कोहली का उड़ाया मज़ाक: इंग्लिश बार्मी आर्मी ने, मिला भारत से करारा जवाब

Picsart 22 07 07 15 44 59 680
कोहली का उड़ाया मज़ाक
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 OCT 2023 11:57 PM
bookmark
कोहली का उड़ाया मज़ाक: विश्व कप 2023 में आज भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त देते हुए 100 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के बाद भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जीत पक्की कर ली। इस मैच में भारतीय पारी के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए। इस पर इंग्लैंड की सपोर्टर बार्मी आर्मी ने कोहली का खूब मज़ाक उड़ाया। लेकिन उन्हें ये मज़ाक बहुत भारी पड़ गया। क्योंकि भारतीय टीम को सपोर्ट करने वाली द भारत आर्मी ने इंग्लिश आर्मी को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया।

कोहली का उड़ाया मज़ाक: क्या है ये पूरा मामला?

[caption id="attachment_122519" align="aligncenter" width="300"]कोहली का उड़ाया मज़ाक कोहली का उड़ाया मज़ाक[/caption] दरअसल इस मैच में भारतीय फैंस कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वो गेंदबाजों के लिए सहायक पिच पर खाता भी नहीं खोल सके और शून्य के स्कोर पर ही डेविड विली का शिकार हो गए। घमंड में चूर रहने वाली इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने इस मौके का फायदा उठाया और कोहली का डक के रूप में फोटो लगाकर ट्वीट किया। जो बाद में उन्हें भारी पड़ गया।

केशव महाराज की प्रेम-कहानी है फिल्मी, यूपी से इस क्रिकेटर का गहरा नाता

कोहली का उड़ाया मज़ाक: द भारत आर्मी ने की बार्मी आर्मी की बोलती बंद

[caption id="attachment_122521" align="aligncenter" width="300"]कोहली का उड़ाया मज़ाक कोहली का उड़ाया मज़ाक[/caption]

बड़ी खबर.. उत्तराखंड में पैर पसारेगी अब समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव ने दिया बयान

उस समय इस पर चुप रही भारतीय फैंस की द भारत आर्मी ने अवसर मिलते ही उनके इस मज़ाक का करारा जवाब दिया। इस मैच में न सिर्फ इंग्लैंड इस मैच को बुरी तरह से हारा, बल्कि उनके स्टार बल्लेबाज जो रूट  शून्य पर पहली ही गेंद पर बुमराह द्वारा आउट हो गए। उनके गोल्डन डक पर आउट होने के बाद, फिर एक और दिग्गज बेन स्टोक्स भी जीरो पर आउट हो गए। भारत आर्मी ने डक के उसी फोटो को रूट और स्टोक्स के फोटो लगाकर बार्मी आर्मी को टैग करते हुए ट्वीट किया।

World Cup 2023: नीदरलैंड ने जीता मुकाबला, बांग्लादेश को 87 रन से दी शिकस्त

[caption id="attachment_122520" align="aligncenter" width="300"]कोहली का उड़ाया मज़ाक कोहली का उड़ाया मज़ाक[/caption]

ऐसा रहा भारत-इंग्लैंड मैच का हाल

[caption id="attachment_122523" align="aligncenter" width="300"]कोहली का उड़ाया मज़ाक कोहली का उड़ाया मज़ाक[/caption] इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए कहा। गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने विकेट पर टिक कर अच्छी बल्लेबाजी की। भारत ने निर्धारित ओवरों में 229 रन का स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड को 230 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।

कोहली का उड़ाया मज़ाक

230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को शुरुआत से ही झटके लगने शुरू हो गए। जसप्रीत बुमराह ने लगातार 2 गेंदों पर 2 झटके दिए। उन्होंने कुल 3 विकेट लिए फिर मोहम्म्द शमी ने भी लगातार 2 गेंदो पर विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। शमी ने कुल 4 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं कुलदीप ने भी 2 विकेट और जडेजा ने 1 विकेट लेते हुए रही सही कसर पूरी की। इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया।

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: रोमांचक मुक़ाबले को ऑस्ट्रेलिया ने जीता

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

भारत-इंग्लैंड मैच को भारत ने आसानी से जीता, रोहित ने खेली शानदार पारी

WhatsApp Image 2023 10 29 at 20.59.31
भारत-इंग्लैंड मैच
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 OCT 2023 09:21 PM
bookmark
भारत-इंग्लैंड मैच: विश्व कप 2023 का 29वां आज भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेला गया। ये मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों 9 विकेट पर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से बतौर कप्तान अपना 100वां मैच खेल रहे रोहित शर्मा, केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। जवाब में इंग्लैंड की टीम को शुरुआत से ही झटके लगने शुरू हो गए और अंत तक ये सिलसिला नहीं रुका। इस कारण ये मैच भी इंग्लैंड 100 रन से हार गया। ये उसकी इस विश्व कप में 5वीं हार है।

