Site icon चेतना मंच

Corona Cases in India: कोरोना मामलों में आई 24 फीसदी उछाल, रिकवरी दर 98.74 फीसदी

Corona Cases Update: The number of patients under treatment for corona virus infection in the country increased to 1,848

Corona Cases Update: The number of patients under treatment for corona virus infection in the country increased to 1,848

Corona Cases in India: भारत में आज नए कोरोना के मामलों में 24 % का उछाल आया है. आज सुबह तक याने बुधवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 3,205 नए मामले दर्ज हुए. ये मंगलवार की तुलना में 24.8 % अधिक हैं.

>> यह भी पढ़े:- Rahul Gandhi: नेपाल के पब में नजर आए राहुल गांधी, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

Advertising
Ads by Digiday

इसके साथ ही भारत में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीज 19 हजार के पार हो गए हैं. मंगलवार को 2,568 कोरोना के केस दर्ज हुए थे और 20 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई थी.

पिछले 24 घंटों में 372 कोरोना एक्टिव केस बढ़े हैं, जिसके बाद से भारत में एक्टिव केस 19,509 हो गए हैं.  (Corona Cases in India)

बता दू कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 31 लोगों की मृत्यु हुई है. देश में अबतक कोरोना के 4 करोड़ 30 लाख 88 हजार 118 मामले दर्ज हो चुके हैं तो 5 लाख 23 हजार 920 लोगों की कोरोना मौत हुई है.

>> यह भी पढ़े:- Vladimir Putin Cancer Surgery: युद्ध के बिच पुतिन को हुआ कैंसर, होगी सर्जरी, इस दोस्त के हातों में सौंपेंगे सत्ता

भारत की रिकवरी दर (Recovery Rate) अब 98.74 % हो गया है. वही पिछले 24 घंटों में कुल 2,802 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.

कोरोना वायरस के नए मामलों में इन 5 राज्य आये हैं- दिल्ली (1,414 मामले), हरियाणा (505 मामले), उत्तर प्रदेश (331 केस), केरल (296 मामले) और महाराष्ट्र (182 मामले) में सामने आए हैं.

>> यह भी पढ़े:- Salman-Shahnaz Eid Party: ईद पार्टी में सलमान खान से गले लगीं शहनाज गिल, वीडियो हो रहा वायरल

Corona Cases in India: वैक्सीन डोज उपडेट

भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 4 लाख 79 हजार 208 कोरोना की वैक्सीन लगाई गई हैं. देश में अब तक 1 अरब 89 करोड़ 48 लाख 1 हजार 203 कोरोना की वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.

तो पिछले 24 घंटों में कुल 4 लाख 19 हजार 552 सैंपल की जांचे गए हैं. (Corona Cases in India)

>> यह भी पढ़े:- End of free Twitter: क्या ट्विटर का इस्‍तेमाल करने के लिए अब चुकानी पड़ सकती है कीमत?

Exit mobile version