Friday, 19 April 2024

Health Update : हाथों के ज़रिये पता करिये सेहत का हाल ! ये लक्षण हो सकते हैं बड़ी बीमारी का संकेत

  Health Update : हाथ हमारे शरीर के काफी महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं , जिनके ज़रिये से हम…

Health Update : हाथों के ज़रिये पता करिये सेहत का हाल ! ये लक्षण हो सकते हैं बड़ी बीमारी का संकेत

 

Health Update : हाथ हमारे शरीर के काफी महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं , जिनके ज़रिये से हम हर काम आसानी से कर पाते हैं। काम करने के साथ ही हाथों से हमें कई तरह की बीमारियों के बारे में पता चलता है तो आइये जानते हैं क्या हैं वो संकेत

किसी भी काम को करने के लिए हमारे हाथ किसी हथियार की तरह काम करते हैं , फिर बात चाहे खाना खाने की हो या फिर कुछ लिखने की। ऐसे में ये बहुत ज़रूरी है कि आप अपने हाथों का अच्छे से ध्यान रखें। जिस तरह से अगर आपके शरीर में कोई दिक्कत है तो उनके लक्षण शरीर के बाकी अंगों में दिखने शुरू हो जाते हैं , ठीक वैसे ही हाथों से भी बीमारी के लक्षणों का पता किया जा सकता है।

Health Update :

 

कुछ डॉक्टर्स बताते हैं कि उँगलियों का लाल होना और उनमे सूजन आना कई तरह की गंभीर बिमारियों का संकेत हो सकता है। जैसे कि जब हमारे शरीर में पानी बढ़ जाता है तो उस वजह से उँगलियों में सूजन आने लगती है ,तो इस बीमारी को वाटर रिटेंशन कहते हैं और वहीँ दूसरी तरफ , अगर आपकी उंगलियां काफी कठोर हो रही हैं तो इसका मतलब है कि आपको अर्थराइटिस की समस्या हो सकती है जिससे आपकी उंगलियां सूज जाती हैं और उनमे दर्द होने लगता है। यह बात तो आपको भी पता होगी कि जब कोई भी व्यक्ति किसी बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल जाता है तो डॉक्टर सबसे पहले उसके हाथों को देखते हैं जिससे उनको बीमारी के कुछ संकेत मिल सकें। कई बार तो हाथों में दिखने वाले लक्षण आम होते हैं लेकिन कई बार ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं। इसलिए ऐसे कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत अपने डॉक्टर के संपर्क में जाएँ।

 

कुछ डॉक्टर्स के अनुसार , कुछ इस तरह की मेडिकल कंडीशंस हैं जिनके लक्षण हमारे हाथों पर दिखाई देते हैं। ये बीमारियां है – अर्थराइटिस , कार्पल टनल सिंड्रोम , ट्रिगर फिंगर्स और डी कर्वन आदि।अगर आपको भी हाथों में कोई बदलाव दिखाई दे रहा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखा कर आएं।

 

Related Post