नई दिल्ली। भारत ने भूकंप प्रभावित तुर्किये और सीरिया के लिये आपात राहत सहायता के तौर पर सात करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जीवन रक्षक दवाएं, सुरक्षा सामग्री, गंभीर स्वास्थ्य सेवा उपकरण भेजे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Turkey Earthquake
Greater Noida News : लीज प्लान जारी करने में देरी पर प्रभारियों को चेतावनी
तुर्किये और सीरिया को भेजी गयी आपात राहत सामग्री एवं संबंधित प्रयासों को रेखांकित करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा, ‘वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा के साथ भारत कर रहा सीरिया और तुर्किये की मदद।’ उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तुर्किये और सीरिया को मानवीय सहायता प्रयासों के तहत जीवन रक्षक आपात दवाएं, सुरक्षा सामग्री, चिकित्सा उपकरण, गंभीर स्वास्थ्य सेवा उपकरण आदि प्रदान कर रहा है।
Turkey Earthquake
मंत्रालय के बयान के अनुसार, छह फरवरी को 12 घंटे के भीतर हिंडन हवाई अड्डे से तीन ट्रक राहत सामग्री भेजी गई, जिसमें आपात जीवन रक्षक दवाएं, सुरक्षा सामग्री शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि इसके बाद 5,945 टन आपात राहत सामग्री भेजे गई, जिसमें 27 तरह की जीवन रक्षक दवाएं, दो प्रकार की सुरक्षा सामग्री और तीन तरह के गंभीर स्वास्थ्य सेवा उपकरण शामिल हैं । इनका मूल्य करीब दो करोड़ रुपये हैं।
National News : कृषि उड़ान योजना से 21 और हवाई अड्डों को जोड़ेगी सरकार : सिंधिया
10 फरवरी को सीरिया और तुर्किये के लिये बड़ी मात्रा में राहत समग्री भेजी गई। इसमें सीरिया के लिये 72 गंभीर स्वास्थ्य संबंधी दवाएं एवं 7.3 टन सुरक्षा सामग्री शामिल है, जिसका मूल्य 1.4 करोड़ रुपये है। वहीं तुर्किये के लिये 14 तरह के चिकित्सा एवं गंभीर स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों सहित राहत सामग्री भेजी गई, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।