Monday, 7 October 2024

Train Fare Hike: लंबी दूरी की ट्रेन का किराया बढ़ रहा है, जिससे जनता का बढ़ेगा बोझ

Train Fare Hike: हाल ही में खबर आई है, जिसके चलते आम जानता का आर्थिक बोझा बढ़ने जा रहा है।…

Train Fare Hike: लंबी दूरी की ट्रेन का किराया बढ़ रहा है, जिससे जनता का बढ़ेगा बोझ

Train Fare Hike: हाल ही में खबर आई है, जिसके चलते आम जानता का आर्थिक बोझा बढ़ने जा रहा है। क्योकि,  भारतीय रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों का किराया बढ़ाने (Train Fare Hike) जा रही है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते रेलवे के राजस्व (Railway Revenue) में पहले ही कमी आ चुकी है। यह जानकारी केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से लोकसभा (Lok sabha) को दी गई।

पूरे देश में कोरोना वायरस और ओमाइक्रोन (Omicron) के केसेस बढ़ रहे हैं। जिसके चलते अलग-अलग राज्यों में लोकल ट्रेनें पहले से ही बंद हैं।

कई ट्रेन 50 फीसदी यात्रिओं के साथ चल रही है। साथ ही कई लोगों ने कोरोना -ओमाइक्रोन के बढ़ते संक्रमण के डर से लंबी दूरी की ट्रेन यात्राएं (Long distance train journeys) भी रद्द कर दी हैं।

 

>> यह भी पढ़े:- सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री सिंधुताई सपकाल का निधन कैसे हुआ ?

 

ऐसे में भारतीय रेलवे घाटे (Indian Railways running in loss) में चल रही है। इस वजहसे भारतीय रेलवे, लंबी दूरी की ट्रेन का किराया [Train Fare Hike] बढ़ाने जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, टिकट की कीमत के आधार पर किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये किया जा सकता है। और यात्रियों को यह अतिरिक्त किराया देना होगा।

भविष्य में उन्नत स्टेशनों में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेलवे स्टेशनों के सुधार (Railway station improvements) के लिए टिकट की कीमत पर यह अतिरिक्त पैसा लगाने जा रहा है, जिससे रेलवे की आय (Railway Income) में इजाफा हो सकता है।

हालांकि, कई लोगों को लगता है कि, अगर इस पैसे को बढ़ा दिया गया तो यात्रियों पर दबाव बढ़ जाएगा। तो कई लोग तो यहां तक ​​सोचते हैं कि, अगर इस फैसले को लागू कर दिया गया तो गरिब और माध्यम वर्ग के लोगो पर का आर्थिक बोझ और बढ़ जाएगा।
ऐसा इसलिए है क्योंकि, रेलवे स्टेशनों के आधुनिक सुधार के लिए रेल बजट में पहले ही पैसा आवंटित किया (Already allocated money in rail budget) जा चुका है। लेकिन यह अतिरिक्त पैसा टिकट में क्यों जोड़ा जाएगा।
रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि, अगर किराया बढ़ा कर अतिरिक्त पैसा कमाया जाता है, तो इस राशि से पिछड़े रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा सकता है। इतना ही नहीं, रेलवे के उचित राजस्व से यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान की जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक रेलवे के यात्री विपणन विभाग (Marketing department) के निदेशक बिपुल सिंघल की ओर से सभी जोन के महाप्रबंधकों (General Manager) को पत्र भेजा गया है।
पत्र के अनुसार यात्रियों को अनारक्षित सीटों से वातानुकूलित सीटों (AC seats to unreserved seats) के लिए टिकट की कीमत के साथ 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइंस (Guidelines issued by Railway Board) के मुताबिक क्लास बेस्ड स्टेशनों के अपग्रेडेशन के यात्री टिकटों पर यह अतिरिक्त कीमत रिकवर की जाएगी।
हालांकि, शहर की यात्री ट्रेनें इस किराए में वृद्धि के अधीन नहीं होंगी। हालांकि खबर है कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत भी बढ़ने वाली है। इस नई रेलवे गाइड (Railway Guidelines) में कई सवाल खड़े हुए हैं।

Related Post1