Friday, 19 April 2024

Wisdom Tooth Pain : अकल दाढ़ के दर्द दूर करने के घरेलू उपाय

  Wisdom Tooth Pain : विजडम टूथ (Wisdom Tooth ) या अकल दाढ़ मुंह के ठीक पीछे के हिस्से में…

Wisdom Tooth Pain : अकल दाढ़ के दर्द दूर करने के घरेलू उपाय

 

Wisdom Tooth Pain : विजडम टूथ (Wisdom Tooth ) या अकल दाढ़ मुंह के ठीक पीछे के हिस्से में मोलर का तीसरा सेट होता है।इस दाढ़ का निकलना वास्तव मे बहुत दर्द भरा होता है ।अकल दाढ़ निकलने पर किसी को हल्का दर्द होता है, तो किसी को तेज। इसकी वजह से मुंह की सूजन के साथ कई अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं।अधिकतर लोगों के चार अक्ल दाढ़ होती है ।इस दाढ़ के निकलने की उम्र लगभग 18 से 25 साल के बीच होती है ।कई बार ये बहुत लेट निकलती है 25 साल के बाद।ये सबसे मजबूत दांत होता  है और ये सबसे आखिरी मे निकलते है ।इसे निकलने मे काफी परेशानी सामना करना पड़ता है ।जब ये निकलता है तो मसूड़े मे सूजन,दांतों मे असहनीय दर्द और बैचैनी सी महसूस होती है ।कभी-कभी अकल दाढ़ टेढ़े-मेढ़े तरीके से निकलने लगती हैं, जिससे मसूड़े प्रभावित होते हैं और इस कारण दर्द होता है।

Wisdom Tooth Pain:

 

अकल दाढ़ का दर्द आमतौर पर अपने आप ही ठीक होता है।लेकिन इसमे कुछ घरेलू नुस्खे अधिक कारगर हैं। आइए जानते हैं विजडम टूथ या अकल दाढ़ को ठीक करने के घरेलू उपाय।

नमक पानी का कुल्ला:
नमक पानी का कुल्ला करने से आराम मिलता है ।नमक मुहँ मे पनप रहे बैक्टीरिया को मारता है और साथ-साथ सूजन भी कम करता है ।इससे मसूड़े स्वस्थ्य रहते है ।गर्म पानी से सिकाई होती है और दर्द मे आराम मिलता है ।एक कप गर्म पानी मे थोड़ा सा नमक डाल ले फिर उसे मुंह मे कुछ सेकंड के लियें चारो तरफ घुमायें ।पानी को बाहर थूक दें ।इस क्रिया को 2 से 3बार दोहराएँ  ।

लौंग का तेल:

लौंग का तेल बैक्टीरिया से लड़ने मे मददगार साबित होता है ।इसमे एनाल्जेसिक गुण पाये जाते हैं जो दांत के दर्द मे राहत पहुचाता है ।ये दर्द वाली जगह को सुन्न कर देता है ।लौंग के तेल में एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो बैक्टीरिया को दूर कर सकते हैं और सूजन को कम कर सकते हैं। इसके लिये आप लौंग के तेल को रुई की सहयता से दर्द वाली जगह पर लगा ले ।इससे आपको दर्द मे राहत मिलेगी।आप 2 से 3 लौंग को पानी मे उबाल ले फिर उनको मसूड़ों पर रगड़ ले इससे आपको अकल दाढ़ दर्द मे आराम मिलेगा।

टी ट्री ऑयल :

टी ट्री ऑयल मे एंटीबैकटिरियाल प्रॉपर्टी होती है ।इसकी कुछ ड्रॉप नारियल तेल मे मिलाकर मसूड़ों पर मसाज करने से बैक्टीरिया नष्ट हो जाते है और दर्द मे आराम मिलता है ।इसको  पानी मे मिलकर कुल्ला कर सकते है ।इससे अकल दाढ़ के दर्द मे आराम मिलता है ।

ऑयल पुलिंग

ऑयल पुलिंग से आप अपने मसूड़ों के दर्द को कम कर सकतें है ।इसके लियें आपको एक चम्मच  नारियल तेल को लेकर अपने मुहं मे चारो तरफ कुछ सेकंड तक घुमाना है फिर इसे बाहर निकाल देना है ।नारियल तेल मे एंटी-इंफ्लेमेटरी के साथ एनाल्जेसिक गुण होते है ।जो अकल दाढ़ की सूजन मे काफी हद तक आराम देता है ।

हींग:

हींग का उपयोग सिर्फ मसलों मे ही नहीं बल्कि घरेलू उपायों मे भी किया जाता है ।इसमें मौजूद एनाल्जेसिक गुण और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण अकल दाढ़ के दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।इसके लियें एक चम्मच मौसमी के रस मे एक चुटकी हींग मिला ले फिर इसे रुई मे भिगो कर दर्द वाली जगह पर दबा कर रख ले।कुछ देर बाद हटा कर गुन गुने पानी से कुल्ला कर ले।

अगर इसके बाद भी इनके उपयोग से आपको आराम नहीं मिलता रहा है, तो अकल दाढ़ दर्द ((Wisdom Tooth Pain) ) का इलाज करने के लिए डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

Related Post