Tuesday, 23 April 2024

National News : मातृ मृत्यु दर में आई गिरावट ‘बहुत ही उत्साहजनक’: पीएम मोदी

National News : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में आई गिरावट को ‘बहुत…

National News : मातृ मृत्यु दर में आई गिरावट ‘बहुत ही उत्साहजनक’: पीएम मोदी

National News : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में आई गिरावट को ‘बहुत ही उत्साहजनक’ करार देते हुए बुधवार को कहा कि महिला सशक्तीकरण से जुड़े सभी पहलुओं पर केंद्र सरकार मजबूती से काम कर रही है।

National News :

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की ओर से साझा किए गए उस ट्वीट पर आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एमएमआर में महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज हुई है और यह देश में एक नया मील का पत्थर है।

उन्होंने कहा था कि ‘मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में महत्वपूर्ण गिरावट आई, प्रति लाख 2014-16 में 130 से घटकर 2018-20 में 97 जीवित प्रसव हो रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण मातृ और प्रसव देखभाल सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य नीतियों व पहल ने एमएमआर को नीचे लाने में जबरदस्त तरीके से सहायता की है।’

Politics: खरगे ने पूर्व-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पर फैसले को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

प्रधानमंत्री ने मांडविया को टैग करते हुए लिखा, ‘यह एक बहुत ही उत्साहजनक ट्रेंड है। इस बदलाव को देखकर खुशी हुई। महिला सशक्तिकरण से संबंधित सभी पहलुओं को आगे बढ़ाने पर हमारा जोर बहुत अधिक है।’

Related Post