World Cup 2023: नीदरलैंड ने जीता मुकाबला, बांग्लादेश को 87 रन से दी शिकस्त

भारतीय बल्लेबाजों ने किया संघर्ष, भारत-इंग्लैंड मैच

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए कहा। गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को पिच पर जमने का मौका नहीं दिया। इसका परिणाम ये हुआ कि सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ही विकेट पर टिक सके। बाकी बल्लेबाज इकाना की इस पिच पर जूझते नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, जबकि सूर्या ने 49 रनों का और राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से विली ने 3 विकेट ली। जबकि वोक्स और अदिल रशीद को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट मार्क वुड की झोली में गिरा। भारत ने निर्धारित ओवरों में 229 रन का स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्य दिया।

केशव महाराज की प्रेम-कहानी है फिल्मी, यूपी से इस क्रिकेटर का गहरा नाता

भारत-इंग्लैंड मैच: इंग्लैंड को लगे शुरुआत से ही झटके

230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को शुरुआती झटके लगे। पहले जसप्रीत बुमराह ने लगातार 2 गेंदों पर 2 झटके दिए। बुमराह ने डेविड मलान और अनुभवी जो रूट को आउट किया। इसके बाद पहली बॉलिंग चेंज के तौर पर आए मोहम्म्द शमी ने भी लगातार 2 गेंदो पर बेन स्टॉक्स और फिर दूसरे ओपनर जानी बेरिस्टो को आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी।

बड़ी खबर.. उत्तराखंड में पैर पसारेगी अब समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव ने दिया बयान

रही सही कसर कुलदीप ने जोस बटलर को आउट कर पूरी कर दी। इसके बाद मैच औपचारिकता मात्र ही रह गया। जिसे भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर पूरा कर दिया। इंग्लैंड की पूरी पारी 129 रनों पर ही सिमट गई और 100 रन से मैच गंवा बैठी। मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में भारतीय टीम की अगुवाई की और सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जबकि बुमराह ने 3 और कुलदीप ने 2 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के बाद भारत अंक तालिका में फिर से टॉप पर पहुँच गया है। जबकि इंग्लैंड अंतिम स्थान पर ही रह गया है।

भारत-इंग्लैंड मैच

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: रोमांचक मुक़ाबले को ऑस्ट्रेलिया ने जीता

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका: अपनी आस बनाए रखने के लिए भिड़ेंगी दोनों टीम

Afghanistan World Cup Squad
IND-AFG T20 Series
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 OCT 2023 06:28 PM
bookmark
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका: 13वें विश्व कप के 30वें मैच में 30 अक्टूबर, सोमवार को अफगानिस्तान का मुक़ाबला श्रीलंका से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ये मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा। जो टीम हारेगी, उसके लिए आगे जाने के रास्ते बंद हो जाएंगे।

World Cup 2023: नीदरलैंड ने जीता मुकाबला, बांग्लादेश को 87 रन से दी शिकस्त

ऐसा रहा है दोनों टीमों का विश्व कप में अब तक प्रदर्शन

दोनों टीमों के इस विश्व कप में किए गए प्रदर्शन की बात की जाए, तो दोनों टीमों ने विश्व कप 2023 में 5-5 मैच खेले है। अपने 5 मैचों में से दोनों टीमों ने केवल 2-2 मैच ही जीते हैं और 3-3 मैच हारे हैं। श्रीलंका को सिर्फ नीदरलैंड्स और इंग्लैंड के खिलाफ ही सफलता मिली है। जबकि उसे साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली है। उसका प्रदर्शन इस विश्व कप में अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है।

केशव महाराज की प्रेम-कहानी है फिल्मी, यूपी से इस क्रिकेटर का गहरा नाता

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका

दूसरी ओर अफगानिस्तान की बात करें तो उसको बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उसने सभी को चौकाते हुए डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान को हराया है। उसका प्रदर्शन अपेक्षा से बेहतर रहा है। इस मैच में वो पाकिस्तान के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के बाद बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी।

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका: इन खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें

इस मैच में जिन खिलाड़ियों पर निगाहें रहेंगी, उनमें श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस, पथुम निशंका, सदीरा समरविक्रमा, मधुशंका और पूर्व कप्तान एंजलो मैथ्यूज शामिल हैं। अगर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की बात करें तो इनमें विकेट कीपर बल्लेबाज रहमतुल्ला गुरबाज, इब्रहीम जादरान, स्टार स्पिनर राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी भी शामिल हैं। इसके अलावा मौका मिलने पर नई सनसनी नूर अहमद भी अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं।

बड़ी खबर.. उत्तराखंड में पैर पसारेगी अब समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव ने दिया बयान

दोनों टीमें अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका इस प्रकार हैं –

श्रीलंकाई टीम:

कुसल मेंडिस (कप्तान), एंजलो मैथ्यूज, कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षना, डुनिथ वेललागे, कासुन रजिथा, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने।

अफगानिस्तान की टीम:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: रोमांचक मुक़ाबले को ऑस्ट्रेलिया ने जीता

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।