Friday, 27 December 2024

प्लास्टिक की बॉटल में पानी पीने वाले हो जाएं सावधान, अनदेखी की तो हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, पढ़े एक्सपर्ट्स की राय

अगर आप भी प्लास्टिक की बॉटल में पानी पीते हैं तो यह खबर आपके लिए है। जानकार लोगों को इस तरह से पानी पीने से मना करते हैं।

प्लास्टिक की बॉटल में पानी पीने वाले हो जाएं सावधान, अनदेखी की तो हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, पढ़े एक्सपर्ट्स की राय

Plastic Water Bottle Side Effects: आजकल लोग प्लास्टिक के बॉटल का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। लोग बिना कुछ सोचे समझे बाजार से प्लास्टिक की बॉटल खरीदते हैं और उसका सेवन करते हैं। क्या आप जानते हैं कि लोगों द्वारा हर रोज प्लास्टिक की बॉटल में पानी पिना सेहत के लिए हानिकारक है। इससे कई गंभीर समस्या भी हो सकती है।

जानकारों का कहना है कि प्लास्टिक की बॉटल कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और क्लोराइड से बना होता है जिससे इसके सेवन से लोगों को गंभीर परेशानियां भी हो सकती है।

उनका कहना है कि कुछ मामलों में इसके सेवन से लोगों के लिवर भी खराब हो सकते हैं और उन्हे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि प्लास्टिक के बॉटल में पानी पीने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स की अगर माने तो प्लास्टिक के बॉटल बीपीए प्लास्टिक से बनते हैं जिसे बनाने के लिए हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल होता है। ऐसे में जब इन बीपीए प्लास्टिक के बॉटल को लंबे समय तक हाई टेंपरेचर में रखा जाता है तो ये केमिकल और भी बढ़ जाते हैं जिससे लोगों को और भी समस्या होती है।

यही नहीं हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक अध्ययन में यह साफ हुआ है कि जो लोग पॉली कार्बोनेट की बोतलों से पानी पीते हैं उनके यूरिन में पॉली कार्बोनेट प्लास्टिक बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल बिस्फेनॉल ए मिला है।

ऐसे में जब इस केमिकल की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो इस हालत में लोगों में डायबिटीज और दिल की बीमारी देखने को मिलती है।

बांझपन और लिवर की भी हो सकती है बीमारी

जानकार यह भी कहते हैं कि कुछ मामलों में यह देखा गया है कि इस तरह के बॉटलों से पानी पीने वालों में बांझपन और लिवर से जुड़ी बीमारियां भी देखने को मिली है। यही नहीं इसके सेवन करने वालों लोगों के स्पर्म काउंट में भी कमी दर्ज की गई है।

हालांकि बॉटलों में पानी बेचने वाली कंपनियां हेल्थ से जुड़ी सभी सावधानी बरती हैं लेकिन फिर भी लोगों को इन बोतलों से पानी पीने से पहले एक बार जरूर सोचना चाहिए।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के आधार पर यहां पेश किया गया है। Chetna Manch इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Related Post