Doodh Roti Benefits : दूध रोटी का नाम सुनते ही आपको बचपन की याद आ गई होगी क्योंकि कई बार खाया जो है। भारतीय घरों में अधिकतर माताएं-बहनें रात के खाने में दूध रोटी बनाती हैं। जिसे देखकर अक्सर बच्चे बहुत खुश हो जाते हैं और बड़े लोग भी बेहद शौक से दूध रोटी खाते हैं। अधिकतर भारतीय घरों में रात के समय में बुजुर्गों को दूध रोटी ही दिया जाता है ताकि उनका सेहत बनी रहे। तो चलिए जान लेते हैं कि दूध रोटी खाने के क्या फायदे हैं?
हड्डियों को मजबूत करता है
दूध के साथ रोटी का सेवन करने से शरीर को कैल्शियम आयरन प्रोटीन और विटामिन जैसे पोषक तत्व मिलते हैं जिससे हमारी हड्डियां मजबूत होती है। इसके अलावा दूध रोटी का सेवन करने से खून की कमी भी नहीं होती है।
अमीनो एसिड प्रदान करता है
दूध रोटी का सेवन हमारे शरीर को अमीनो एसिड प्रदान करते हैं जो कि प्रोटीन का कंपलीट सोर्स है। इसके अलावा दूध रोटी का सेवन इम्यून फंक्शन को सुधारने में भी मददगार साबित होता है।
कब्ज की समस्या नहीं होती
यदि आप दूध रोटी का सेवन करते हैं तो इससे आपका पेट साफ और स्वस्थ रहता है और कब्ज जैसी समस्या काफी हद तक कम हो जाती है। इसके अलावा दूध रोटी आंतों के लिए भी बेहद मददगार साबित होती है।
कमजोरी दूर करें दूध रोटी
आपको बता दें कि दूध एक संपूर्ण आहार है जिसमें हर तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं और रोटी के अंदर प्रोटीन फाइबर समेत कई तरह के पोषक पाए जाते हैं जो हमारी शरीर की कमजोरी को दूर करने में मददगार साबित होते हैं।
वजन बढ़ाएं दूध रोटी
यदि आप बहुत पतले हैं तो आपको रोज दूध रोटी का सेवन करना चाहिए क्योंकि दूध और रोटी का सेवन करने से दुबले पतले लोगों का वजन काफी हद तक बढ़ सकता है।
बोर्ड एग्जाम में करें इन फूड्स का सेवन, तेजी से बढ़ेगी मेमोरी
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।