Site icon चेतना मंच

Covid-19 : काबू में कोरोना : एक दिन में मिले 2,380 नए मामले

Covid-19

Corona under control: 2,380 new cases found in a day

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,380 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,69,630 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,041 से घटकर 27,212 रह गई है।

Covid-19

Noida Latest News: पिता ने बेटे के सीने को गोलियों से किया छलनी, मौत

कोरोना से एक दिन में 15 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है, जबकि संक्रमितों के कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.75 फीसदी दर्ज की गई है।

Covid-19

Haryana News: अवैध संबंधों के चलते चार को उतारा था मौत के घाट, दो साल बाद आया पुलिस गिरफ्त में

देश में कोरोना से मुक्त हो चुके हैं 4.44 करोड़ लोग

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी तक कुल 4,44,10,738 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,79,296 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version