Site icon चेतना मंच

स्मार्टफोन बड़ों के साथ बच्चों के लिए भी हानिकारक, इतने देर मोबाइल इस्तेमाल करने वाले किड्स में सुसाइट का खतरा ज्यादा, स्टडी में खुलासा

Smartphones are harmful for adults as well as children kids who use mobile for so long are more at risk of suicide study reveals

Smartphones are harmful for adults as well as children kids who use mobile for so long are more at risk of suicide study reveals

Smartphone Side Effects: बच्चे और बुढ़ों के मोबाइल इस्तेमाल को लेकर एक नई खबर सामने आई है। एक नए रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि बड़ों के साथ बच्चों द्वारा ज्यादा देर तक मोबाइल इस्तेमाल से उसके सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। आमतौर पर आजकल के बच्चे बड़ों से ज्यादा मोबाइल के शौकिन हो गए हैं और वे इसके आदि हो गए हैं।

ऐसे में आज के इस लेख में हम यही जानने की कोशिश करेंगी कि इस रिपोर्ट में बच्चों द्वारा मोबाइल इस्तेमाल को लेकर क्या दावा किया गया है। यही नहीं आम तौर पर कितने देर तक मोबाइल का इस्तेमाल करना सेफ माना जाता है। यह भी हम इस पोस्ट में जानने की कोशिश करेंगे साथ में यह भी जानेंगे की मोबाइल के यूज से बच्चों को कौन-कौन से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

रिपोर्ट में किया गया है यह दावा

कोरिया के हन्यांग यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें 50 हजार से भी ज्यादा नाबालिग लोगों के डेटा को स्टडी किया गया है। इस स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि जो बच्चे दिन में चार घंटे से ज्यादा मोबाइल चलाते हैं तो इस हालत में वे सबसे ज्यादा स्ट्रेस से पीड़ित होते हैं।

यही नहीं इन लोगों को सुसाइड थॉट्स भी बहुत ज्यादा आती है, यह भी इस रिपोर्ट में साफ हुआ है। बता दें कि इस स्टडी को ओपन-एक्सेस जर्नल PLOS वन में पब्लिश किया गया है।

बच्चों में स्मार्टफोन के साइड इफेक्ट्स

आमतौर पर जो बच्चे ज्यादा देर तक मोबाइल चलाते हैं उन में कई तरह की बीमारियां देखी गई है। ऐसे में इन बच्चों में अनिद्रा और नींद से जुड़ी प्रॉब्लम्स सबसे ज्यादा देखी गई है। यही नहीं इस कारण बच्चों के आंखों में भी समस्या पाई गई है साथ में उन में मस्कुलोस्केलेटल डिसऑर्डर के भी लक्षण पाए गए हैं।

कितने देर तक फोन चलाना है सेफ

स्टडी में यह भी खुलासा हुआ है कि जो बच्चे दिन में केवल एक या फिर दो घंटे ही केवल मोबाइल चलाते हैं वे उन बच्चों से काफी सेफ हैं जो दिन में चार घंटे से ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जानकार बच्चे और बड़ों को दिन में केवल एक या फिर दो घंटे ही मोबाइल चलाने की सलाह देते हैं। उनका मानना है कि उनके सेहत के लिए यह सेफ माना जाता है।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के आधार पर यहां पेश किया गया है। Chetna Manch इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Exit mobile version