Gene Therapy for Eye :आँखो की आनुवंशिक बीमारी का इलाज जीन थेरेपी (Gene Therapy) से अब संभव हो गया है ।आईआईटी के वैज्ञानिकों ने अब आँखो के इलाज के लिये जीन थेरेपी विकसित की है । जीन थेरेपी (Gene Therapy) का उपयोग किसी भी वंशानुगत बिमारी के इलाज के लिये किया जाता है ।इसमे कोशिकाओं और ऊतकों मे किसी जीन को प्रविष्ट करा कर किसी बीमारी का इलाज किया जाता हैं ।इसका लाभ हर किसी को मिले इसके लिये आईआईटी संस्थान (IIT Institute) ने रिलायंस लाईफ साइंसेज (Reliance Life Sciences) के साथ समझौता कर उसे इस तकनीक का लाईसेंस दिया है ।
Gene Therapy for Eye :
रिलांयस इस तकनीक के इस्तेमाल के लिये मशीनें बनाएगा।जिसका प्रयोग करके चिकित्सक आँखो के जेनेटिक रोग ठीक कर सकेंगे।इस मौके पर आईआईटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर और रिलायंस लाइफ साइंसेज के अध्यक्ष केवी सुब्रमण्यम मौजूद रहे।आईआईटी के प्रो. जयनधरन गिरिधर राव व शुभम मौर्य ने अनुवांशिक विकार के इलाज के लिये जीन संशोधन करने की तकनीक विकसित की है,जिसका पेटेंट भी मिल गया है ।
Rashifal 11 March 2023–आज किन राशियों के लिए खुलेगा खुशियों का द्वार जानें आज के राशिफल में
प्रो.राव ने बताया की तकनीक मे कई वंशानुगत बिमारियों विशेष रूप से वंशानुगत आँखो की बीमारियों के लिये जीन सुधार करने की क्षमता है ।इस तकनीक के एनिमल ट्रायल मे द्रष्टि दोष को ठीक करने मे सफलता मिली है ।आईआईटी कानपुर में, हम ऐसे कई आनुवंशिक विकारों के लिए निकट भविष्य में कई प्रभावशाली तकनीकों को विकसित होते देख रहे हैं और आने वाले वर्षों में इसके प्रभाव को देखने के लिए उत्साहित हैं
वैज्ञानिकों ने यह भी पाया है कि इस थेरेपी की मदद से मानव कोशिकाओं मे माइटोकॉन्ड्रियल प्रदर्शन में सुधार किया जिसमें OPA1 जीन में उत्परिवर्तन शामिल था, जिससे उम्मीद है कि यह लोगों के इलाज मे काफी प्रभावी हो सकता है।जल्द ही लोगो को इसका लाभ मिलेगा।