Wednesday, 24 April 2024

Corona Cases Update : भारत में कोविड-19 के 279 नए मामले

  Corona Cases Update :  नयी दिल्ली,  भारत में एक दिन में कोविड-19 के 279 नए मामले आने से देश…

Corona Cases Update : भारत में कोविड-19 के 279 नए मामले

 

Corona Cases Update :  नयी दिल्ली,  भारत में एक दिन में कोविड-19 के 279 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,72,347 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,855 रह गई है।

Corona Cases Update :

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,620 हो गई है। इनमें केरल द्वारा संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में जोड़े गए दो मामले भी शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 127 की कमी दर्ज की गई है।

आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,36,872 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.92 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या सात अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख तथा 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे।

देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में महामारी से जिन तीन और मरीजों की जान गई है, उनमें से एक-एक मरीज हिमाचल प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र के थे।

Job Update- पीजीटी शिक्षक के 4746 पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जल्द से जल्द करें अप्लाई

Related Post