रिमझिम बारिश...गरज और चमक, लखनऊ समेत इन शहरों में अलर्ट

Mansoon
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:13 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। मौसम विभाग ने लखनऊ में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 7 जुलाई तक गरज और चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है, और इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा। लखनऊ में मानसून के सक्रिय होने के बाद से लगातार बादलों की घेराबंदी जारी है। शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश हुई थी।

UP News

मंगलवार सुबह से हल्की रिमझिम बारिश हो रही है, लेकिन उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। दिन में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

मौसम का हाल

मंगलवार सुबह से अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बौछारें पड़ीं। इसके बाद बादलों की आवाजाही रही। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान किया। बुधवार सुबह से भी रिमझिम बारिश हो रही है और काले बादल छाए हुए हैं। आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। पूरे दिन बारिश के आसार बने रहेंगे।

तापमान और बारिश के आंकड़े

मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 3.6 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 1.1 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में 1 जून से 2 जुलाई तक 42.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि इस दौरान सामान्य बारिश का औसत 97 मिलीमीटर है। अभी तक कुल बारिश सामान्य से 56 फीसदी कम हुई है। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 0.1 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि इस दौरान सामान्य बारिश 2.4 मिलीमीटर होती है। UP News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुखिया रवि कुमार एन जी ने बदल दी है दशा तथा दिशा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो कर
अगली खबर पढ़ें

सिरफिरे ने छात्रा पर फेंका एसिड, हमले में भाई भी घायल

Acid Attack
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Jul 2024 10:04 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सिरफिरे ने एक छात्रा पर एसिड फेंक दिया। छात्रा अपने मौसेरे भाई की काउंसलिंग के लिए उसके साथ केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) आई थी। इस हमले में दोनों घायल हो गए और उन्हें केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।

मौसेरे भाई से मिलने आई थी पीड़िता

डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने बताया कि 20 वर्षीय छात्रा बुधवार सुबह अपने मौसेरे भाई, जो मड़ियांव का रहने वाला है, से मिलने गई थी। दोनों चौक स्टेडियम के पास खड़े थे, तभी करीब आठ बजे काली टी-शर्ट पहने एक युवक आया और छात्रा से बात करने की कोशिश करने लगा। छात्रा और उसके भाई ने उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद वह लड़का वहां से चला गया और दोबारा लौटकर अपने बैग से बोतल निकालकर एसिड दोनों के ऊपर फेंक दिया। छात्रा की चीख सुनकर राहगीरों ने दोनों को तत्काल केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराया।

UP News

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

छात्रा का भाई केजीएमयू में फर्स्ट ईयर का छात्र है। फिलहाल पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है और मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों का इलाज जारी है। पीड़िता के चाचा ने बताया कि पीड़िता का आधा चेहरा एसिड से झुलस गया है। वहीं, अपनी बहन को बचाने के लिए सामने आए भाई की पीठ में एसिड की वजह से घाव हुए हैं। UP News

नोएडा के सामुदायिक किचन के लिए प्राधिकरण की कर्मचारी देंगे एक दिन का वेतन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो कर
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे नहीं मिलेगी बिजली, होगी 6 घंटे तक की कटौती

Capture1 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Jul 2024 08:39 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग प्रदेश को 24 घंटे बिजली देने के काम में फेल हो गया है। उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने प्रदेश में बड़े पैमाने पर बिजली की कटौती का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश उपभोक्ता परिषद ने बिजली कटौती के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही उत्तर प्रदेश उपभोक्ता परिषद ने मांग की है कि 24 घंटे बिजली न देने पर उपभोक्ताओं को मुआवजा दिया जाए। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति के मामले में फिर से रोस्टर प्रणाली लागू कर दी गई है। दो महीने पहले रोस्टर खत्म कर 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया गया था। अब नए रोस्टर के तहत ग्रामीण इलाके में छह घंटे की कटौती होगी। इसी तरह तहसील मुख्यालय और नगर पंचायत मुख्यालय में ढाई घंटे और बुंदेलखंड में चार घंटे कटौती की जाएगी। हालांकि विभागीय अधिकारी इसका कोई कारण नहीं बता रहे हैं। प्रदेश में अप्रैल माह में बिजली संबंधित रोस्टर खत्म करने की घोषणा की गई। प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया गया। यह अलग बात है कि लोकल फाल्ट के नाम पर तब भी विभिन्न इलाके में कटौती जारी रही। अब फिर से रोस्टर प्रणाली लागू कर दी गई है। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक एक जुलाई से ग्रामीण इलाके में सुबह- शाम मिलाकर करीब छह घंटे की कटौती की जा रही है। बुंदेलखंड में चार घंटे, तहसील और नगर पंचायत मुख्यालय में ढाई घंटे की कटौती की जाएगी। कटौती का वक्त हर वितरण निगम में जिलेवार अलग- अलग तय किया गया है। यह व्यवस्था 31 जुलाई तक के लिए बनाई गई है।

UP News

दिया जाए मुआवजा

इस बीच उत्तर प्रदेश उपभोक्ता परिषद ने बिजली कटौती के फैसले का कड़ा विरोध किया है। उपभोक्ता परिषद का कहना है कि विद्युत उपभोक्ता अधिकार नियम-2020 की धारा-10 के तहत उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिलने का अधिकार है। 24 घंटे बिजली नहीं देने की स्थिति में सभी विद्युत वितरण निगमों को मुआवजा देना होगा। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य मालाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि विद्युत कानून के तहत बिजली कटौती के एवज में उपभोक्ताओं को मुआवजा दिलाने क लिए संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री से मांग की है कि उपभोक्ता हितों को ध्यान में रखते हुए रोस्टर प्रणाली खत्म किया जाए। क्योंकि प्रदेश में बिजली उत्पादन की कमी नहीं है। देश के किसी भी राज्य में अब रोस्टर व्यवस्था लागू नहीं है। प्रदेश में भी रोस्टर व्यवस्था खत्म की गई थी, लेकिन जुलाई माह में फिर लागू कर दिया गया है। UP News

कौन है उत्तर प्रदेश की सैकड़ों मौतों का जिम्मेदार, मामी को रखता है अपने साथ

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करे