Site icon चेतना मंच

बुढ़ापा आने से न डरें, बुढ़ापे में भी किया जा सकता है कमाल

Helth

Helth

Helth : बूढ़ा हो जाना अथवा बुढ़ापा आना प्रकृति का स्थाई नियम है। या यूं कहें कि बुढ़ापा आएगा ही यह एक परम सत्य है। कुछ लोग बुढ़ापा आने से डरते रहते हैं। तभी तो बुढ़ापे को लेकर ढ़ेर सारी बाते कही और सुनी जाती हैं। आमतौर पर भारत में जब किसी को बूढ़ा कहकर संबोधित किया जाता है तो वह बूढ़ा कहता है कि “बूढ़ा होगा तेरा बाप”। आप सोच रहे होंगे कि हम बुढ़ापे की व्याख्या क्यों कर रहे हैं। दरअसल हम आपको बता रहे हैं कि बुढ़ापे से क्यों नहीं डरना चाहिए? यह भी बता रहे हैं कि आप बुढ़ापे में भी कमाल कर सकते हैं। ढ़ेर सारे बूढ़े पूरा बुढ़ापा आने के बाद भी कमाल कर रहे हैं।

कौन-कौन से बूढ़े कर रहे हैं कमाल?

आप बुढ़ापे में भी कमाल कर सकते हैं। यानि बूढ़े हो जाने पर भी आपकी परर्फोमैंस कमाल की रह सकती है। इनको जानने से पहले आप यह जान लीजिए कि बुढ़ापे में कौन-कौन से लोग कमाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 81 वर्ष के बूढ़े व्यक्ति हैं। जो बाइडेन 81 वर्ष की उम्र में वह हर काम करते हैं जो एक जवान व्यक्ति भी शायद नहीं करता होगा। यही नहीं अमरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 78 साल के बूढ़े हैं। इस बुढ़ापे में भी डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं। ट्रंप की अनेक गर्लफ्रेंड भी हैं। इसी कड़ी में बात करें दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति चीन की तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 72 साल के बूढ़े हैं किन्तु क्या कोई कह सकता है कि शी जिनपिंग किसी जवान आदमी से कम नजर आते हैं। इसी प्रकार हमारे पुराने मित्र देश रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की उम्र 73 साल के हैं और तो और तमाम युवाओं को पीछे छोडऩे वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उम्र 72 साल की हो गयी है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 91 साल की उम्र में भी संसद में जाते हैं। तो आप समझ गए होंगे कि बूढ़ा होना या बुढ़ापे से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। बुढ़ापे में आप कैसे करेंगे कमाल जल्द ही यहां पर पढ़ें।

बड़ी खबर : BSP प्रमुख बनेगी प्रधानमंत्री पद की कैंडिडेट, होगा बड़ा खेला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version