Site icon चेतना मंच

भारत के इन अस्पतालों में कराएं फ्री या कम खर्च में इलाज, कैंसर के साथ आंखों का भी होगा उपचार, देखें सूची

List of hospitals in India that provide free or low cost treatment along with cancer eyes are also treated here

List of hospitals in India that provide free or low cost treatment along with cancer eyes are also treated here

India Top Class Free Treatment Hospital Lists: भारत एक ऐसा देश है जहां हर घर में कोई न कोई एक गंभीर बीमारी से परेशान है। कभी समय पर बीमारी की पहचना नहीं हो पाती है तो कभी इलाज में कमी के कारण मरीजों की जान भी चली जाती है। भारत में इस तरह के अस्पताल बहुत ही कम हैं जहां पर हल्के से गंभीर बीमारियों का फ्री में या फिर बहुत ही कम पैसों में इलाज होता है।

ऐसे में आज के इस लेख में हम भारत के कुछ ऐसे हॉस्पिटलों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जहां गंभीर बीमारियों का फ्री में या फिर बहुत ही कम खर्चे में पूरा इलाज होता है। यही नहीं इन अस्पतालों से जुड़ी कई और जानकारियों के बारे में भी हम आज के इस पोस्ट में जानने की कोशिश करेंगे।

देश भर के 10 अस्पतालों की लिस्ट

1. सत्य साईं इंस्टिट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साइंस, बेंगलुरु: यहां पर हार्ट, न्यूरो, एंडोक्राइन, ऑर्थोपेडिक, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, ऑप्थैल्मोलॉजी, स्किनोलॉजी, डेंटल साइंस, आदि का इलाज होता है। यहां पर हर उम्र के मरीजों का इलाज फ्री में होता है। यही नहीं इलाज के दौरान खाने-पीने, दवाइयों, और स्वास्थ्य सलाह के लिए भी कोई फीस नहीं ली जाती है।

2. टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई: यह एक काफी फेमस अस्पताल है जहां पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज फ्री में होता है। यही नहीं यहां पर आने वाले 70 फीसदी अन्य मरीजों से इलाज के पैसे नहीं लिए जाते है।

3. किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी, नई दिल्ली: टाटा मेमोरियल अस्पताल के बाद यह एक दूसरा अस्पताल है जहां पर भी कैंसर का फ्री में इलाज होता है। यह अस्पताल भारत सरकार द्वारा फंड किया जाता है। यही नहीं यहां पर मिलने वाली दवाओं की कीम भी काफी कम होती है।

4. रीजनल कैंसर सेंटर, तिरुवनंतपुरम: भारत के इस अस्पताल में भी कैंसर जैसे गंभीर बीमारी का इलाज फ्री में होता है। यहां पर केवल 60 फीसदी ही कैंसर वाले मरीजों का इलाज फ्री में होता है। यही नहीं यहां पर इसोटोप, सीटी स्कैनिंग, कीमोथेरेपी, आदि का भी इलाज निशुल्क किया जाता है। मीडिल क्लास आय वर्ग के मरीजों को यहां सब्सिडी भी दी जाती है।

5. टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, कोलकाता: यहां पर भी कैंसर का इलाज सस्ता होता है। यही नहीं कैंसर की दवाएं भी यहां पर काफी सस्ती मिलती है।

6. राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र, नई दिल्ली: अन्य अस्पतालों की तरह यहां पर भी कैंसर का इलाज होता है लेकिन खास बात यह है कि यहां पर इलाज हाई क्लास टेक्नोलॉजी के जरिए होता है। यहां पर कम दामों में दवाएं भी मिलती है।

7. बेस्ट आई केयर सेंटर: इन आई केयर सेंटरों पर मुफ्त या फिर बहुत कम खर्चे में इलाज होता है। इन सेंटरों की शाखाएं देशभर में फैली हुई है। यहां पर आंखों का कैंसर, काला मोतिया यानि ग्‍लूकोमा, मोतियाबिंद, रेटिनोब्‍लास्‍टोमा, रेटिनोपैथी जैसी बीमारियों का भी इलाज किया जाता है।

8. शंकर आई हॉस्पिटल: इस हॉस्पिटल की पूरे देश भर में 13 शाखाएं हैं और यहां पर हर तरह के आंखों का इलाज किया जाता है। इन अस्पतालों में मोतियाबिंद, पीडियाट्रिक कैटरेक्‍ट, रेटिना सर्जरी, रेटिनोब्‍लास्‍टोमा, आई कैंसर, आदि का इलाज फ्री में होता है।

9. आई केयर सेंटर: ये भी काफी फेमस आई केयर सेंटरों में से एक है। इसके भी विजन सेंटर देश भर में फैले हुए हैं और इसकी 35 शाखाएं हैं। यहां पर भी आंखों का सही से इलाज किया जाता है।

10. एलवी प्रसाद आई इंस्‍टीट्यूट, हैदराबाद: यह एक बेहतरीन मशीनों और सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल जहां पर आंखों सही से इलाज किया जाता है।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के आधार पर यहां पेश किया गया है। Chetna Manch इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Exit mobile version