नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,82,206 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,922 रह गई है।
Covid-19
Meghalaya News : मेघालय चुनाव में बांटने को ले जा रहे 10 लाख की नकदी पकड़ी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,737 लोगों की जान गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.07 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है। कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,922 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में नौ मामलों की कमी दर्ज की गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। भारत में अभी तक कुल 4,41,49,547 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.32 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
Covid-19
Big News: लखीमपुर खीरी हिंसा में आशीष मिश्रा को जमानत
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। 2021 में चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
News uploaded from Noida #ChetnaManch #चेतनामंच