Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1525
lang="en-US"> गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की बिगड़ी तबियत - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1525
Site icon चेतना मंच

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की बिगड़ी तबियत

ओलंपिक 2021 के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। चोपड़ा का खंडरा में भव्य स्वागत समारोह चल रहा था, उसी दौरान चक्कर और सिरदर्द की समस्या हुई। तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि मंगलवार को नीरज चोपड़ा का काफिला पानीपत के समालखा हल्दाना बॉर्डर स्थित खंडरा पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान नकी तबीयत बिगड़ गई, आनन-फानन में उन्हें पानीपत के निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार नीरज को करीब तीन दिन से बुखार आ रहा था। कोविड़ टेस्ट उनका निगेटिव आया है। नीरज के अस्पताल जाने के बाद कार्यक्रम को रोक दिया गया। बता दें कि नीरज को ओलंपिक में जीत हासिल कर घर वापसी के दौरान से गले में खरास और बुखार की समस्या बनी हुई है। स्वास्थ्य जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद परिजनों ने नीरज के स्वस्थ होने की प्रार्थना की। बता दें कि तबीयत बिगड़ जाने के कारण नीरज ने हरियाणा सरकार के आयोजित सम्मान समारोह में अनुपस्थित रहे। सीएम सम्मान समारोह में नीरज सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े थे। नीरज का अगला लक्ष्य राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में जीत हासिल करने का बन रहा है। जीत के बाद नीरज 10 दिन के बाद अपने पैतृक गांव खंडरा पहुंचे है। गांव और क्षेत्र के सैकड़ो लोग नीरज के आने की राह निहार रहे था। सभी ने जश्न के साथ नीरज चोपड़ा का स्वागत किया। खंडरा के पास खुखराना निवासियों ने चांदी का भाला समर्पित किया। स्वागत मंच करीब 100 मीटर लंबा बनाया गया, साथ ही नीरज की सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए। मंच के 20 मीटर दूर तक सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version