Site icon चेतना मंच

आज से बदल गया यूपी में Night Curfew का समय, जानिए अब कब-तक बाहर रह सकते हैं आप?

UP-Night-Curfew-time-has-changed-from-today

UP-Night-Curfew-time-has-changed-from-today

UP Night Curfew: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी देखने के मद्देनज़र आज (13 फरवरी 2022) से रात के दौरान कर्फ्यू (Night Curfew) का वक्त बदल दिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार के नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब कर्फ़्यू (Curfew) का वक्त रात 11 बजे से किया गया है।  जबकि इससे पहले कोरोना (Corona) की वजह से रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू (UP Night Curfew) लागू था, अब इस समय अवधी में बदलाव किया गया है।

आपको बता दू, कोरोना संक्रमितों के घटते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों को 100% क्षमता के साथ खोलने के भी आदेश दिए हैं।

सरकारी काम में आम जनता को जो बाधाएं आ रही थीं, अब वह कुछ हद तक कम हो जाएंगी क्योंकि सरकारी कर्माचारी दफ्तरों में वापस आ रहे हैं।

>> जरूर पढ़े:-  Liquor Sale: दिल्ली में शराब पर मिल रही भारी छूट, दुकानों के बाहर दिखीं लंबी कतारें

यूपी में कोरोना स्थिति (UP Night Curfew & UP Corona live update)

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,776 नए कोरोना (Corona) के मामले सामने आए जबकि 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसी दौरान कल 3,101 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।

अब उत्तर प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 20,18,074 से अधिक हो गई है। जबकि अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 23,391 कोरोना संक्रमितों की मौत पूरे कोविड काल (Covid-19 Period) के दौरान हुई है।

>> जरूर पढ़े:- “कोरोना का संकट टला नहीं है, COVID-19 के कई नए वेरिएंट आ सकते है” -WHO

सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल (UP Schools Reopen)

इसी के साथ उत्तर प्रदेश के बच्चों का स्कूल खुलने का इंतजार भी खत्म हो गया है। अबसे नर्सरी से लेकर 8 वी कक्षा तक के स्कूल भी 14 फरवरी 2022 से खोल दिए गए हैं।

इससे पहले हफ्ते में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल और सभी कॉलेज में भी क्लासेस (Offline Classes) शुरू कर दी गई थीं।

इसी के साथ ऑनलाइन क्लास (Online Classes) का सिस्टम अब खत्म किया जा रहा है। बच्चे अब अपने दोस्तों के साथ पढाई के साथ हंस खेल सकते हैं।

लेकिन, कोरोना को लेकर अभी भी स्कूल प्रशासन (School Administration) को पूरी सतर्कता बरतनी होगी और कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का सख्ती से पालन करना और कराना होगा।

>> जरूर पढ़े:-  उत्तर प्रदेश के नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाए 14 फरवरी से फिर से खुलेंगे

Exit mobile version