्सप्रेस ट्रेन की पहियों से होते हुए इंजन में फंस गया था। गनीमत रही कि ट्रेन के साथ कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि, इंजन में लकड़ी फंसने से तकनीकी खराबी आ गई और ट्रेन करीब दो घंटे देरी से चली। UP News

लखनऊ विधायक आवास परिसर में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।