Friday, 27 December 2024

आई ड्रॉप इस्तेमाल करने से पहले समझ लें जरूरी बातें, गलत तरीके से लेने पर आंखों को हो सकता है ये खतरा

आमतौर पर लोग आई ड्रॉप के इस्तेमाल को लेकर काफी लापरवाही बरतने हैं। जानकार लोगों के इस आदत को गलत बताते हैं।

आई ड्रॉप इस्तेमाल करने से पहले समझ लें जरूरी बातें, गलत तरीके से लेने पर आंखों को हो सकता है ये खतरा

Eye Drops Side Effects: आज कल के इस दौर में जहां वायु प्रदूषण और आंखों से संबंधित बीमारियां काफी तेजी से बढ़ रही है, वहीं हमारी लापरवाही के कारण भी हमारे आंखें खराब हो रही है। जानकार लोगों को आंखों को लेकर काफी सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। आमतौर पर लोग आंख की मामूली चोट या ग्लूकोमा जैसी स्थितियों में आंख में डालने के लिए आई ड्रॉप का इस्तेमाल करते हैं।

कुछ लोग ऐसे हैं जो आई ड्रॉप के इस्तेमाल को लेकर काफी लापरवाह रहते हैं और इससे उनकी समस्या भी काफी बढ़ जाती है। ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आई ड्रॉप के सही इस्तेमाल के बारे में जानेगें साथ में यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि जानकार लोगों को किस तरीके से एक आई ड्रॉप को यूज करने की बात कहते हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

जानकारों की अगर माने तो आई ड्रॉप को इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है। उनके अनुसार, जब कभी भी बाजार से कोई भी आई ड्रॉप लाएं तो उसे जिस दिन से इस्तेमाल करें, उसका दिन कहीं लिख लें।

ऐसा इसलिए क्योंकि आम तौर पर आई ड्रॉप के एक महीने के यूज के बाद वह कंटामिनेट हो जाती है। इससे लोगों के आंखों में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है।

दवा में प्रिजर्वेटिव्स की लाइफ भी निश्चित होती है, ऐसे में जब आप बोतल को खोल देते हैं तो इस हालत में उसे एक महीने बाद हटा देना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर लोगों के आंखों में गंभीर समस्या भी हो सकती है और कुछ केस में उनके आंख खराब भी हो सकते हैं।

यही नहीं जानकार यह भी कहते हैं कि डॉक्टर जिन मरीजों के लिए आई ड्रॉप लिखते हैं केवल उन्हें ही इन आई ड्रॉप का यूज करना चाहिए। वे अन्य लोगों द्वारा एक ही आई ड्रॉप के इस्तेमाल से बचने की सलाह देते हैं।

आई ड्रॉप इस्तेमाल से समय बरतें यह सावधानी

जो लोग आई ड्रॉप का इस्तेमाल करते हैं उन्हें यूज से पहले अपने हाथों को साबुन से धोना चाहिए। वे अपने हाथों को सैनिटाइजर से सैनिटाइज भी कर सकते हैं। यही नहीं आई ड्रॉप के यूज के बाद भी हाथ को साबुन से धोना चाहिए।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों को आई ड्रॉप के रख-रखाव पर भी खासा ध्यान देना चाहिए। इस तरह के ड्रॉप को लेने से पहले यह जरूर देख लें कि आपको दवा देने वाला एक फार्मासिस्ट है कि नहीं है।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के आधार पर यहां पेश किया गया है। Chetna Manch इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Related Post