घर में घुसकर बदमाशों ने की दो लोगों की हत्या

Murder 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:17 AM
bookmark

प्रयागराज: जनपद में हत्या (MURDER) की घटना में बढ़ोतरी होती जा रही है जिसके वजह से लोगों को काफी परेशानी है। बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से मां-बेटी की हत्या कर दी। इसके कुछ समय बाद महिला के बुजुर्ग पति पर भी वार कर लहूलुहान किया है। वे लूटपाट (LOOT) कर फरार हो चुके हैं। बुधवार सुबह करीब 6 बजे नातिन घर से बाहर निकल गई थी तब ही गांव वालों को घटना की जानकारी मिली है।

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों को बुजुर्ग की सांसें चलती दिखाई दी थी, जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती (ADMIT) कराया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस (POLICE) फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंच गई है। मामले की जांच पड़ताल की गई है। हालांकि, अभी तक हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है।

बदमाशों ने रात में घुसकर मां-बेटी को उतारा मौत के घाट

मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के चेक पूरे खुर्द गांव का है। यहां बजरंग (BAJRANG) बहादुर उर्फ नचकऊ (60) परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार की रात उनके घर में बदमाश घुस गए। खटपट की आवाज सुनकर बजरंग की नींद टूट गई और वे चिल्लाने लग गई। इसको लेकर बदमाशों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया।

शोर-गुल सुनने के बाद बजरंग बहादुर की पत्नी प्रेम पति देवी(55) और बेटी तनु(18) भी वहां पर पहुंच गई। बदमाशों ने उन पर भी धारदार हथियार से हमला किया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी है। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे बक्सों, अलमारी को खंगाला और उनमें रखा सारा सामाना लूटकर फरार हो गए।

नातिन ने सुबह दी घटना की जानाकारी

घटना का पता बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास लगा। बजरंग की नातिन(6) अंशिका दरवाजा खोलकर घर के बाहर गई थी। उसने गांव वालों को बताया कि बाबा और दादी सो रहे हैं। मौके पर पहुंचे गांव वालों ने देखा तो उसके बाबा नचकऊ की सांसे काफी तेज से चल रही थी। वहीं महिला और बेटी की मौत हो गई थी।

अगली खबर पढ़ें

मुसलमान ऐसा वजूद बनाएं जिसमें हुकूमत गिरा देने की ताकत हो : कल्बे जव्वाद

12dbp03
Shia religious leader Maulana Kalbe Jawwad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Oct 2021 02:05 PM
bookmark

SAHARANPUR NEWS : शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद (Shia religious leader Maulana Kalbe Jawwad ) ने सभी राजनीतिक पार्टियों पर मुसलमानों को छलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुसलमान किसी की हुकूमत बनवाए इससे कुछ फर्क नहीं होगा। बल्कि अपना ऐसा वजूद कायम करे कि जब चाहे हुकूमत गिर जाए। उन्होंने 1947 में हुए देश के बंटवारे को सबसे बड़ी भूल बताया। पुलिस की छापेमारी के दौरान गोली का शिकार बने जीशान हैदर के चेहलुम में शिरकत करने के लिए मंगलवार को गांव थीतकी पहुंचे मौलाना कल्बे जव्वाद ( Maulana Kalbe Jawwad ) ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए सभी राजनीतिक दलों पर मुसलमानों को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सपा की सरकार से मुसलमानों को जर्रा बराबर भी फायदा नहीं पहुंचा। बसपा ने भी अपनी जात वालों को फायदा पहुंचाने का काम किया। कहा कि राजनैतिक दलों का मकसद जनता या देश की सेवा करना नहीं, बल्कि किसी भी तरह सत्ता हासिल करना होता है। कांग्रेस ने सत्ता पाने को जनता को बेवकूफ बनाया और भाजपा की पॉलिसी बहुसंख्यकों को खुश करके सत्ता हासिल करना है।

आगामी चुनाव में मुसलमान किसे वोट दे के सवाल पर मौलाना ने कहा कि 1947 से लेकर आज तक मुसलमान इसी पशोपेश में है कि वो किधर जाएं। मुसलमान बहकावे में आकर अलग अलग जगह बंट जाता है जिसका राजनैतिक दल फायदा उठाते है। उन्होंने दो टूक कहा कि मुसलमान किसी की हुकूमत बनवाए इससे कुछ नहीं होगा। बल्कि मुसलमान अपना ऐसा वजूद कायम करे कि जब चाहे हुकूमत गिर जाए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि देश का बंटवारा नहीं हुआ होता तो यहां मुसलमानों की संख्या ज्यादा होती और कोई भी पार्टी मुसलमानों का शोषण न कर पाती। कश्मीर मामले में मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि कश्मीर में जितनी गड़बड़ी फैलती है उसमें पाकिस्तान का हाथ होता है। पाकिस्तान नहीं चाहता कि कश्मीर में अमनो अमान कायम रहे।

जीशान की मौत बड़ी साजिश मौलाना कल्बे जव्वाद ने पुलिस छापामारी के दौरान गोली लगने से हुई जीशान हैदर की मौत को गहरी साजिश बताया। कहा कि इस मामले में दिल्ली जाकर सरकार से बात की जाएगी और निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।

अगली खबर पढ़ें

आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, परिवार वालों ने पीट पीटकर ली जान

NEW
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:10 PM
bookmark

प्रयागराज: धूमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली प्रेमिका से मिलने गए एक युवक को पीट-पीट कर मार दिया गया। यहा घटना होने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस (POLICE) ने मामले से जुड़ कुछ लोगों को पकड़ लिया है। पुलिस की टीम घटना की जांच (INVESTIGATION) कर रही है। दो पुलिस टीम और एसओजी संदिग्ध लोगों की धरपकड़ करने में लगी हुई है। युवती के माता-पिता समेत भाई को पकड़ लिया गया था। मुकदमा लिखकर शव को पोस्टमार्टम (POSTMORTEM) के लिए भेजा गया है।

बेटी के प्रेमी को घर में देखकर परिजन हुए हैरान

सोमवार की रात को डेढ़ बजे बेनी पासी भूसा वाली गली मुंडेरा के घर में पहुंच गया था। आसपास के कुछ लोगों द्वारा जानकारी दी गई कि शिव कुमार पासी की बेटी से बेनी की बातचीत हुई थी। रात के समय शिव कुमार पासी की बेटी से ही मिलने उसके घर पहुंचा था।

शिव कुमार पासी, उसका बेटा प्रभात पासी, पत्नी फूला ने मिलकर बेनी पासी को इतना मारा कि उसको काफी चोट आई। उसको तुरंत ही अस्पताल (HOSPITAL) में भर्ती कराया गया लेकिन वहां उसकी मृत्यु हो गई है। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल शिवकुमार, फूला, प्रभात को पकड़ा गया है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है।

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। उनका कहना है कि रात में अचानक चीख-पुकार मचने के बाद लगा कि कोई मारपीट कर रहा है। कुछ समय बाद मालूम हुआ कि बेनी नाम के युवक को शिवकुमार के घर में पीट दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सिर की चोट घातक ना होती तो उसकी अस्पताल में जान बच जाती।