Site icon चेतना मंच

सर्दियों में अदरक वाली चाय के हैं ज़बरदस्त फायदे, स्वाद से लेकर सेहत तक होती है शानदार

Zinger tea for winters

सर्दियों में काफी लोगों को मोशन सिकनेस की समस्या हो जाती है , इस वजह से उल्टी , जी मचलाना और कई तरह की दिक्कतें हो जाती हैं। कई बार तो सर्दी ज़ुकाम भी हो जाता है। ऐसे में अदरक वाली चाय इन सभी समस्याओं में राहत देती है।

अदरक वाली चाय के फायदे 

Advertising
Ads by Digiday

अदरक वाली चाय के सेवन से आपका ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है जिससे दिल सेहतमंद रहता है। अगर नियमित रूप से अदरक वाली चाय पी जाये तो ब्लड प्रेशर को भी कंटोल में किया जा सकता है। इसके साथ ही हार्ट अटैक और खून जमने जैसी परेशानियां भी कम हो जातीं हैं। सर्दियों में अदरक वाली चाय का असर आपके वज़न पर भी पड़ता है। दरअसल , अदरक शरीर पर फैट के लेवल और ब्लड सुगर को कण्ट्रोल में करती है जिससे यह वज़न कम करने में असरदार मानी जाती है।

मासिक धर्म के दर्द में भी है असरदार 

अदरक की चाय शरीर में सूजन और चोट के दर्द को कम करने में भी असरदार होती है। अदरक में मौजूद जिंजरोल और शोगोल तत्व शरीर में दर्द और सूजन से राहत देने का काम करते हैं। पीरियड्स के दौरान अगर महिलाएं अदरक वाली चाय का सेवन करतीं हैं तो उसका बहुत अच्छा असर होता है और उनको पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है।

Exit mobile version